9 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

देशी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा अवतार नगर थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक महिला मंजू देवी भी शामिल है, जो प्रतापपुर गांव निवासी बताई जाती है। तथा दूसरा सैदपुर झौवा गांव निवासी आफताब आलम है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने दी उन्होंने बताया कि 5 मार्च को हुई लूट कांड में भी दोनों शामिल है। जिनके पास से एक देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस 7000 नगद तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। वहीं मंजू के पास से लूट का 11000 बरामद किया गया जहां दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया।

छात्राओं ने एसपी से की छेड़खानी की शिकायत

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर गांव में मनचलों के छेड़खानी से तंग आकर छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। वही लड़कियों ने बताया कि स्कूल जाने के क्रम में गांव के ही मुन्ना, टुन्ना, संतोष, अभिषेक द्वारा छेड़खानी किए जाने पर स्थानीय थाना में शिकायत की जहां थानेदार के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण मनचलों का मनोबल बढ़ाते देख, जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची।

swatva

कल होगा पंचायत उपचुनाव

सारण : छपरा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पंचायत उपचुनाव की मतदान तिथि 10 मार्च की पूर्व संध्या पर सभी मतदानकर्मियों को उनके निर्धारित मतदान केंद्रों पर हर हाल में पहुंच जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों को 9 मार्च की संध्या 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहने का निदेश देते हुए निर्वाचन  पदाधिकारियों और थानाध्यक्षो को कहा कि वह इसे सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा है कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए कि किसी मतदान दल को मतदान की समाप्ति के बाद वाहन की कोई समस्या नहीं हो। उपचुनाव में एक मुखिया, बारह वार्ड सदस्य, एवं दो पंच पद के लिए मतदान होना है। मतदान रविवार 10 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। जबकि 4 बजे तक लाइन में खड़े होने वाले सभी मतदाताओं को मतदान का अधिकार होगा।

बेटियों को मिला सम्मान

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना के समीप डॉ विमला शाही हॉस्पिटल परिसर में एक्सपोर्ट ज़ोन द्वारा आयोजित दी-फेमिनिटी अवार्ड सारण की बेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के दर्जनों बेटियों को महिला दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यों में सक्रियता, अपने क्षेत्रों में विशेष कार्य और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत रखने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया। जिसमें फुलवंती देवी, संध्या, ममता, अनीशा, रचना, पर्वत, अंकिता, रोशनी, अपराजिता, प्रियंका सिंह, प्रियंका कुमारी, रश्मि सिंह, विभा श्रीवास्तव, नेहा, मीना, सलोनी, पिंकी, शशी, राजश्री जैसी बेटियों को सम्मानित किया गया। वही इस अवसर पर बी एक्सपोर्ट्स ज़ोन की संरक्षिका डॉ प्रियंका शाही ने कार्यक्रम समाप्ति के अवसर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि यह टीम बेटियों के लिए समर्पित है और इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी ताकि बेटियों को सम्मान मिल सके वहीं कार्यक्रम में पुलवामा में हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक्टर से डायरेक्टर बने सत्यकम आनंद विशिष्ट अतिथि थे। मेंटर्स दिनेश कुमार प्राइवेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीमा सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अब सिलेंडर से मुक्ति, पाइपलाइन से मिलेगी गैस

सारण : छपरा मुजफ्फरपुर से सीधे जुड़ने वाली 500 करोड़ की लागत की  परियोजना में 838 इंच किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया जायेगा। इसके तहत व्यक्तिगत और व्यावसायिक परिवहन के साधनों को सीएनजी की आपूर्ति के लिए 40 से अधिक स्टेशनों की स्थापना भी की जानी है। इससे जहां ढ़ाई लाख घरों में सीधे पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस की आपूर्ति की जायेगी वहीं आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ औद्योगिक उपभोक्ताओं को भी गैस की आपूर्ति होगी। सांसद श्री रुडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर योजना का विस्तार सारण तक करने का आग्रह किया था। रुडी के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप अब योजना की स्वीकृति मिल गई और 8 मार्च को योजना की आधारशिला रखी गयी। इस संदर्भ में श्री रुडी ने कहा कि मांग और आपूर्ति का संतुलन बिगड़ने पर गैस की किल्लत होती है, लेकिन अब पाइपलाइन के माध्यम से बहुसंख्य औद्योगिक प्रयोगों के लिए भी यह आदर्श होगा। उन्होंने कहा कि अब गैस सिलींडर के लिए लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। छपरा को गैस पाइपलाइन का यह बड़ा तोहफा है। सांसद ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर, गरखा, मढ़ौरा नगर पालिका क्षेत्र, अमनौर, मकेर, परसा, भेल्दी, नगरा को जोड़ा जा रहा है। इसमें रिविलगंज को भी शामिल किया गया है। जिसे छपरा से जोड़ा जायेगा। बतादें कि सारण प्रमंडल में सारण पहला जिला होगा जहां पर्यावरण के अनुकूल ईंधन आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। योजना को इंडियन आयल कारपोरेशन के द्वारा कार्यान्वित किया जायेगा। रुडी ने कहा कि योजना से हर घर स्वच्छ ईंधन के साथ ही वाणिज्यिक और औद्योगिक रूप् से भी यह फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस न केवल एक स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल ईंधन है, बल्कि इसके उच्च ऑटो-इग्निशन तापमान, कम ज्वलनशीलता रेंज और हवा की तुलना में हल्का होने के कारण उपयोग करने लिए सुरक्षित और सुविधाजनक है। एक सस्ता ईंधन होने के अलावा सीएनजी से चलने वाले वाहनों का रखरखाव लागत भी कम रहता है। रुडी के अलावा विधायक सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक मंटू सिंह, जिला परिषद इसुआपुर प्रियंका सिंह, जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनूप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निर्देशक हरेंद्र सिंह, विवेक सिंह, रमाकांत सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष अमीना अरुण, विभाग के अधिकारी सहित सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह तथा पार्टी के हजारों नेता मौजूद रहे।

डिएम, एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरक्षण

सारण : छपरा लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसपी हरकिशोर राय ने मतदान केंद्र व पुलिस बलों के ठहरने के लिए भवन का निरीक्षण किया। एकमा भुइली उक्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में स्थापित 10 शिक्षकों में से पांच ही उपस्थित रहने पर डीएम भड़क उठे साथ ही मध्याह्न भोजन देखा, मध्याहन भोजन का हिसाब नहीं देने पर डीएम ने बीडीओ कुंदन कुमार को जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं। साथ ही सुरक्षा बलों को ठहरने के लिए अलख नारायन सिंह उच्च विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

चाकू गोद की हत्या

सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र के मानसर गांव निवासी अली हुसैन के 20 वर्षीय पुत्र फिरोज आलम का अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू से गोद हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र नहर के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक मढौरा थाना क्षेत्र के आटा गांव निवासी पारस राय का पुत्र अभिमन्यु कुमार बताया जाता है। वहीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिए तथा उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।   पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है तथा शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी।

शराबी दूल्हा देख दुल्हन ने किया शादी से इंकार

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगाईडी गांव की निवासी शिवपूजन साह के पुत्र बबलू कुमार की शादी तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी त्रिभुवन शाह की पुत्री पिंकी से तय हुई तिथि के अनुसार कल बारात पहुंची जहां दरवाजे पर लड़की पक्ष के द्वारा कुछ रस्में पूरी की गई। लेकिन मध्यरात्रि में जब दूल्हा मंडप में शादी के लिए पहुंचा तो शराब के नशे में धुत लड़खडाते पैर लटपटे आवाज सुनवा देखकर दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं वर, वधू और पक्ष के अभिभावकों द्वारा रात भर समझौने का दौर चलता रहा। लेकिन लड़की पिंकी एक ना सुनी और बोली की शराबी से शादी करने से अच्छा है कि कुंवारे रह जाएं। अंत में बिना शादी किए दूल्हे को वापस लौटना पड़ा।

अवैध निर्माण में दो गिरफ्तार

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के निर्देश पर जिले के नगर थाना भगवान बाजार, मुफस्सिल रिवीलगंज सहित कई थानों ने जिले में चल रहे अवैध रूप से देसी शराब के धंधे व शराब भट्ठीयो को धवस्त करते हुए तीन धंधेबाज को 3000 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा मे महुआ तथा शराब बनाने वाले उपकरण भी जब्त किये।

कल मनेगा ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 131वां जन्म महोत्सव

सारण : छपरा श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 131 वां जन्म महोत्सव 10 मार्च को सत्संग विहार नवीगंज छपरा के प्रांगण में  भव्य तरीके से उत्सवपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। इसमें देवघर से कई गणमान्य ऋत्विकगण शामिल होंगे जिनमें सर्वश्री शिवानंद प्रसाद, सहायक सचिव, सत्संग देवघर, डॉ राधाकृष्ण लाल, कालीकांत कर्ण, तथा पटना से कमल दा और सिवान से के सी श्रीवास्तव प्रमुख होंगे। रविवार को प्रातः 4 बजे उषा कीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी तदुपरांत विनती प्रार्थना तथा धर्मग्रंथ का पाठ किया जायेगा। इसके बाद एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो सत्संग विहार से प्रारम्भ होकर रतनपुरा, कटरा, नेवाजिटोला, हॉस्पिटल चौक, मालखाना चौक, भगवान बाजार, गुदरी बाजार के रास्ते होते हुए पुनः श्रीमंदिर नवीगंज में पहुँच सम्पन होगी। गोपाल दा के निर्देशन में निकाली जाने वाली इस शोभायात्र में एक सुसज्जित रथ होगा जिसपर ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की प्रतिमा विराजित होगी। बैंड बाजे की धुन पर ठाकुर के भजन गाये जायेंगे। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित रहेंगे। जन्ममहोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है वे हमेशा अपने इष्ट गुरु को याद करने के लिए जुटते रहे हैं।

शिक्षक संघ ने राखी अपनी मांगे

सारण : छपरा परिवर्तनकारी शिक्षक संघ सारण जिला इकाई ने सामान्य कार्य समान वेतन की मांग को लेकर शहर के नगरपालिका चौक पर शिक्षक अधिकार रैली में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के लगभग सभी प्रखंड के महिला व पुरुष शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें सामूहिक रूप से सरकार द्वारा बनाई गई दोहरी नीति का विरोध किया गया। वहीं जिला अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा की शिक्षकों में सरकार ने विभाजन करवा दी है। जिस प्रकार अंग्रेजों ने देश में फूट डालो और राज करो की नीति पर बढ़ावा दिया था उसी प्रकार यह सरकार काम कर रही है। वही इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने मांग पत्र मे सामान्य कार्य समान वेतन के फैसले को जल्द सुनवाई करने की बातें कहीं। डीएलएड, ओडीएल परीक्षा का परिणाम का प्रकाशन की मांग की नव प्रशिक्षितओं के वेतन निर्धारण के साथ ही वेतन भुगतान स्नातक ग्रेड में हो। नियोजित शिक्षकों की प्रणति नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण महिला शिक्षकों का 180 दिनों का मातृत्व अवकाश तथा नियोजित शिक्षकों को भी यह आरपीएफ की सुविधा जैसी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रहा। वहीं धारणा के संघ ने अपने मांग पत्रों को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जबकि इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने अपने हक की लड़ाई को लेकर राष्ट्रपति तक जाने की बात कही। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूर्यदेव सिंह ने कहा कि सरकार की दो रंगी नीति और उनकी मंशा शिक्षकों के प्रति स्पष्ट दिखाई दे रही है। जबकि अशोक यादव, प्रवक्ता संजय राय, एकमा अध्यक्ष सुमन प्रसाद कुशवाहा, अनुज राय, विनोद राय, प्रमोद सिंह, अशोक जाधव, जितेंद्र सिंह, निजाम अहमद, सूर्यदेव सिंह, रंजीत सिंह, अजीत पांडे, नीरज शर्मा, उमेश राय, अनिल राय, संतोष सिंह, राहुल रंजन, विधायक यादव, अनिल कुमार दास सभी प्रखंड अध्यक्ष साथ ही अभय सिंह, अरुण सिंह, राजीव सिंह, स्वामीनाथ राय, कुमारी संजू देवी, सुलोचना, उपेंद्र यादव, अभिषेक बाबा, विनोद विद्यार्थी, लाल बहादुर, राय मंटू मिश्रा, मनोज राम, नागेंद्र राय, फिरोज, अजय राम, जितेंद्र राम, सहित हजारों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

शहर को मिलेगा जलजमाव से निजात

सारण : छपरा शहर को जलजमाव से निजात दिलाने का स्थानीय सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग ला रहा है। खनुआ नाला की भी चौड़ाई और गहराई को बढ़ाकर इसका उन्नयन किया जायेगा। बरसात व अन्य मौसम में शहर के मुख्य नाले के उन्नयन में केंद्र सरकार के 230 करोड़ की राशि के अतिरिक्त बिहार सरकार ने भी 30 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने राज्य सरकार के शहरी विकास एवं आवास मंत्री श्री सुरेश शर्मा से आग्रह किया था। विदित हो कि 28 फरवरी को छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की थी। इसी कार्यक्रम में बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा व विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद भी उपस्थित थे। उसी दौरान सांसद रुडी ने मंत्री शर्मा से खनुआ नाला के उन्नयन से संबंधित बातचीत की और उनसे इसमें राज्य सरकार की तरफ से सहयोग का आग्रह किया था। सांसद ने मंत्री श्री शर्मा को बताया कि खनुआ नाला का उन्नयन अधुरा रह जायेगा यदि बिहार सरकार की तरफ से कोई सहायता न की गई। मंत्री शर्मा ने क्षेत्र में विकास के लिए सांसद रुडी की प्रशंसा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया था कि इसके लिए राज्य सरकार उचित कदम उठायेगी। सांसद रुडी के प्रयास का परिणाम है कि राज्य सरकार की तरफ से नाले के उन्नयन के लिए 30 करोड़ की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है और रविवार को शाम 4 बजे योजना का कार्यारंभ मंत्री सुरेश शर्मा करेंगे। सांसद रुडी के प्रयास से प्राचीन खनुआ नाले की गहराई बढ़ाने के साथ ही उसके जलनिकासी की क्षमता में वृद्धि की जायेगी ताकि शहर को जलजमाव से निजात दिलाया जा सके। इससे शहर में जल जमाव की स्थिति पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी। इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि प्रभुनाथ नगर से शहर के बीचोबीच होते हुए गंगा नदी तक खनुआ नाला के निर्माण व उन्नयन का प्रस्ताव है, जिसके लिए राशि स्वीकृत है। अब इसका कार्यारंभ करना है। कार्यक्रम में जिले के सभी माननीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here