9 जुलाई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

बिदुपुर में सबसे ज्यादा 65.6 मिलीमीटर हुई बारिश

वैशाली : जिला के सभी प्रखंडो में लगभग 730.8 मिलीमीटर बारिश हुई। रविवार की रात्रि एवं सोमवार को औसत 45.7 मिलीलीटर बारिश हुई है। जिला कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश वैशाली प्रखंड क्षेत्र में 74.2 मिलीमीटर हुई जबकि सबसे कम बारिश राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में मात्र 12.4 मिलीमीटर हुई है। हाजीपुर में 50.2 मिलीमीटर,  लालगंज में 49.2 मिलीमीटर,  भगवानपुर में 46.6 मिलीमीटर,  वैशाली में 74.2 मिलीमीटर,  पटेढ़ी बेलसर मे 50.2 मिलीमीटर,  बिदुपुर में 65.6 मिलीमीटर, राघोपुर में 48.6 मिलीमीटर, महुआ में 30.4 मिलीमीटर, राजापाकर में 12.4 मिलीमीटर, पातेपुर में 49.4 मिलीमीटर, घोरावल में 46.4 मिलीमीटर,  चेहरा कला में 42.8 मिलीमीटर,  जंदाहा में 42.6 मिलीमीटर,  महनार में 36.4 मिलीमीटर,  सहदेई बुजुर्ग में 40 मिलीमीटर,  शब्दों एवं देसरी प्रखंड क्षेत्र में 45.6 मिलीमीटर वर्षा होने की सूचना मिली है।

दिलीप कुमार सिंह

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here