9 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

मृतक व्यवसायी के परिजनों से मिल दी सांत्वना

सारण : राष्ट्रिय वैश्य महासभा के छपरा अध्यक्ष ने जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत पूछरी बाजार के मृतक किराना व्यवसायी के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी। मृतक व्यवसायी स्वर्गीय प्रभुनाथ साह के पुत्र शिवनाथ साह के परिजनों से मिलने राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया अपने अन्य सहयोगियों के साथ पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। पहुंच कर उन्होंने मृतक के शव परीक्षण से संबंधित आवश्यक सहयोग किए एवं परिजनों को ढाढस बढ़ाते हुए मौके से ही सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय से दूरभाष पर बातचीत किए। सारण जिले में नित्य दिन व्यवसायियों की हो रही हत्या की घटना पर अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने रोष प्रकट किया और आरक्षी अधीक्षक से उन्होंने अनुरोध किया कि हत्यारों को शीघ्र पकड़ा जाए और उन्हें करा से करा दंड दिया जाए।

बताते चलें कि 8 जुलाई 2020 को 9:30 बजे रात्रि में मृतक शिवनाथ साह जब अपनी किराना दुकान बढ़ा रहे थे उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी उनके दुकान पर पहुंचकर गल्ला से रुपया लूटे और विरोध करने पर चेहरे पर गोली मार दी। दुकान के नजदीक ही मृतक का घर रोड के उस तरफ होने के चलते गोली की आवाज सुनकर उनके परिवार के लोग जब तक उन तक पहुंचते हत्यारे भाग निकले। आनन-फानन में गोली से घायल खून से लथपथ शिवनाथ साह को लेकर उनके परिवारजन सदर अस्पताल छपरा पहुंचे। लेकिन छपरा सदर अस्पताल में उचित इलाज नहीं करके केवल प्राथमिक उपचार करके बिना गोली निकालें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। जिसके कारण पटना ले जाने के क्रम में ही किराना व्यवसायी शिवनाथ साह की मृत्यु हो गई। मृतक शिवनाथ साह का अंत: परीक्षण सदर अस्पताल छपरा स्थित पोस्टमार्टम हाउस में किया गया।

swatva

सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया से मृतक के ससुर कमला साह, भतीजा मनीष कुमार गुप्ता तथा चचेरे भाई विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने रोते हुए बताया कि अगर सही समय से सदर अस्पताल छपरा में ही घायल शिवनाथ साह का इलाज हो जाता तो उनके प्राण बच जाते। लेकिन सदर अस्पताल छपरा में केवल खानापूरी करके उन्हें पटना भेज दिया गया जिसके कारण घायल शिवनाथ साह के प्राण पखेरू रास्ते में ही उड़ गए।

वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा है कि सदर अस्पताल छपरा में समुचित इलाज की सुविधा राज्य सरकार तथा संबंधित स्वास्थ्य मंत्री के तमाम दावों के बाद भी आज तक नहीं सुधरना छपरा वासियों के लिए बहुत बड़े दुख एवं चिंता की बात है। मौके पर महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह के साथ महासचिव छठी लाल प्रसाद, कन्हैया कुमार, राजेश प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद, अजय प्रसाद एलआईसी, सुनील गुप्ता रौनियार, मुन्ना महतो, अर्जुन राय, संतोष कुमार साह, प्रो पीसी गुप्ता, गुड्डू आदि उपस्थित थे।

सरकार समर्थित उम्मीदवार का विरोध करेंगे नियोजित शिक्षक

सारण : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने सरकार द्वारा समर्थित उम्मीदवार का पुरजोर विरोध करने की अपील सभी नियोजित शिक्षकों से की है। चुकी सरकार के समर्थित उम्मीदवार आजकल व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया में तरह-तरह के भ्रामक प्रचार प्रसार बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महोदय के संबंध में कहीं जा रही है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

सारन जिला के तमाम नियोजित शिक्षकों से अनुमंडल सचिव ने अपील की है कि आप सभी बुद्धिजीवी वर्ग से आते हैं एवं सोशल मीडिया के तरह-तरह के भ्रामक दुष्प्रचार हो रहे हैं जो तथ्यहीन है जिससे आप दिशाहीन हो जाए।

बिहार विधान परिषद के 179 वा सत्र , सदन के कार्यवाही के कुछ अंश जो माननीय केदारनाथ पांडे जी के द्वारा सदन में उठाई गई थी। माननीय के द्वारा स्पष्ट रूप से सदन को बताई गई थी कि शिक्षक लंबे समय से वेतनमान की मांग के लिए संघर्ष कर रहे हैं और सरकार बार-बार आश्वस्त कर रही है कि उन्हें एक सम्मानजनक वेतन संरचना से आच्छादित किया जाएगा जिससे वे भविष्य के प्रति आशान्वित हो सकें और अपने दायित्वों का निर्वहन अधिक मुस्तैदी के साथ कर सकें इन शिक्षकों में 50% आबादी महिलाओं की है आरक्षित वर्गो पिछड़े वर्गों कमजोर वर्गों की संख्या ज्यादा है घर से दूर होने के कारण भी भारी कठिनाई झेलनी पड़ती है।

मैं उक्त सभी कोटि के शिक्षकों के लिए एक सम्मानजनक वेतन संरचना लागू करने वेतन भुगतान की जटिलता को दूर कर प्रक्रिया को सरल बनाने सवर्गों का निर्माण वरीयता सूची के आधार पर उन्हें प्रोउन्नति प्रदान करने और गृह जिला में उनके स्थानांतरण पदस्थापना के संबंध में सरकार से सदन में एक स्पष्ट वक्तव्य की मांग करता हूं। यह बातें सदन में 12 मार्च 2015 को की गई थी। बीएसटीएस के अध्यक्ष महोदय के द्वारा सदन में सैकड़ों बाद नियोजित शिक्षकों के हक हुकूक के संबंध में सरकार को घेरने का कार्य किया गया जो एक रिकॉर्ड है ।

उक्त बातों से स्पष्ट होता है कि माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा समय-समय पर हमारी मांगों के समर्थन में आवाज उठाई गई हैं सदन में उठाई गई आवाज से सरकार ने अगस्त 2015 में एक नई वेतनमान की संरचना का वेतनमान की घोषणा बिहार सरकार के द्वारा की गई जिसका पूरा श्रेय माननीय केदारनाथ पांडे को जाता है तमाम नियोजित शिक्षक साथियों से अपील है कि ऐसे दुष्प्रचार करने वाले को मतदान के दिन ऐसा सबक सिखा दे कि भविष्य में वह ऐसे दुष्प्रचार करने के लायक ना रहे।

प्रोफ़ेसर प्रमेंद्र रंजन व विवेक कुमार सिंह को किया गया सम्मानित

सारण : कुछ लोग पद से सुशोभित होते हैं। कुछ लोगों से पद सुशोभित होता है। ऐसे लोगों में है। डॉक्टर प्रोफेसर प्रमेंद्र रंजन-विवेक कुमार सिंह। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, राजेंद्र कॉलेज नियुक्त प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर प्रमेंद्र रंजन सिंह को आज अपना पूर्णरूपेण कार्यभार संभालने के उपलक्ष में पूरे भाजपा परिवार की तरफ से अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि कुछ लोग पद से सुशोभित होते हैं और कुछ लोगों से पद सुशोभित होता है ऐसे हैं डॉक्टर प्रोफेसर प्रमेंद्र रंजन है डॉक्टर प्रवेंद्र रंजन बहुत ही विद्वान एवं फिजिक्स ओलंपियाड में भारत का प्रदीप करने वाले अद्भुत विलक्षण के प्राचार्य हैं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में बिहार ही नहीं देश का एक महत्वपूर्ण विद्यालय राजेंद्र महाविद्यालय अपने खोए गौरव को पुनः प्राप्त करेगा सम्मानित करने में प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह के साथ किसान मोर्चा के मंत्री बलवंत सिंह, उपनिवेश सिंह, विनय कुमार बीनू, कर्मचारी नेता नवल सिंह, भगवान राय सारे गणमान्य प्रोफेसर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कल मनाई जाएगी भिखारी ठाकुर की 49वीं जयंती

सारण : लोक रंगकर्मी एवं नाच के चितेरे कलाकार भिखारी ठाकुर की 49वीं पुण्यतिथि 10 जुलाई 2020 को है। इस अवसर पर भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र (छपरा) की तरफ़ से 10 से 12 जुलाई तक 3 दिवसीय ‘वर्चुअल लोक-धुन महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के निर्देशक जैनेन्द्र दोस्त ने महोत्सव के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इसमें भोजपुरी गीत-नृत्य के 9 ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कोविड-19 के मद्देनज़र इस कार्यक्रम की वर्चुअल प्रस्तुति होगी जिसे भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र के वर्चुअल आइडी https://www.facebook.com/BhikhariThakurRTRC/ पर देखा-सुना जाएगा।

प्रतिदिन के कार्यक्रम का तीन स्लॉट सुबह 11 बजे, दोपहर 2 बजे तथा शाम 5 बजे है जिसमें रोज़ाना तीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जैनेन्द्र दोस्त ने यह भी कहा कि यह पहला मौक़ा है जब भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि पर तीन दिनों तक इतने सारे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में चंदन तिवारी (झारखंड), मन्नु यादव (बनारस), विपुल नायक (झारखंड), सरिता साज़ (दिल्ली), मनीषा श्रीवास्तव (पटना), नीतू कुमारी नूतन (पटना), संजोली पांडेय (लखनऊ), उदय नारायण सिंह एवं रामेश्वर गोप (छपरा) अपनी प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में भिखारी ठाकुर के गीतों के साथ-साथ विभिन्न भाषा के पारंपरिक एवं लोकधुनों को सुना-देखा जाएगा। साथ ही साथ इन धुनों पर पारम्परिक नृत्य भी इस आयोजन के आकर्षण का केंद्र है।

भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र लोक नृत्य, लोक गीत-संगीत एवं लोक नाटक का दल है जो छपरा (बिहार) एवं दिल्ली से संचालित होता है। यह रंगमंडल भारतीय लोककलाओं के संरक्षण, संवर्धन एवं विस्तार के लिए कटिबद्ध है। इस रंगमंडल ने भारत हीं नहीं बल्कि विदेशों (श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान, भूटान आदि) में भी विलुप्त होती भारतीय लोक कलाओं से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करते आ रही है।

ब्लड ट्रांसफ्यूज़न सेवाओं को लेकर दिशानिर्देश किया जारी

सारण : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने कई आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित किया है। सरकार इस चुनौती का मुकाबला करते हुए धीरे-धीरे जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय रक्त संचार परिषद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ब्लड ट्रांसफ्यूज़न सेवाओं को लेकर दिशानिर्देश जारी किया गया है। कोविड-19 महामारी के दौर में राष्ट्रीय रक्त संचार परिषद द्वारा जारी किया गया यह दूसरा दिशानिर्देश है। ब्लड ट्रांसफ्यूज़न सेवाओं को लेकर पहला दिशानिर्देश 25 मार्च को ही जारी किया गया था। कोविड-19 के नए साक्ष्यों एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदान किये गए इनपुट के मद्देनजर राष्ट्रीय रक्त संचार परिषद ने ब्लड ट्रांसफ्यूज़न सेवाओं को लेकर दूसरा दिशानिर्देश जारी किया है। साथ ही कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को ध्यान में रखते हुए सभी राज्यों के एड्स कण्ट्रोल सोसाइटीज एवं स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूज़न काउंसिल को दिशानिर्देशों के अनुपालन करते हुए ब्लड सेंटर में खून की उपलबध्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ब्लड ट्रांसफ्यूज़न के माध्यम से संक्रमण प्रसार के खतरे को कई रिसर्च संस्थाओं ने नाकारा :

दिशा- निर्देश में बताया गया है कि कोरियन रेड क्रॉस ब्लड सर्विसेज ने रक्तदाता द्वारा दी गयी ब्लड कॉम्पोनेट्स में कोरोना संक्रमण की पहचान नहीं कर सकी। यद्यपि ऐसे रक्तदाताओं के शुरूआती सैंपल नेगेटिव थे। वहीं, चीन के एक अध्ययन में 500 रक्तदाताओं में 4 रक्तदाता कोरोना संक्रमित मिले हैं। लेकिन पिछले दो दशक से 2 कोरोनावायरस ( SARS एवं MERS-CoV) का ब्लड ट्रांसफ्यूज़न के माध्यम से प्रसार होने की कोई पुष्टि नहीं हुयी है। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ ब्लड बैंक्स एवं सेंटर फॉर डिजीज कण्ट्रोल जैसे रिसर्च संस्थाओं ने बताया है कि ब्लड कलेक्शन इकाईयों को कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर अतिरिक्त कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। अभी तक भारत में ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है जिससे ब्लड ट्रांसफ्यूज़न के जरिए कोविड-19 प्रसार की पुष्टि की जा सके।

स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करना जरुरी :

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के ब्लड सेल के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी की स्थिति में रक्त अधिकोषों में खून की कमी न हो इसके लिए सभी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजकों ( गैर-सरकारी संस्थान) एवं विशेषकर युवाओं से अपील है कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर या रक्त अधिकोष में स्वयं रक्तदान करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें।

पर्याप्त मात्रा में खून का स्टॉक जरुरी :

दिशानिर्देश के अनुसार ब्लड केन्द्रों का परिचालन स्वैच्छिक रक्तदान पर ही निर्भर करता है। थेलेसेमिया, गंभीर एक्सीडेंट, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार लोगों को आपातकाल स्थिति में खून की निरंतर जरूरत होती है। गंभीर रोगों में ब्लड की जरूरत पूरी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में खून का स्टॉक होना जरुरी है। इसके लिए सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए ब्लड कलेक्शन एवं स्वैच्छिक रक्तदान को जारी रखने की जरूरत है।

रक्तदान के दौरान इन बातों का ख्याल रखने के निर्देश:

• ऐसे रक्तदाता जो कोविड-19 से संक्रमित हो, किसी संक्रमित के संपर्क में रहा हो एवं कोविड-19 प्रभावित क्षेत्र की ट्रेवल हिस्ट्री रही हो, उन्हें रक्तदान से रोकना
• रक्तदान के लिए मास लेवल पर शिविर का आयोजन नहीं करना
• नियमित रूप से रक्त अधिकोष में छोटे-छोटे ( 5-10 यूनिट) का इन-हाउस कैंप का आयोजन किया जाना
• रक्तदान साईट पर स्वास्थ्यकर्मियों एवं रक्तदाताओं द्वारा सामजिक दूरी का पालन करना
• उपयोग किये हुए ग्लव्स, मास्क, कैप्स एवं अन्य मेडिकल वेस्ट का सुरक्षित निस्तारण
• स्वास्थ्यकर्मियों एवं रक्तदाताओं द्वारा हाथों की पानी एवं साबुन से साफ़ करना या अल्कोहल बेस्ड हैण्ड सेनेटाईजर का इस्तेमाल करना

स्वैच्छिक रक्तदान के लिए उठाये जाने वाले कदम :

कोरोना संक्रमण काल स्वैच्छिक रक्तदान की चुनौतियों को कम करने के लिए दिशानिर्देश में जानकारी दी गयी है। रक्तदाता की सहूलियत के लिए राज्य के अनुज्ञप्ति प्राप्त रक्त अधिकोष /स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूज़न काउंसिल द्वारा चिन्हित लाइसेंस्ड ब्लड सेंटर द्वारा डोनर अपॉइंटमेंट लेटर निर्गत करने की बात कही गयी है। साथ ही आउटडोर ब्लड डोनेशन के लिए समन्वय स्थापित कर ब्लड मोबाइल वैन एवं ब्लड ट्रांसपोर्टेशन वैन का आदेश प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके लिए स्वैच्छिक रक्तदान संस्थाओं को शामिल कर उनसे सहयोग प्राप्त करने पर भी जोर दिया गया है। साथ ही कोरोना संक्रमणकाल में ब्लड ट्रांसफ्यूज़न को लेकर समुदाय में फैली किसी भी तरह की भ्रांति को दूर करने के लिए रक्तदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

भाजपा नेता रिविलगंज में तेली समाज के लोगों से किया संवाद

सारण : भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने बुधवार को जनसम्पर्क के तहत रिविलगंज में गोदना मोड़ पर तेली समाज के लोगों से संवाद किया और इस क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर श्री सेंगर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मोदी जी की नीति सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर चलती है और बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर चलना चाहती है। उन्होने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे भाजपा को अपना समर्थन जारी रखें क्यों कि आज के परिवेश में सिर्फ भाजपा ही है जो लोगों के विकास के बारे में सोचती है।

इस दौरान लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति अपना रोष भी जताया और गोदना मोड़ पर की समस्याओं पर उनका ध्यान आकर्षित किया। श्री सेंगर ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उसे उपयुक्त मंच पर उठाने का भरोसा जताया। इस संवाद बैठक में रंजीत साह, सनू साह, साहेब साह, शंभू साह, रवि साह, अनिल साह, शंकर साह, मोहन मुरारी साह, रमेश साह, कैप्टन सामदेव साह, भोला साह, किशन साह, पिंटू साह, भिखारी साह, महेश साह, बदरी साह, मंजित साह, सुनिल साह, रविशंकर साह, अभिषेक साह, विक्की साह, मुन्ना साह, लखन साह, जाटूल साह, सुग्रीव साह, महावीर साह, बहारन साह, संतोष साह, दीपक साह, नकुल साह, ललन साह, बिजेन्द्र साह, काशी साह, कमलेश साह, हरिहर साह, असरफी साह, झरना देवी, सविता देवी, गिरजा देवी, माला देवी, उषा देवी, साधना देवी, पुनम देवी, अनिता देवी, मालती देवी, शकुन्तला देवी, फुलमति देवी और सुनिता देवी आदि उपस्थित रहे।

सिताब दियारा क्षेत्र में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

सारण : श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक सह भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश द्वारा सिताब दियारा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 1 हजार लोगों को चिकित्सीय परामर्श देकर उन्हें निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इस आयोजन को पूरा किया गया।

वही सैनिटाइजर मास्क का विशेष ध्यान रखते हुए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर जागरूक भी किया गया। वरुण प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 की वजह से लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सिताब दियारा में किया गया। लगभग 640 से अधिक लोग ने इसका लाभ उठाया। संक्रमण काल में राशन वितरण के समय मदद करने वाले लोगों को एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सेवा देने वाले सभी शिक्षकों एवं कोरोना योद्धाओं को श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स की ओर से प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित कुमार, जनरल फिजिशियन डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने योगदान दिया। वही मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, चीकू सिंह, मुन्नू सिंह, पंकज कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह ने इस आयोजन को कराने में अहम योगदान दिया। इस अवसर पर मनीष कुमार मनी, विकास बाबा, ऋषभ सिंह, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

शोकाकुल परिजनों से मिल विधायक ने दी आर्थिक मदद

सारण : तरैया विधायक मुन्द्रिका प्रसाद राय ने पोखर में डूबने से हुई जितेन्द्र कुमार बीन (35 वर्ष) की मौत पर युवक के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया। बता दें कि रविवार को शौच के लिए गए सेमरी निवासी जितेन्द्र कुमार बीन पोखरा में डुब गया था जिसकी शव एक दिन बाद मिली थी। घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक पीडि़त परिवार के घर सेमरी पहुंचे जहाँ उन्होंने पीडि़त परिवार को पाँच हजार रूपये का आर्थिक सहयोग किया तथा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।मौके पर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष अनिल कुमार, उप मुखिया-धर्मेन्द्र कुमार यादव,अर्जुन राय,गुड्डू राम,श्यामदेव राय, हरिनारायण राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here