Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

बेलछी उप प्रमुख ने बाढ़ विधानसभा से फूंका बिगूल

बाढ़ : विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे निकट आता जा रहा है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। इसी क्रम में बेलछी उप प्रमुख प्रमोद कुमार यादव उर्फ लालटूस यादव ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खुद चुनाव लड़ने का बिगूल फूंक दिया है।

उप प्रमुख लालटूस यादव ने प्रेस-कांफ्रेंस आयोजित कर बाढ़ विधान सभा से खुद चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुये बताया कि मैं तीन बार पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतने के साथ ही अभी बेलछी प्रखण्ड के उप प्रमुख भी हूँ और करीब तीस वर्षों से राजनीति में सक्रिय रहने के साथ यहां से निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों को तहे दिल से सभी तरह से मदद किया हूँ,पर यहां से जीत कर जाने के बाद कोई जनप्रतिनिधि आम जनता की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है और हमारे क्षेत्र की जनता ही हम पर विधान सभा चुनाव लड़ने का दबाब बना रही है और हम अपने क्षेत्र की जनता की भावनाओं का कदर करते हुये इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।

उप प्रमुख लालटूस यादव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नाम पर छूटकर लूट-खसोट किया गया,पर उसके रोकथाम एवं उपचार की कोई ठोंस ब्यवस्था अब तक नही किया गया है।उप प्रमुख लालटूस यादव ने कहा कि क्षेत्र के बहुतों लोगों का राशन कार्ड नही बना है और पुराने कार्डधारी पीडीएस दुकानदारों के दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं,इसका कारण है कि बहुतों पुराने कार्डधारियों का मशीन में नाम शो नही करता है और बहुतों का तो नया कार्ड अब तक नही बन पाया है।

वहीं पीडीएस दुकानदारों को सरकार द्वारा निर्धारित कमीशन का भुगतान नही हो पाया है और पीडीएस दुकानदारों को मशीन द्वारा चेक कर राशन वितरण किये जाने के सरकारी आदेश के कारण काफी मशक्कत झेलना पड़ रहा है।उप प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये योजनायें अफसरशाही रबैये के कारण टांय-टांय फिस्स होकर रह जाता है।उन्होनें कहा कि ऐसी कई बुनियादी समस्यायें जिसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है और हम अपने क्षेत्र की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुये इस बार बाढ़ विधान सभा से चुनाव अवश्य लड़ेंगे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट