Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

बस्ती में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने पकड़ नदी में छोड़ा

सारण : सदर प्रखंड के महाराजगंज पंचायत अंतर्गत नदी किनारे अवस्थित गोल्डन गंज पोस्ट ऑफिस इलाके में सोमवार की देर रात एक मगरमच्छ नदी से निकाल बस्ती में घुस गया। बस्ती में मगरमच्छ को देख लोगों में हड़कंप मच गई। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देख शोर मचाने लगे शोर सुन आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। कुछ ग्रामीणों ने सहस कर मगरमच्छ पर किसी तरह क़ाबू पाया और अस्थानीय थाना को इसकी सूचना दी।

शुभा पंचायत अंतर्गत कलपूरा के पूर्व मुखिया, अधिवक्ता धनंजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजेश्वर चौधरी हरि राय, स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के गोपाल जी द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गई और थाना ने डीएफओ को सूचना दी। दिन के करीब 12:00 बजे डीएफओ लक्ष्ंद्र पंडित दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मगरमच्छ को पिकअप में लाद पुन: बंगाली बाबा घाट स्थित गंगा नदी में छोड़ दिया गया।

स्थानीय लोगों बबाघाट में मगरमच्छ को छोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर की है ग्रामीणों का कहना है कि इसे गंडक नदी या चिड़ियाघर में ले जाया जाना चाहिए था। बंगाली बाबा घाट के आसपास काफी घनी बस्ती है गंगा नदी में स्नान के लिए बच्चे तथा नौजवान अक्सर जाया करते है। मगरमच्छ को बबाघाट पर छोड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।

स्थानीय ग्रामीण जजन राय,राशेस्वर सिहं,चिरान्द विकास परिषद के संरक्षक नागा बाबा ने बताया कि जब मगरमच्छ को गंगा में ही छोरना था तो याहां से अलग पटना की ओर ले जाकर छोड़ा जाता तो काफ़ी अच्छा होता।