छपरा : बिहार प्रदेश आम आदमी पार्टी ने सारण समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर पांचसूत्री मांगें रखी। इसमें बताया गया कि पिछले दिनों तरैया निवासी डॉक्टर अनिल कुशवाहा की हत्या के विरोध में पार्टी ने नगर पालिका चौक पर सड़क जाम किया था। उसी क्रम में वहां धरना पर बैठे जिला अध्यक्ष मुनिजी एवं अन्य दो सहयोगियों को पुलिस द्वारा पीटा गया। इसको लेकर न्याय की मांग करते हुए उन पुलिस पदाधिकारियों के निलंबन तथा अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर एक आक्रोश मार्च निकाला। अपनी मांगों को रखते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य रुप से गोलफिसा निशा, राजबंशी सिंह, धाना देवी, सोनू राज, शमीम अख्तर, रंजीत सिंह, प्रमोद सिंह, डॉक्टर दिनेश कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, राजू वर्मा, विजय कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity