छपरा : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सारण में आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज छठे दिन भी जारी रही। इस क्रम में आज छपरा सदर अस्पताल परिसर में हड़ताली कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर आशा संघर्ष समिति संयुक्त मंच की जिला अध्यक्ष रिंकी देवी ने बताया कि अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार किया गया है। सरकार जब तक उनकी मांगें नहीं स्वीकार करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity