ससमय प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के लिए प्रपत्र जारी किया गया है, जिसे प्रतिदिन भर कर मुख्यालय भेजना है। इस प्रपत्र में राज्य से बाहर आये प्रवासी मजदूरों, व्यक्तियों के स्कील डवलपमेंट से संबंधित जानकारी देनी है।
प्रखंड स्तर में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों के उत्थान को लेकर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा काफी सजग हैं। जो भी प्रवासी, श्रमिक जिस कार्य में पारंगत होगा, उस व्यक्ति को उसी के अनुसार रोजगार मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। उनकी शैक्षणिक योग्यता के साथ व्यवसायिक कार्य क्षमता को भी ध्यान में रखा जायेगा। लॉकडाउन अन्तर्गत जिला स्तर पर अपर समाहर्त्ता के स्तर से वाहन पास निर्गत की कुल संख्या132 है, प्रखंड स्तर में बने क्वारेंटाइन सेंटर में कुल 1681 एवं पंचायत स्तरपर कुल 04 प्रवासी श्रमिक निवास कर रहे हैं। उन्हें समय पर नास्ता, भोजन दिया जारहा है। साफ-सफाई का भी उचित प्रबंध किया गया है। उन्हें प्रतिदिन योगा भी सिखाया जा रहा है साथ ही बृक्षारोपण का भी कार्य कराया जा रहा है।
लाॅकडाउन के बीच मंदिर में हुई अनोखी शादी
नवादा : जिले में कोरोना को ले लगे लाॅकडाउन को ले शादी- विवाह से लोग परहेज कर रहे हैं । इस बीच नवादा के एक युवक ने मंदिर में बगैर किसी तामझाम के शादी रचा मिसाल पेश की है।
बताया जाता है कि वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर गांव के अशोक सिंह ने अपनी पुत्री प्रीति की शादी नगर के कलाली रोड में तय की थी। इसके अनुसार 21 अप्रैल को शादी होनी थी । इस बीच कोरोना को ले पूरे देश में लाॅकडाउन लगा दिये जाने से शादी में व्यवधान उत्पन्न हो गया। आपसी सहमति से पुनः 6 मई की तिथि तय की गयी लेकिन पुन: 14 मई तक के लिए लाॅकडाउन बढा दिया गया।
अंततः नगर के राधे सिंह ने अपने पुत्र गुड्डू की शादी 6 मई को ही सोशल डिस्टेंसि ग के साथ करने का निर्णय लिया और मोटरसाइकिल से मात्र दस व्यक्ति के साथ पहुंच गये मकनपुर शादी कराने। बगैर बैंड बाजा व बाराती ,तामझाम के गांव के मंदिर में दोनों परिणय सूत्र में बंध गये। इस अनोखी शादी की चर्चा जिले में चल पङी है तो शादी के कुछ अन्य इच्छुक लोग अगर आगे लाॅक डाउन बढा तो इसी प्रकार की शादी का मन बनाने लगे हैं।
दो पक्षों के बीच हुई झड़प में आठ जख्मी
नवादा : जिले में लाॅक डाउन के बाद से साम्प्रदायिक तनाव में लगातार बृद्धि हो रही है । ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र का है जहां मुर्गी को ले दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना में आठ लोग जख्मी हो गए । मेसकौर थाना क्षेत्र के धनगाॅवा गाॅव में मुर्गी विवाद ने इतना तूल पकड़ा की दो सम्रदाय के बीच रोड़ेबाजी एवं लाठी -डंडा चलने लगा जिसमें उभय पक्ष के आठ व्यक्ति जख्मी हो गये । जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया ।
नवादा में क्वारंटाइन सेंटर से भागे प्रवासी मजदूर
सूचना के आलोक में धनगाॅवा पहुंच रजौली एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में आरक्षी निरीक्षक सूर्ममणी राम , हिसुआ, सीतामढी एवं मेसकौर की पुलिस वहाॅ कैम्प कर रही है। दोनों पक्षों के बीच तनाव समाप्त कराने को ले शांति समिति की बैठक आरंभ की गयी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताया गया है । दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की नहीं गिरफ्तारी
नवादा : जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के ओहारी गांव में 29 अप्रैल को पांच युवकों द्वारा की गयी गैंगरेप के नामजद पांच में से चार आरोपियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं । इस बीच पीङिता ने समाहर्ता को आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
धनार्जय नदी के अस्तित्व पर संकट, बरसात में भी पानी का दर्शन मुश्किल
पीड़िता का आरोप है कि घर से बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म के बाद न्यायालय व पुलिस के सामने पांच को नामजद अभियुक्त बनाया था। इनमें से एक की गिरफ्तारी हुई जबकि शेष चार खुलेआम न केवल घूम रहे हैं बल्कि प्राथमिकी वापस न लेने पर सपरिवार हत्या की धमकी मोबाइल पर दे रहे हैं । पीङिता ने संबंधित का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए जांचोपरांत आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। समाहर्ता यशपाल मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी से त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया है।
एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर महिला के खाते से उड़ाई 57 हजार रुपए
नवादा : नगर में फर्जी तरीके से एक खाता से एटीएम के मार्फ़त रुपये निकासी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। घटना रोह थाना क्षेत्र के कुजैला गांव निवासी एक महिला से जुड़ी है, जिसके खाते से एटीएम के मार्फ़त 57 हजार 400 रुपये की फर्जी निकासी कर ली गयी है। पीड़िता ने इस संबंध में नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
कुजैला गांव निवासी रोहित कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी ने नगर थाना में दिए अपने आवेदन में बताया है कि उसका एसबीआई में खाता है जिसके एटीएम से उसने बीते छः मई को सुबह 10:31 बजे पकरीबरवा एटीएम से पांच हजार रुपये की निकासी की और वापस नगर थाना के कृष्णा नगर स्थित अपने वर्त्तमान किराए के मकान में आ गयी।
उसके बाद से उसके मोबाइल पर 12:31 से लेकर 01:47 बजे तक आईडीबीआई के एटीएम से सात बार आठ-आठ हजार और एक बार एक हजार व एक बार चार सौ रुपये निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ। जिसके बाद उसने बैंक जाकर स्टेटमेंट भी निकलवाया जिसमे उसके खाते से 57 हजार 400 रुपये निकाले जाने की पुष्टि हुई।
गौरतलब है कि एक दिन में एक एटीएम का तीन बार से ज्यादा प्रयोग कर रुपये की निकासी नही की जा सकती है, ऐसे में एकबार उसके द्वारा पांच हजार रुपये की निकासी करने के बाद नौ बार फिर उस एटीएम से कैसे रुपये की निकासी संभव हुई जबकि एटीएम कार्ड भी उसी के पास था। इस बाबत बैंक द्वारा भी उसे कोई स्पष्ट जानकारी नही दी गयी। थक हारकर उसने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिसिया अनुसंधान किये जाने की गुहार लगाई है।
देखना होगा कि एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर फर्जी और अवैध तरीके से रुपये निकासी किये जाने के इस मामले में पुलिस जांच कर भी पाती है या फिर उसे ठंडे बस्ते में डाल देती है ।
अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र शाहपुर ओपी मोड़ पर पुलिस ने अवैध खनन का बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया । ओपी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि खनन निरीक्षक द्वारा शाहपुर मोड़ पर सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा था । इस क्रम में बगैर चालान के बालू ले जा रहे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है । उक्त वाहन मालिको के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टर को शाहपुर ओपी परिसर में रखा गया है । बता दें थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से खनन कर बालू निकालने का धंधा निर्बाध रूप से जारी है। रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर बालू लेकर शाहपुर ओपी के गेट के सामने से गुजरते देखे जाते हैं । मगर लाभ शुभ के चक्कर में स्थानीय पुलिस आँख बंद किये रहती है। शाहपुर मोड़ से गिरियक जानेवाली सड़क के दोनों तरफ जेसीबी मशीन से बालू खनन कर बेचना रोजगार बन गया है । खनन विभाग की इक्का दुक्का कार्रवाई से इतर अवैध खनन का गोरखधंधा बेरोकटोक जारी है ।
अहमदाबाद से लौटा प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव
नवादा : जिले में कोरोना का पाचवा मरीज मिला है। शुक्रवार की शाम आई जाच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। पीड़ित युवक सिरदला प्रखंड के एक गाव का रहने वाला है। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि युवक पेशे से ट्रक चालक है। वह गुजरात के अहमदाबाद में ट्रक चलाता है।
बुधवार को नवादा पहुंचने पर उसे रोका गया था। कोरोना से संबंधित लक्षण मिलने पर सैंपल जाच के लिए पटना भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
गौरतलब है कि 11 दिनों के बाद जिले में कोरोना का नया मामला सामने आया है। इस प्रकार जिले में कुल पाच लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें तीन लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि एक महिला का इलाज गया स्थित एएनएमसीएच में चल रहा है।