अनियमित बिजली को लेकर फूटा आक्रोश, एसएच जाम

0

नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के नागरिकों का गुस्सा बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर आज फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने एसएच को जाम कर दिया जिससे सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी और रजौली— गया पथ पर आवागमन ठप हो गया।

बताया जाता है कि समूचा नवादा जिला अकाल की चपेट में है। 40 प्रतिशत भूमि में धान का आच्छादन नहीं हो सका है। जो धान रोपा भी गया है, पानी के अभाव में मरने लगा है। डीजल के दाम में लगातार बृद्धि होने से किसानों का हिम्मत जबाब दे रहा है। ऐसे में किसानों को बिजली की सख्त आवश्यकता है और बिजली है कि सिरदला प्रखंड में लगातार आंख—मिचौली कर रही है।

swatva

ऐसे में उपभोक्ताओं का गुस्सा आज फूट पड़ा तथा वे सङक पर उतर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सिरदला में पिछले एक सप्ताह से बिजली गायब है जिससे धान की फसल पर संकट गहराता जा रहा है। थानाध्यक्ष राजकुमार के अनुसार लोगों को समझाने का कार्य किया जा रहा है। सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है। लोग बिजली नहीं तो बिल नहीं की मांग पर अङे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here