Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

9 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

80 लीटर शराब के साथ दो बाइक व एक कारोबारी गिरफ्तार

  • शौच जाने के बहाने कारोबारी हथकड़ी समेत हुआ फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह 80 लीटर शराब के साथ दो बाइक व एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के करीब 6 से 7 घंटे बाद उत्पाद विभाग के कैंपस से हथकड़ी समेत फरार हो गया।

दूसरे बाइक पर मिले शराब का कारोबारी मौके से हीं पुलिस गिरफ्त में आने से पहले हीं फरार होने में कामयाब रहा था। उत्पाद निरीक्षक रामप्रिती कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिनों की भांति अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने को ले जांच चौकी पर झारखंड की ओर से आने वाली यात्री वाहनो के साथ अन्य छोटे बड़े वाहनों की जांच की जा रही थी।इस बीच गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फुलवरिया जलाशय से महादेव मोड़ के रास्ते शराब की खेप जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के चौथा गांव की ओर जांच करने पहुंचे।जहां दूर से दो बाइकों पर शराब भरे बोरे लोड कर सवार आता दिखाई दिया।जिसे रूकने का इशारा किया तो एक बाइक सवार महुआ शराब भरे बोरे समेत बाइक को जमीन पर गिराकर भागने में सफल रहा। लेकिन दूसरे बाइक सवार को शराब के साथ पकड़ लिया गया।दोनों बाइकों पर चार बोरे में रहे महुआ शराब तथा एक बाइक कि डिक्की में भरा शराब बरामद किया गया।
बाइकों में नंबर प्लेट पर नंबर गलत अंकित किया हुआ है। जिससे प्रथम दृष्टया बाइक चोरी की प्रतित हो रही है।एक होंडा कंपनी की साइन बाइक है तथा दूसरा होंडा कंपनी की हीं बाइक है। दोनों बाइकों पर नंबर गलत तरीके से अंकित किया गया है।

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराब की मात्रा लगभग 70 से 80 लीटर होगी। शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी सिरदला थाना क्षेत्र के बसेड़िया गांव निवासी सीता राम प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार उर्फ कारू था जो शौच जाने के बहाने होमगार्ड को धक्का देकर भाग निकला है। उसकी तालाश की जा रही है।
उन्होंने बताया जब्त बाइक के इंजन व चेचिस नंबर को डीटीओ ऑफिस में देकर जांच-पड़ताल कराया जायेगा। जिससे यह पता चलेगा कि वाहन स्वामी कौन है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद निरीक्षक कैंपस में दोपहर बाद खाना खा रहे थे।तथा उत्पाद विभाग के द्वारा बटी ड्यूटी के कारण दूसरी टीम एएसआई अजय पासवान के नेतृत्व में जांच चौकी पर वाहनों की जांच कर रही थी।लेकिन कुछ उत्पाद विभाग के आरक्षी जवान व होमगार्ड बैरक में हीं थे।इसी दौरान शराब कारोबारी शौच जाने के लिए रिक्वेस्ट किया।जिसपर उत्पाद निरीक्षक ने बैरक के दरबाजे पर तैनात होमगार्ड को शौचालय ले जाने के लिए कहा। होमगार्ड जवान कारोबारी को शौचालय ले जाने लिये तैयारी कर हीं रहे थे कि इसी बीच वह चलकर बैरक के गेट तक आ पहूंचा।इससे पहले कि होमगार्ड उसे पकड़ कर शौचालय ले जा पाता। कारोबारी उसको धक्का देकर हथकड़ी समेत भागता हुआ सड़क पर पहले से तैनात अज्ञात बाइक सवार के साथ फरार हो गया।

उत्पाद पुलिस की मानें तो बाइक सवार पहले से हीं स्टार्ट कर रखा था।जिसपर बैठकर कारोबारी हथकड़ी समेत फरार हो गया।उत्पाद निरीक्षक ने इस बारे में पूछने पर कहा कि बात सत्य है कारोबारी शौच जाने के बहाने भागने में सफल रहा है। उसके उपर पुलिस केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही विभाग के द्वारा भी शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है।

सोचने वाली बात यह है कि कारोबारी जब शराब समेत उत्पाद पुलिस कि हिरासत में था तो उससे मोबाइल क्यों नहीं लिया गया।अगर उत्पाद पुलिस उससे मोबाइल फोन ले लेती तो वह अपने सहयोगी के साथ फरार होने का प्लान नहीं बना पाता और वह अब तक उत्पाद पुलिस के हिरासत में रहता।आखिर कारोबारी से उत्पाद पुलिस ने मोबाइल फोन क्यों नहीं लिया, यह सोचनिय विषय है।

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि सबसे पहले तो शराब कारोबारी की पहचान हम लोगों के पास है।जिससे उसके उपर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जायेगी।

विभाग उसपर शराब तस्करी का केश दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि यह विभाग जांच-पड़ताल करेगी कि किसके लापरवाही से कारोबारी भागा है।लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ विभाग को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी। शराब कारोबारी को पकड़ने वाली टीम में राजीव कुमार, संतोष कुमार शामिल थे।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम बाजार चौक के पास चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है । इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर शाम भीङ भाङ वाले स्थान बाजार चौक के पास मास्क की जांच की जा रही थी। इस क्रम में मोटरसाइकिल सवार युवक को रूकने का इशारा किया लेकिन वह तेज गती से वाहन चलाकर भागने लगा । साथ रहे जवानों व वाहन चालक ने पीछा कर पुल के पास पकङ लिया ।

वाहन की कागजात मांगे जाने पर वह आनाकानी करना आरंभ कर दिया । मोटरसाइकिल नम्बर जे एच 12 ए 4564 को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड राज्य गांवां थाना क्षेत्र के पतरौल गांव के बिन्देश्वरी राजवंशी के पुत्र उमेश राम के रूप में की गयी है जो अपनी वहन रजौली थाना क्षेत्र के जोव गांव में रहता है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में झारखंड राज्य के कोडरमा जिला परिवहन पदाधिकारी को भेज जानकारी मांगी गयी है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

लापता सांसद का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम

नवादा : जिला के लापता सांसद चंदन सिंह का पता बताने वाले को इनाम घोषित किया गया है। रजौली अनुमंडल मुख्यालय के रजौली इंटर विद्यालय के गेट पर नवादा सांसद चंदन सिंह का एक पोस्टर चिपकाया हुआ है। जिसमें लिखा गया है कि आवश्यक सूचना लापता लापता लापता।

नवादा के सांसद विगत कई साल से लापता है।रजौली की सभी जनता उन्हें बेसब्री से ढूंढ रही है। जिन भाई बहनों या शुभचिंतकों को कहीं दिखाई पड़े या मिले तो कृपया कर रजौली के सभी जनता को सूचित करने का कष्ट करेंगे।सूचना देने वाले को पांच हजार एक सौ रुपया देकर सम्मान के साथ पुरस्कृत किया जाएगा किया जाएगा। इस प्रकार बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व इस प्रकार के लगाये गये पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है।

शोरूम में गोलीबारी व लूपपाट के तीन आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजगीर बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज स्थित मिचार्यगंज रानी होंडा शोरूम में गोलीबारी,तोड़फोड व लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने बुधवार को अहले सुबह नालंदा जिले के राजगीर स्थित डायमंड इन होटल में किया।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसआई रामकृपाल यादव,श्याम कुमार पांडेय,एएसआई विश्वनाथ यादव,पुलिस बल के साथ राजगीर पुलिस के सहयोग से घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया गुप्त सूचना मिली कि मंगलवार की शाम में नारदीगंज स्थित रानी होण्डा शोरूम में गोलीबारी,तोड़फोड व लूटपाट करने वाले आरोपी राजगीर स्थित डायमंड इन होटल में ठहरा हुआ है। सूचना के आधार पर टीम गठित कर होटल में छापेमारी किया गया। छापेमारी में हंडिया निवासी विजय सिंह का पुत्र रौशन कुमार फाजिलपुर निवासी उपेन्द्र सिंह का पुत्र गोलू कुमार व शादीकपुर निवासी दयानंद सिंह का पुत्र विवेक कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम में रंगदारी नहीं देने पर रानी होण्डा शोरूम में तोड़फोड,गोलीबारी व लूटपाट की घटना को अंजाम गिरफ्तार बदमाशों समेत अन्य ने किया था,साथ ही साथ शोरूम की मालकिन गुडिया देवी गोली चलने से जख्मी हो गयी थी,जिसका उपचार पावापुरी मेडिकल विम्समें चल रहा है।

थानाध्यक्ष नेबताया कि आरोपित के विरूद्ध कांड संख्या 204/2020 दर्ज किया गया है।गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा जायेगा। साथ ही साथ इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी किया जा रहा है।

विद्युत स्पर्शाघात से बृद्ध की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी । मृतक उसी गांव के स्व0 सरयु प्रसाद का 61 वर्षीय पुत्र विद्याभूषण प्रसाद बताया गया है।

मृतक के स्वजनों ने बताया विद्याभूषण प्रसाद अपने खेत में धान की फसल में खाद डालने के लिए गये थे,उस रास्ते में ग्रामीण रामजी प्रसाद ने अपनी बोरिंग पर ले जाने के लिए नंगे तार को बांस का खम्भा के सहारे ले गये है,जो काफी नीचे है। उसी तार के सम्पर्क में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

खबर मिलते ही आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया,जहां कार्यरत चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही स्वजनों व शुभचितंको में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा है। मामले को लेकर मृतक के पुत्र मनीष कुमार नेअपने पिता की मौत पर टाउन थाना नवादा में पुलिस के समक्ष फर्द वयान दर्ज कराया है जिसमें परमा निवासी रामजी प्रसाद को आरोपित किया है। कहा गया कि उन्होंने अपने बोरिंग पर बांसके सहारे नंगा तार ले गये है,जो काफी नीचे है। मेरे पिताजी धान के खेत में खाद छींटने के लिये गये थे,उसी तार के सम्पर्क में आने से मौत हुई । इसके पूर्व भी गांव के तीन लोग इस तार के सम्पर्क में आ गये थे,लेकिन संयोगबश हादसा होते होते बचा था,कई दफा तार बदलने की गुहार भी लगाया,लेकिन उन्होंने तार को नहीं बदला,जिससे यह हादसा हुआ है।

जाली हस्ताक्षर कर वार्ड सचिव पर लगाया राशि निकालने का आरोप

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के हंडिया पंचायत की वार्ड संख्या 2 में वार्ड सदस्य की अनुपस्थिति में वार्ड सचिव के द्वारा राशि निकासी करने का मामला सामने आया है।

गबन मामले की जांच करने नवादा पहुंची सीबीआइ की टीम

इस संबंध में वार्ड सदस्य रूवी देवी ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वार्ड सदस्य की शिकायत है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत इस वार्ड में नाली सोलिग, नाली गली के लिए राशि उपलब्ध कराया गया था। जिसमें इस योजना के लिए 13 लाख 67 हजार रुपये की निकासी हो चुका है। निकासी गई राशि में मेरे द्वारा मात्र 3 लाख 25 हजार रुपये की निकासी की गई है। इसके अलावा बाकी राशि 10 लाख 42 हजार रुपये मेरे गैरहाजिरी में अवैध तरीके से निकासी किया गया है। कहा गया वार्ड सचिव कुमार अभिषेक और उनका सहयोगी पड़रिया निवासी मिथिलेश कुमार ने मेरा जाली हस्ताक्षर बनाकर राशि निकासी किया है।

उन्होंने मामले की सही तरीके से जांच कराने की मांग की है,ताकि अवैध तरीके निकासी की गई राशि की सत्यता का पता चल सके। इस संबंध में वार्ड सचिव कुमार अभिषेक ने आरोप को निराधार बताया है।

रंगदारी नहीं देने पर शो रूम में किया तोड़ फोड़

  • 1.50 लाख की लूट, गोलीबारी में संचालक की पत्नी जख़्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजगीर बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज स्थित मिर्चायगंज में रानी होंडा शो रूम में अपराधियों ने डेढ लाख रूपए लूट लिए । अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में संचालक की पत्नी जख्मी हो गयी। जख्मी को ईलाज के लिये विम्स भेजा गया है । जख्मी को पैर में गोली लगी है ।

घटना मंगलवार की शाम 5 बजे की है। शस्त्रों से लैस कई बदमाशों ने शो रूम में प्रवेश किया और शो रूम के शीशे,लैपटॉप को क्षतिग्रस्त कर दिया ।साथ ही साथ काउंटर से 150000 लाख नगद भी उठा ले गये।

शो रूम के मालिक अजय कुमार ने बताया कि 6 सितंबर रविवार को हंडिया निवासी रौशन कुमार उर्फ चाभो,वीगन कुमार,फजिलपुर निवासी गोलू कुमार,सादिक पुर निवासी विवेक कुमार उर्फ छोटू व विकास कुमार सभी शो रूम में आए और शराब पीने के लिए रुपए की मांग करने लगे । रुपया नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए शो रूम को बन्द करने का धमकी दिया।जिसका लिखित शिकायत थाने में किया जा चुका है।

थाना में एफआईआर दर्ज होते ही उक्त लोगों ने मंगलवार की शाम शो रूम में पहुंच कर तोड़ फोड़ किया, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ,साथ ही काउंटर में रखा 150000 रुपए भी लेकर भाग गया।इस दौरान हंडिया निवासी रौशन कुमार अपने हाथ में रखे पिस्टल से सात राउंड फायर किया जिससे उनकी पत्नी जख्मी हो गयी । सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई और मामले की तहकीकात में लग गयी। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि शो रूम के मालिक ने रंगदारी मांगने की शिकायत किया था,उनके द्वारा रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की छानबीन कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

पथ दुर्घटना में तीन जख्मी

नवादा : हिसुआ -गया राजमार्ग 82 पर धर्मपुर गाॅव के समीप मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति जख्मी हो गये । जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थानिय लोगों ने कराया । प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सघन चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया , जिसमें एक की हालत चिन्ता जनक है ।जानकारी केअनुसार सीतामढी थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी वरूण कुमार अपने ममेरे भाई ह्रदय यादव के साथ मोटर साईकिल से हिसुआ जा रहा था । धर्मपुर गाॅव के समीप एन एच 82 पर खड़ा राजगीर निवासी वेद राजबंशी को सीधे ट्क्कर मार दिया । टक्कर लगने से तीनों बुरी तरह जख्मी हो गया ।

वेद राजबंशी धर्मपुर अपने रिश्तेदार के यहाॅ आया था । गर्मी से राहत के लिए वह सड़क किनारे चहल कदमी कर रहा था । वेद राजबंशी की हालत चिन्ता जनक बतायी जा रही है । घटना की सूचना मिलने पर हिसुआ पुलिस अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली ।

चुनाव को ले पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण

नवादा : समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में मंगलवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों को चुनावी कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी विमल कुमार सिंह व मास्टर ट्रेनरों ने पुलिस पदाधिकारियों को वीवीपैट एवं एमथ्री ईवीएम की विशेष जानकारी दी।

उन्हें बताया गया कि वीवी पैट और ईवीएम का क्या कार्य होता है और मशीन को किस तरह हैंडल किया जाता है। पुलिस अफसरों को जागरूक करने के उद्देश्य से पूरी जानकारी मुहैया कराई गई। साथ ही कहा गया कि वैश्विक महामारी काल में चुनाव संपन्न होना है। ऐसे में हर जरुरी एहतियात का पालन करना है।

बूथों पर ध्यान रखना है कि ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो। वोटर शारीरिक दूरी का पालन करें। मतदान के दौरान हर हालत में मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना है। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आमजनों को भी जागरूक करना है। इस अवसर पर एएसपी अभियान कुमार आलोक, वरीय उप समाहर्ता अमु आमला समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

पांच वर्षों में आधी आबादी के बढ़े 13 हजार वोट

  • 2015 की तुलना में 2020 में वोटरों की संख्या में 1.33 लाख वृद्धि

नवादा : जिले में मतदाता सूची में अर्हता प्राप्त लोगों का नाम जोड़ने को लेकर लगातार कवायद की जा रही है। खासकर युवा व महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने पर फोकस किया जा रहा है।

वर्ष 2015 की तुलना में 2020 में 1 लाख 33 हजार 783 नए वोटरों के नाम जोड़े गए हैं। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।

वर्ष 2015 में जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की कुल संख्या 15 लाख 76 हजार 917 थी। जबकि वर्ष 2020 में वोटरों की संख्या 17 लाख 1 हजार 700 तक पहुंच गई है। अभी भी वंचित वोटरों के नाम जोड़ने को लेकर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में 8 लाख 87 हजार 737 पुरुष मतदाता हिस्सा लेंगे। वहीं 8 लाख 82 हजार 881 महिला वोटर मतदान में शामिल होंगी।

पूछताछ को लगाया गया काउंटर

समाहरणालय में निर्वाचन कार्यालय के समीप पूछताछ काउंटर लगाया गया है। जहां लोगों को निर्वाचन से संबंधित जानकारियां मुहैया कराई जा रही है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धिकरण, वोटर आइडी कार्ड, बीएलओ आदि के संबंध में लोगों को अवगत कराया जा रहा है। जिससे आमजनों को काफी सहुलियत हो रही है। काउंटर बैठे कर्मियों ने बताया कि लोगों को हर प्रकार की जानकारी दी जा रही है। ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो।

विधानसभा – 2015 में वोटरों की संख्या – 2020 में वोटरों की संख्या

  • रजौली – 302570 – 327612
  • हिसुआ – 341851 – 370820
  • नवादा – 320012 – 340586
  • गोविदपुर – 289206 – 315736
  • वारिसलीगंज – 323278 – 347010
  • कुल – 1576917

संक्रमण से सुरक्षा के नियमों का करें पालन

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। चुनाव के लिए कोविड-19 के संदर्भ में त्रिस्तरीय प्लान की विस्तृत रूप रेखा, जो कि निर्वाचन के संचालन के क्रम में बनाये गए सभी कोषांगों के लिए मानक तय है। तय मानक के अनुरूप सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी कोविड-19 नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि नोडल पदाधिकारी कोविड-19 का अनुश्रवण करेंगे तथा कोई विशेष परिस्थिति के परिलक्षित होने पर सिविल सर्जन को तुरंत अवगत कराएंगे। परिवहन विभाग को कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष रूप से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।