Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट

अश्विनी चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए भिजवाया राहत सामग्री

बक्सर : कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने देश भर में 21 दिनों की लॉक डाउन की घोषणा कर चुकी है। कोरोना को लेकर बिहार में अब नए पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। तथा यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री व बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने अपने लोकसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के बाद की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उनकी ओर से बक्सर के लोगों की सहायता के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को उनके प्रतिनिधि के द्वारा बक्सर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सहायता अभियान के लिए 15000 मास्क व 400 परिवारों के लिए सैनिटाइजर मुहैया कराया ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी अपनी सुरक्षा में इसका उपयोग कर सकें। इसके अलावा चौबे के प्रतिनिधि बक्सर शहर व उसके आसपास के बाजारों में जरूरतमंदों के बीच सहायता पहुंचाने में लगे हैं।

मालूम हो कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के विशेष पहल पर पुणे से विशेष विमान से बिहार के Igims, Pmch और Dmch में 10 हजार कोरोना चेकिंग किट पहुंचाया गया था।