छपरा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन परियोजना कमेटी की छपरा इकाई द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के 16 वें दिन शहर के शिशु पार्क से एक जुलूस निकाला गया जो थाना चौक होते हुए नगर पालिका चौक पर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया। इस अवसर पर 15 सूत्री मांगों को लेकर जिले के सभी प्रखंडों से सेविका सहायिका उपस्थित थी। धरना में बोलते हुए जिला संयोजिका पुष्पा मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादाखिलाफी की है। इसको लेकर आगामी 29 दिसंबर को राज्य के सभी परियोजना कार्यालय के समक्ष मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। इस अवसर पर हेमंती देवी, लक्ष्मीना देवी, निशा सिंह, रेनू सिंह, कविता कुमारी, रानी देवी, पूनम देवी, रजनी श्रीवास्तव, श्वेता कुमारी, कंचन कुमारी, सुमन सिंह, चांदनी सिंह, सीता देवी, भागीरथी देवी, लक्ष्मी कुमारी, गीता देवी, अनिता चौबे, संजू सिंह, मिंता देवी, बिंदु देवी, सविता कुमारी संजू जब भोला प्रसाद सिंह सीएफटीआई सविता सेन सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया तथा अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity