दो पालियो में खुलेंगी दुकाने
बक्सर : गृह विभाग के आदेश के आलोक में जिले की दुकाने खोली जाएगी लेकिन दुकान खोलने के लिए जिला प्रसाशन ने कुछ शर्ते रखी है। शनिवार को डीएम अमन समीर ने पत्रकार वार्ता में गृह विभाग से प्राप्त दिशानिर्देश की बिस्तृत जानकारी देते हुए बताया की सप्ताह में सिर्फ छः दिन ही दुकान खुलेंगे।
रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेंगी यह पाबन्दी राशन, दवा दुकानों पर नहीं लागू होगी। इलेक्ट्रोनिक्श, गुड्स, मोटर पार्ट्स, तथा भवन निर्माण की दुकाने खुलनी है, वे दुकाने एक दिन के अन्तराल पर खुलेगी। इन दुकानों को खोलने के लिए समयावधि को दो पालियो में बता गया है। सुबह 8-12 बजे तक तथा दूसरी पली में 12-4 बजे तक ही दुकाने खुलेगी।
डीएम के अनुसार ऑटो मोबाईल की दुकाने सोमवार से बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी, इसी तरह इलेक्ट्रोनिक्सकी दुकाने मंगलवार, गुरुवार, और शनिवार को खुलेगी, पहली पली में कम्पीउटर, दूसरी पली में कूलर, पंखा, एसी, वगैरह, डीएम ने कहा की सभी दुकानदार अपनी व्यवसाय करते हुए ग्राहकों से सोशल डिसटेंसिंग का अनुपालन करेंगे,साथ ही डिजिटल लेनदेन का बढावा देंगे। इस दौरान अगर किसी दुकानदार से लापरवाही उजागर हुयी तो दुकाने बंद करा दी जाएगी।
डीएम ने जन प्रतिनिधियो के साथ की बैठक
बक्सर : जिला प्रसाशन ने जिले के जन प्रतिनिधि एवं राजनितिक दलों के अध्यक्षों के साथ शुक्रवार को एक बठक की बैठक देर शाम तक चली। कोरोना महामारी से बचाव, एवं जिले में संक्रमित मरीजो की रिकवरी होने की जानकारी दी, जिले में अब मात्र 2, कोरोना संक्रमित मरीज रह गये है, प्रसाशन के मुश्तैदी से कोरोना संक्रमण जिले के एक गाव तक ही सिमट कर रह गया, 9, और संक्रमित मरीजो को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दीगयी है, उन्हें फिलवक्त सोसल डिसटेंसिंग बनाये रखने की हिदायत दी गयी, शुक्रवार को डीएम अमन समीर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने जिले के सभी राजनितिक दल, के पार्टी अध्यक्ष, एवं विधायको के साथ एक बैठक बुलायी, उदेश्य कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रसाशनिक तैयारी के बारे में जानकारी देना, जो प्रवासी श्रमिक, छात्र बाहर से जिले में आरहे है, उनको लेने के लिए जिले से बसे भेजी जारही है, सभी को उनके निर्धारित स्थल तक पहुचा दिया जायेगा।
उन्हें अपने प्रखंड अथवा मुख्यालय में बने कोरेंटाइन सेंटर में रहना होगा, इसके लिए सभी छात्र एवं श्रमिको का पंजीयन हो रहा है, वे 21, दिनों तक एहतियात के तौर पर उन्हें कोरेंटाइन सेंटर पर रहना होगा, अगर कोई श्रमिक पैदल अथवा निजी संसाधन से गाव में पहुच जाता है। वैसी परिस्थिति में गाव के लोग इसकी सुचना प्रसाशन को तुरंत दे, इसमे हम सभी का सहयोग जरुरी है, जिला प्रसाशन ने सभी राजनितिक दल, एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग माँगा है, बैठक की जानकारी देते हुये जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया की बैठक में उपस्थित विधान सभा सदस्यों ने जिला प्रसाशन दोवारा इस महामारी से निपटने के लिए की गयी तैयारी की प्रसंशा की, जिले में 21, कोरेंटाइन सेंटर बने है, इन केन्द्रों पर लोगो के पहुचने का सिलसिला जारी है, बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी, डुमराव विधायक ददन यादव, ब्रहमपुर विधायक शम्भुनाथ यादव, नगर की मुख्य पार्षद समेत राजनितिक दलों के जिलाध्यक्ष बैठक में मौजूद रहे।
क्वारंटाइन सेंटर से मदर बोर्ड, डिस्प्ले मानिटर के साथ सीसीटीवी ले उड़े चोर
बक्सर : राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर से बीती रात सीसीटीवी कैमरे को कलपुर्जे सहित अज्ञात चोर ले उड़े। मालूम हो कि प्रवासी श्रमिको के लिए राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय में प्रसाशन ने क्वारंटाइन सेंटर बनाया था। क्वारंटाइन की निगरानी के लिए प्रसाशन ने सीसीटीवी कैमरे लगवाये थे।
शातिर चोरो ने सीसीटीवी कैमरे की मदर बोर्ड, डिस्प्ले मानिटर, लेकर चलते बने। उसी रात प्रसाशन ने क्वारंटाइन सेंटर पर मनोरंजन के लिए प्रोजेक्टर लगाया गया था। लेकिन चोरो की निगाह प्रोजेक्टर तक नही पहुच पायी। इस संबध में राजपुर थानाध्यक्ष रंजित सिन्हा ने कहा कि इसकी सुचना मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है। राजपुर क्वारंटाइन सेंटर पर रहने वाले व्यक्तियो की संख्या 100 तक पहुच गयी है।
युवक के सिर में लगी गोली, बनारस रेफ़र
बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के सीसराढ गांव का रहने वाला एक युवक के सिर में गोली लगने से घायल हो गया। युवक को लोगो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने युवक के सिर से गोली निकाल दी। पर बेहतर इलाज के लिए युवक को बनारस रेफर कर दिया।
फ़िलहाल युवक को गोली कैसे लगी यह रहस्य बना हुआ है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार 30 वर्षीय युवक बालकृष्ण कुमार शम्भुनाथ का पुत्र है। राजपुर थाना क्षेत्र के सीसराढ गाव का रहने वाला है। इस संबध में राजपुर पुलिस ने कहा गोली लगने से युवक की घायल होने की सुचना मिली है। संभवत, युवक ने स्वयं गोली चलायी है। पुलिस इस मामले की जाच पड़ताल कर रही है।
शेषनाथ पांडेय