9 मई : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

0

लॉकडाउन में भी लगी ट्रकों की लंबी क़तर

डोरीगंज : लॉकडाउन के कारण सभी सड़कें वीरान पड़ी हैं। लेकिन एनएच-19 पर महाजाम लगा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर ट्रकों की लंबी कतार बालू के अवैध कारोबार का संकेत दे रहा है। कोरोना महामारी के इस दौर में दूसरे राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से आनेवाली इन ट्रकों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से सटे गांव के लोग भयभीत है। इस संबंध में ग्रामीण जितेंद्र सिंह अधिवक्ता ने बताया कि घंटो जाम में फंसे रहने के कारण ट्रक चालक सड़क किनारे शौच इत्यादी कर देते है तथा पानी पीने के लिए सड़क के नजदीक के घरों में लगे चापाकलों पर आ जाते है। जिसके कारण लोग परेशान है।

इस संबंध में ग्रामीण नीरज कुमार सिंह बताते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने अथक प्रयास किया यहाँ तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया गया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर के संघर्ष समिति के सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया था लेकिन समस्या का कोई समाधान नही निकला उल्टा स्थानीय प्रशासन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को गुमराह करते हुए इस तरह का रिपोर्ट प्रेषित कर दिया कि इस समस्या को सुलझा लिया गया है और अब इस मार्ग पर जाम नही लग रहा है।

swatva

ग्रामीण सत्येंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैफिक जाम की समस्या तो पहले से थी ही लेकिन अब इस वैश्विक महामारी के दौर में एक और समस्या हम ग्रामीणों के बीच उतपन्न हो गई है कि पता नही दूसरे राज्यो से आया हुआ कौन सा ट्रक ड्राइवर खलासी चापाकल पर पानी भरने के क्रम में या शौच करने के क्रम में वायरस छोड़ जाए और किसी ग्रामीण को संक्रमित कर जाए।

इस सबंध में जिला खनन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सभी घाट सील किए गए हैं उन्होंने बताया कि वे जानकारी मिलने पर आज डोरीगंज तथा अवतानगर थाना क्षेत्र में परने वाले घाटों देखने गए थे तथा थानाध्यक्ष से बात भी किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here