नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के मंझगांवा में हुई अगलगी की घटना में दो पशु झुलस गये जबकि घर में रखी संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ है। सूचना अंचल अधिकारी, बीडीओ व थानाध्यक्ष को उपलब्ध करायी गयी है।
बताया जाता है कि अहले सुबह विधवा सुमित्रा देवी के घर से अचानक उठी आग की चिंगारी ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया। पानी के अभाव के बावजूद लोग तेजी से अपने अपने घरों में रखे पानी के बर्तन लेकर दौङ पङे। इस क्रम में कमरे में बंधे दो पशु बुरी तरह से जख्मी हो गए जबकि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
मुखिया ने तत्काल सहायता के रूप में तीन हजार रुपये नकद समेत कुछ आवश्यक कपङे उपलब्ध कराये हैं। इसके साथ ही पीडीएस दुकान से 20-20 किलोग्राम चावल व गेहूं उपलब्ध कराये गये हैं। समाज सेवी अरूण लाल व सुशील कुमार ने पीङिता को अविलंब इंदिरा आवास उपलब्ध कराने की मांग की है। दूसरी ओर रजौली प्रखंड के खुशियाल भीता गांव में भी अग्निकांड की घटना होने की सूचना प्राप्त हुई है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity