नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के भानेखाप जंगल में वन विभाग व पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई में अवैध अभ्रक खदान पर आज छापामारी की गयी। इस क्रम में कार्य में लगे तीन कम्प्रेशर मशीन और दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि वन विभाग को भानेखाप में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से अभ्रक का खनन किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में वन अधिकारियों समेत एएसपी अभियान आलोक कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई। छापामारी होते ही वहां कार्यरत मजदूर व अन्य लोग फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मजदूरों के रहने के लिए वहां बनायी गयी झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया।
कुमार आलोक ने बताया कि ईसके पूर्व सपही के शारदा माइंस में अवैध खनन में लगी मशीन समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया था। बावजूद अवैध खनन में लगे धंधेबाज अपनी करनी से बाज नहीं आ रहे हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity