9 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

गर्भनिरोधकों की अब केवल फ्री सप्लाई ही की जाएगी

सारण : कोरोना संक्रमण काल में सरकार द्वारा जहाँ इसकी रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीँ अन्य जरुरी स्वास्थ्य सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है। इस दिशा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने परिवार नियोजन सुविधाओं में भी एक नया बदलाव किया है। वर्ष 2011 में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर गर्भनिरोधक साधनों की होम डिलीवरी करने के मकसद से वर्ष में ‘होम डिलीवरी ऑफ़ कंट्रासेपटिव’(एचडीसी) योजना की शुरुआत की गयी थी, जो अभी भी चलायी जा रही है। अब केंद्र सरकार ने इस योजना में बदलाव किया है। इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के जॉइंट कमिश्नर डॉ. सुमिता घोष ने राज्य को पत्र लिखकर एचडीसी योजना में किये गए संसोधन के विषय में जानकारी दी है।

गर्भनिरोधकों की हो रही थी दो तरीके से सप्लाई :

पत्र में बताया गया है कि योग्य दम्तियों के लिए उनके घर पर ही गर्भनिरोधक साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के मकसद से वर्ष 2011 में ‘होम डिलीवरी ऑफ़ कंट्रासेपटिव’(एचडीसी) योजना की शुरुआत की गयी थी। जिसमें आशा घर-घर जाकर योग्य दम्पतियों को गर्भनिरोधक देती थी। अभी भी यह योजना देश में लागू है जिसमें गर्भनिरोधकों की सप्लाई दो तरीके से की जा रही थी। पहले तरीके में घर-घर जाकर गर्भनिरोधकोण की सप्लाई आशा द्वारा की जा रही थी जिसे ‘एचडीसी’ सप्लाई नाम दिया गया है. इसके लिए लाभार्थी को एचडीसी पैकेट पर अंकित मूल्य के हिसाब से भुगतान करना पड़ता था। वहीँ फ्री सप्लाई कंपोनेट के तहत गर्भनिरोधक साधनों की सप्लाई स्वास्थ्य उपकेंद्रों सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जा रही थी।

swatva

योजना के तहत अब होगी सिंगल पैकेजिंग :

पत्र में जानकारी दी गयी है कि एचडीसी योजना के तहत एचडीसी सप्लाई एवं फ्री सप्लाई के दो विभिन्न पैकेजिंग भी की जा रही थी ताकि एचडीसी एवं फ्री सप्लाई में अंतर किया जा सके। लेकिन योजना की समीक्षा में यह पाया गया कि दो विभिन्न पैकेजिंग के कारण इसकी सप्लाई की ट्रैकिंग में भी समस्या देखी गयी। कभी-कभी एचडीसी सप्लाई पैक्स नहीं रहने की दशा में आशाओं को फ्री सप्लाई पैक्स ही दी जाती थी। जिससे रिपोर्टिंग में दिक्कत होती थी एवं इसकी सप्लाई करने पर आशा लाभर्थियों से कोई चार्ज भी नहीं कर पाती थी। इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है कि गर्भनिरोधकों की अब केवल फ्री सप्लाई ही की जाएगी। एचडीसी सप्लाई ,जिसमें लाभार्थी को उनके घर जाकर आशा द्वारा गर्भनिरोधक दी जाती थी, उसकी जगह केवल फ्री सप्लाई की सिंगल पैकेजिंग की जाएगी।

बचे हुए एचडीसी सप्लाई की खपत करें सुनिश्चित :

पत्र के माध्यम से बताया गया फ्री सप्लाई पैकेजिंग में कंडोम, ओरल कॉण्ट्रासेपटिव पिल्स एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटिव पिल्स शामिल होंगे. साथ अब ड्यूल पैकेजिंग की तहत सिंगल पैकेजिंग ही की जाएगी। इसके लिए सभी राज्यों को इस संशोधित योजना को कार्यान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं एवं पूर्व में बचे हुए एचडीसी सप्लाई की भी खपत करने की सलाह दी गयी है।

अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस की गश्त टीम की गाड़ी पलटी, कई घायल

सारण : गुप्त सूचना पर पारधियों का पीछा करने निकली पुलिस की गश्ती वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए सभी घायल पुलिस कर्मी को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से निकाला गया।

बताया जाता है कि मशरक पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी गुप्त सूचना के अलोक में पुलिस अपराधियों की धार पकड़ के लिए गश्त पर निकली पर अपराधियों को इसकी भनक मिलते ही वह मुख्य सड़क से उतरकर ग्रामीण सड़कों में भागने लगे। उनका पीछा कर रही पुलिस की गश्ती बल की गाड़ी अनियंत्रित हो पलट गई। जहां घटना के बाद थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, सीओ ललित कुमार सिंह सहित कई कर्मी मौके पर पहुंचे।

हथियार के बल पर अपराधियों ने 12000 लूटे

सारण : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण जहां लोग अपने घरो में रहने को मजबूर है वहीं इससे बेखबर अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराधी अपने मनसूबे को अंजाम देने में लगे हुए है।

ताज़ा मामला भेल्डी थाना क्षेत्र के बसंत गांव का है जहां बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर ₹12000 नगद, बाइक और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इस संबंध में छानबीन में जुट गई है।

पौधरोपण कर जन्म दिन को बनाया यादगार

सारण : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह ने अपना 48वाँ जन्मदिन पर पौधरोपण कर व पौधों का वितरण कर अपने जन्म दिन को यादगार बनाया। प्रकृति एवं पेड़ पौधों से लगाव रखने की अभिरुचि रखने वाले समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह नेअपने मढौरा स्थितआवास पर मंडल के तीन अध्यक्षों एवं मढौरा के पत्रकारों के साथ वृक्षारोपण किया तथा पेड़ों का वितरण करते हुए अपना जन्मदिन मनाया। बचपन से ही पेड़-पौधों और स्वच्छ पर्यावरण में रुचि रखने वाले मनोज सिंह ने अपने जन्मदिन पर बताया कि कोरोना वायरस के वजह से लगे देशव्यापी लॉक डाउन का पालन करते हुए बिना किसी उत्सव के ही अपना जन्मदिन मनाया।

सुबह से ही कार्यकर्ताओं ने फेसबुक, वॉट्सएप्प और फोन करके लोग बधाई दे रहें है। ज्ञातव्य हो कि भाजपा नेता मनोज सिंह ने पिछ्ले साल अपने पिताजी के स्मृति में दस हजार फलदार वृक्षों का वितरण बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में किया था तथा एक लाख पेड़ों का वितरण करने का संकल्प लिया था। इससे साफ होता है कि मनोज सिंह का पर्यावरण के प्रति कितना लगाव रहा है। उन्होनें अपने जन्मदिन को सिर्फ पेड़ लगाकर मनाया और जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को संदेश दिया। उन्होने कहा की लॉक डाउन के कारण हमारा पर्यावरण कुछ हद तक स्वच्छ हुआ है, जिसके कारण जिस मई के महीना मे बहुत से चापाकल सुख जाते थे आज धरती के उपरी सतह का भी नमी नही सुख रहा है।

इससे यह स्पष्ट होता है कि यदि हमलोग पर्यावरण को साफ रखेंगे तो बीमारी का भी नामो-निशान नही रहेगा। इस अवसर पर मढौरा भजपा के नगर अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद मिठू, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष बद्री नारायण सिंह, प्रमुख व्यवसायी अश्विनी सिंह, बाकि पत्रकार अरुण कुमार सिंह,सचितानंद ओझा, भूपेश भीम, अवधेश वर्मा, मनोकामना सिंह, संजीव कुमार, कुलदीप सेठ उपस्थित थे।

जरूरतमंदों परिवारों के बीच राशन का किया गया वितरण

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना एवं लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंद परिवारों के बीच सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सुखा राशन वितरण करने का सिलसिला लगातार जारी है। रमज़ान करीम के मुबारक माह में मुस्लिम समाज के लोग रोज़ा रहकर भी राशन वितरण कार्य को मुस्तैदी से कर रहें हैं और इफ़्तार करने के बाद ज़रूरतमंदों के घर जाकर राशन का पैकेट पहुँचा रहे हैं।

हाजी आफ़ताब आलम खान ने बताया की सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा हर मजबूर परेशान ज़रूरतमंद इंसान तक राशन पहुँचाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। ज़िले में शहर एवं गाँव स्तर पर वहाँ के स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों की मदद से ज़रूरतमंद परिवारों की सूचि लेकर उनकें घर तक सुखा राशन पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।

हाजी आफ़ताब आलम खान ने कहा कि हमारा मज़हब हमें ये सीख देता है कि हमारा पड़ोसी भूखा नहीं सोये वो चाहे किसी भी धर्म का मानने वाला हों और ज़रूरतमंदों की हर मुमकिन मदद करना हमारा फ़र्ज़ है। राशन वितरण कार्य में सहयोग करने वालों में हाजी मेहरे आलम खान, परवेज़ आलम खान, हाजी आफाक अहमद खान, हाजी फखरूद्दीन अली अहमद खान, हाजी मो० यासिन, हाजी आफताब हुसैन क़ादरी, मो० मक़बूल हसन, किताब खान, हाजी इंसाफ़ अली खान, अमजद हुसैन, मजहरूल खान, मो० शाहिद खान, मो० आरिफ़ खान, हाजी रेयाजुल खान, नज़रें इमाम खान, हाजी अख़्तर खान, जावेद खान, अब्दुल्लाह खान, जमाल खान, बाबूजान, लक्की खान, मो० सफिउल्लाह खान, हाजी असलम खान, शहज़ाद अली, जमाल हैदर, मुनीर अली, शमशीर खान, असलम खान, जहांगीर खान एवं हाजी आफ़ताब आलम खान अध्यक्ष अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट छपरा मुख्य रूप से शामिल हैं।

जलजमाव के कारण दर्जनों घरों में घुसा पानी

सारण : शहर के ब्रह्मपुर, वार्ड नं 2 में सड़क पर जलजमाव के कारण लोग वर्षो से परेशान हैं। इसको लेकर लोगों ने एनएच-19 पर प्रदर्शन किया। बताया जाता हैं कि जलजमाव के कारण दर्जनों घर के परिवारों को नाला में घुस कर सड़क पार करना पड़ता हैं जिसे बच्चे, बुजुर्ग साईकिल सवार हमेशा गिरते पड़ते रहते हैं। जिसे दर्जनों परिवारों के लोगों को घर से निकलने में भाड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। यह मुख्य सड़क एनएच -19 को जोड़ती हैं।

ग्रामीणों का कहना हैं कि जलनिकासी को मांग को लेकर स्थानीय विधायक एवं वार्ड पार्षद को अवगत कराने पर विधायक द्वारा जलजमाव का स्थिति का जायजा लिया गया।लेकिन फिर भी उचित करवाई नही की गई।वही विकलांग राजेश शर्मा ने कहा की वर्षो से जल एकत्रित होने के कारण यहा कीड़े मकोड़े एवं मच्छरों का अम्बार लगा है जिसे मेरे और परिवारों के सदस्यों का हमेशा तबियत खराब रहता हैं।

उन्होने कहा कि कोरोना से बाद में मरेंगे पहले हमलोग दूषित जल के गन्ध से मर जाएंगे। उन्होंने कहा जल एकत्रित होने कारण मैं केवल दिव्यांग पेंसन लेने के लिए बाहर जाता हूं।वही भूषण राय ने कहा की नाला का पानी के गन्ध से यहाँ रहना दुष्वार हो गया हैं हमेशा घरों के दरवाजे खिड़की बंद रखना पड़ता हैं।बताया जाता हैं उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक एवं वार्ड पार्षद को इस समस्या को लेकर कई बार अवगत कराया गया।जिसके बाद प्रदर्शन किया गया।प्रदर्सन करने वाले में सुनीता देवी ,अनिता देवी, जानकी देवी ,राजेश शर्मा, भूषण राय, रमेश श्रीवास्तव,पवन मिश्रा,बिगन चौधरी,अनिल कुमार के अलावा आदि लोग मौजूद रहे।

पोस्ट पेमेंट बैंक से लोगों ने अपने खाते से निकाले पैसे

सारण : भारतीय जनता पार्टी छपरा नगर द्वारा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के निर्देशानुसार ,नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो और पैसो के लिए बैंको में लंबी कतार से बचने के लिए अपने आवास पर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का एक कैंप लगवाया जिससे 192 लोगों की अलग अलग बैंकों के खाते से पैसा निकाल कर दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर जी ,सुपन राय, रामजी चैहान ,पोस्ट ऑफिस के पदाधिकारि में पवन कुमार पांडेय, राजेश कुमार सिंह, रमेन्द्र नारायण शर्मा, अविनाश कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, दानेस कुमार, विनय कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित हुए।

आंगनबाड़ी केंद्र पर गोदभराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सारण : पानापुर प्रखण्ड के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तथा महिला पर्यवेक्षिका शिला कुमारी ने विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण भी किया ।केंद्र को फूलों तथा गुब्बारे से सजाया गया तथा रंगोली बनाकर कार्यक्रम को रोचक तथा आकर्षक बनाने का भरपूर प्रयास किया गया था। उपस्थित लाभुको को चुनरी ओढ़ाकर उन्हे दुल्हन की तरह सजाया गया। तथा उनके गोद में फूल,अनाज ,मिठाई,नारियल आदि रखकर उनको नये मेेेहमान के आगमन की बधाई दी गई।

मौके पर उपस्थित गर्भवती महिला एवं उनके अभिभावकों को सेेेेविका ने बताया कि समय समय पर जाँच,उचित डाक्टरी सलाह तथा पौष्टिक भोजन जच्चा-बच्चा के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में दर्जनों महिला उपस्थित थीं ।विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक माह सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर उत्सव के रूप गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन करना है। भोरहाॅ पंचायत के केंद्र संख्या-84,85,86,87,88,89,90,91,92 तथा कोन्ध ,रसौली,धेनुकी, सतजोड़ा, बेलौर सहित सभी पंचायतों में गोदभराई कार्यक्रम किया गया ।

मारपीट की अलग अलग घटनाओं में तीन महिला घायल

सारण : मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मामूली बातों के लिए हुए मारपीट में दो युवती और एक महिला घायल हो गई। पहले मामले में थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के दक्षिण टोला गांव में पहले से चलें आ रहे मामूली विवाद में एक युवती को आधा दर्जन लोगों ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल युवती को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां युवती की पहचान मजिस्टर राय की 18 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रुप में हुई। घायल युवती के पिता ने बताया कि पहले भी पड़ोसी द्वारा मारपीट की घटना हुई है जिसमें केस किये है उन्हीं लोगों द्वारा फिर से मारपीट कर मेरी बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीएचसी पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने घायल युवती की गंभीर हालत देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

विद्युत कर्मियों को किया गया सम्मानित

सारण : भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के द्वारा नैनी व जदुआ गांव के बीच चवर में कार्य कर रहे सभी विद्युतकर्मियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों द्वारा तालियों की गूंज लगातार विद्युत कर्मियों के सम्मान में बजती रही। इस मौके पर श्री शैलेंद्र सेंगर जी ने कहा की सारण के लोकप्रिय सांसद श्री राजीव प्रताप रुढी जी के पहल से सारण जिले को अब दो सर्किट में बिजली की आपूर्ति होगी, इससे घरेलू, व्यवसायिक व कृषि विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि बिजली की आपूर्ति सुचारू रहे इसके लिए लगातार बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ-साथ मिस्त्री व कौशल मजदूर इस भायावह वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच भी दिन-रात कार्य कर रहे हैं, हम सभी को इनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना व सम्मान करनी चाहिए जिससे इनका मनोबल ऊंचा हो।

कार्यस्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा हम कभी सोच भी नहीं सकते थे कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता आज हमारे बीच खेतों में आकर बिजली के समस्याओं को देखेंगे और विद्युत कर्मियों को सम्मानित करेंगे हमें गर्व होता है कि भाजपा में आज शैलेंद्र सेंगर जैसे नेता है जो जनता की समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर उसका निदान करते हैं ! भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री विश्वास गौतम ने कहा कि वैश्विक महामारी को रोना के संक्रमण से बचाव के लिए शैलेंद्र सेंगर जी का लगातार रचनात्मक पहल चल रहा है, हम सभी ग्रामवासी इसके सदा आभारी रहेंगे।

क्वारंटाइन केंद्रों पर कार्यरत शिक्षकों का किया जाए बीमा

सारण : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी,अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ,संयुक्त सचिव विष्णु कुमार एवं पूर्व अनुमंडल सचिव नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से माँग किया है कि वैसे नियोजित शिक्षक जो क्वारंटाइन केन्द्रों पर कार्यरत है तथा अन्य शिक्षको को भी क्वारंटाइन केंद्रों में प्रतिनियुक्त किया जा सकता है। भारत सरकार के द्वारा निर्देश के अनुपालन में जिस प्रकार से चिकित्सकों को 50 लाख की बीमा कि व्यवस्था हैै उसी प्रकार हमारे तमाम नियोजित शिक्षकों को भी बीमा की व्यवस्था होनी चाहिए।

शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों से भी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विनम्र अपील है कि अगले दिन होने वाली शिक्षा विभाग के वी सी में शिक्षक संघटन द्वारा उपर्युक्त माँगो को भी रखा जाना चाहिए ताकि कॉलेन्टाइन केंद्रों पर कार्यरत तमाम शिक्षको को 50 लाख की बीमा का लाभ मिल सके ।

इस मांग के समर्थन में अनुमंडल सचिव अवधेश यादव ,प्रखंड सचिव सुनील कुमार, डॉ रजनीश, आशुतोष मिश्रा ,निश्चय कुमार सिंह, प्रभु बैठा ,जितेंद्र राम ,राकेश कुमार द्विवेदी ,मनोज कुमार शर्मा ,मुकेश कुमार सिंह,डॉ•दीनबंधु, रहिशुर एहरार खान, डॉ• अनवारुर हक़, रवीना सिंह प्रियंका कुमारी आदि ने आग्रह किया।

मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

सारण : भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी युद्ध भट्ट योद्धा अदम्य साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती एसडीएस पब्लिक स्कूल में सोसल डिस्टेंस पालन करते हुए मनाया गया। सभी लोगो ने उनके चित्र पर दीप जलाकर पुस्प अर्पित किया गया ।प्राचार्य अरुण सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये हमेशा पिक्षरो,दलितों कोल ,भिर,,लोहार जाती के साथ लेकर लड़ाई लरते रहे ,इनका घोड़ा का नाम चेतक था ,चेतक घोड़ा के ताप से मुगल सेना घबरा जाते थे।

भाजपा नेता अनिल सिंह ने कहा कि वे अपने सुख,सुविधा के लिए कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किए,भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप वे पत्थर पर सो कर घास की रोटी खाते थे वे कभी राजसुख नहीं अपनाया। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य धीरज सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की याद हमारे समाज को सही दिशा एवं दृष्टि देने में सक्षम है,आज भी राजस्थान में हर मां भगवान से प्रार्थना करती है कि हम महाराणा प्रताप जैसा पुत्र दे। इस अवसर पर डॉ राकेश सिंह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, रिविलगज भाजपा के महामंत्री बिनोद सिंह,राज कु ,आशुतोष पांडेय फुल्टन सिंह,अरविंद छोटू सामिल हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here