9 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

बाइक स्कार्पियो की सीधी टक्कर में तीन जख्मी

नवादा : नवादा-जमुई पथ पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप बाईक व स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर में पति-पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए  पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि धमौल निवासी  मुकेश कुमार (32) अपनी पत्नी चंदा देवी और पुत्र उमंग (11) के साथ नवादा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान भगवानपुर गांव पंहुचते ही विपरीत दिशा नवादा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार गिर पड़े और बुरी तरह से जख्मी हो गए।

880 झारखंड निर्मित देशी पाउच के साथ चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने 880 झारखंड निर्मित देशी शराब पाउच के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी टेम्पो बगैर नम्बर के शराब की बड़ी खेप लेकर नवादा जा रहे थे। चारों तस्कर झारखंड राज्य के डोमचांच के रहने वाले हैं। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ज्योति पुंज के अनुसार गोविन्दपुर-बासोडीह पथ पर बरतल्ला मोङ के पास वाहन जांच की जा रही थी। इस क्रम में बासोडीह की ओर से आ रही बगैर नम्बर टेम्पो जिस पर चार युवक सवार थे जांच की गयी। जांच में झारखंड निर्मित 400 मसालेदार व 480 देशी शराब पाउच बरामद होते ही वाहन समेत शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों की पहचान झारखंड राज्य कोडरमा जिला डोमचांच के सोनू कुमार, विक्की कुमार, प्रवीण कुमार व अजीत कुमार मेहता के रूप में की गयी है। सभी शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर नवादा जा रहे थे।

swatva

सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत

नवादा : नवादा-कादिरगंज पथ पर नौ बजे के करीब हुई पथ दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी। पुलिस शव का  पोस्टमार्टम करा पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है। घटना डाकस्थान के पास की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष नरोत्तम कुमार के अनुसार डाकस्थान के पास अज्ञात वाहन के द्वारा पैदल नवादा की ओर जा रहे युवक को धक्का मारने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा है। सूचना के तत्काल बाद पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है । समझा जाता है कि युवक कहीं अपने संबंधी के घर से वापस लौट रहा था जो पथ दुर्घटना का शिकार हो गया। इस बाबत अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

अभ्रक खदान धसा, दो की हुई मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के ललकी अवैध अभ्रक खदान में चाल धंसने से कई मजदूर दब गए। चार मजदूरों  की मौत होने की बात बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो 2 मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि इलाज के लिए कोडरमा गए 2 मजदूर की मौत हुई है। इस संबंध में रजौली थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि थाने को घटना की सूचना नहीं मिली है, फिर भी अपने स्तर से इसकी जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है। बताया जाता है कि उक्त खदान में सपही के रमेश यादव द्वारा अबैध खनन कराया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों पूर्व चाल धंसने से सात मजदूरों की मौत होने के बावजूद खनन माफिया पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से मनोबल बढता जा रहा है। इस बार भी किसी प्रकार की कार्रवाई हो पाएगी कहना मुश्किल है। पुलिस अबतक घटनास्थल पर नहीं गई है। ऐसे में सबूतों को नष्ट कर दिया गया है। घटना के बाद खनन व आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

अपराधियों ने शिक्षक की जमकर की पिटाई

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मुहल्ले में अपराधियों ने ज्ञान भारती स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। जख्मी का ईलाज पटना पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है। इस बावत शिक्षक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।  बताया जाता है कि अंग्रेजी शिक्षक हेमन टेरेन विद्यालय जा रहे थे। पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने अचानक हाकी स्टीक से हमला कर दिया जिससे वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गये। अपराधी उन्हें बेहोशी की हालत में छोड़ फरार होने में सफल रहें। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शिक्षक मूल रूप से दार्जिलिंग के रहने वाले हैं जो काफी दिनों से यहां रहकर बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा दे रहे हैं। घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। इस बावत नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

पुलिस के हवाले साइबर अपराधी

नवादा : जिले के पकरीबरावां पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब कुछ ग्रामीणों ने एक  एटीएम हैकर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के सिलौर गांव के मोरध्वज कुमार उर्फ सुल्तान ठाकुर के पिता के खाते से लाखों रुपए की निकासी एटीएम हैकर के द्वारा लगभग 5 दिन पूर्व कर ली गई थी। जिसके कारण पीड़ित काफी परेशान था। अपने एक दोस्त के जरिये उस हैकर की टोह में लगे थे। किसी तरह उसे खोज निकालने के बाद वारसलीगंज से पीछा करते हुए उसे पकरीबरावां थाना मोड़ पर उसके स्कार्पियो को पकड़ लिया। वाहन रुकते ही बाजार वासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान हैकर की धुनाई कर दी गई।

इस क्रम में उसके 2 साथी भागने में सफल रहे।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पंहुच कर मामले की जानकारी ली। जानकारी के बाद थानाध्यक्ष ने स्कार्पियो नम्बर  JH01AM/0001, लैपटॉप, एटीएम स्कैन मशीन सहित अन्य समानों को जब्त कर थाने लाया।  पूछताछ के दौरान अपने दो अन्य साथी कौआकोल के सुभाष कुमार एवं वारसलीगंज के सोनू कुमार के भी साथ रहने की बात कही।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साह थाना पंहुच के मामले की जानकारी ली तथा गिरफ्तार से पूछताछ किया। इस दौरान उन्होंने ने एक टीम गठित कर कौआकोल,पकरीबरावां व वारसलीगंज पुलिस को शामिल कर जगह-जगह छापामारी की। लेकिन सफलतां नहीं मिली। इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी अभियान जारी है। क्षेत्र में अवैध रूप से व्यवसाय करने वालों की खैर नही होगी। उसे हर हालात में सलाखों के अंदर डाला जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here