9 अगस्त : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

10 दिवसीय संभाषण शिविर के नौवें दिन संस्कृत विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन

दरभंगा : शुक्रवार को विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग तथा लोक भाषा प्रचार समिति, बिहार शाखा के संयुक्त तत्त्वावधान में चल रहे 10 दिवसीय संभाषण शिविर के नौवें दिन संस्कृत विश्वविद्यालय के साहित्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रेणुका सिन्हा ने शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव निशीथ कुमार राय ने स्वयं शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षणार्थियों से व्यक्तिगत रूप से वार्तालाप किया तथा शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। इससे पूर्व भी कई दिन कक्षा में आकर कुलसचिव छात्रों के बीच बैठकर कुछ समय तक प्रशिक्षणार्थी के रूप में संस्कृत में सरल वार्तालाप सुनकर प्रभावित हुए, जिससे प्रतिभागियों का हौसला अफजाई हुआ। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर आयोजन से संस्कृत का प्रचार प्रसार होगा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ नीरजा मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामनाथ सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ केसी सिंह,  डॉ विनोदानंद झा, डॉ मंजू कुमारी, डॉ आरएन चौरसिया, योगेंद्र पासवान, मनोज कुमार मंडल, बाल कृष्ण कुमार सिंह, अजय कुमार, कुमारी पूनम राय, राहुल रेणु, प्रशांत कुमार, शारदा कुमारी, मीनू कुमारी, चंदा कुमारी सहित 50 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

शिविर का समापन कल दिनांक 10 अगस्त, 2019 को पूर्वाह्न 11:00 बजे संस्कृत विभाग के सभागार में आयोजित होगा। समापन समारोह का उद्घाटन मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सदानंद दीक्षित लोक भाषा प्रचार समिति के संस्थापक (उड़ीसा)उपस्थित रहेंगे। संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद विभागाध्यक्ष प्रो विद्येश्वर झा तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में समापन समारोह में भाग लेंगे।

swatva

मुरारी ठाकुर 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here