9 अगस्त : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

वीर कुंवर सिंह के किले की मुख्य दीवार पर लिखा ‘अपराधियों का अड्डा’

आरा : बिहार के भोजपुर जिला के जगदीशपुर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह के किले से शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ की है। शरारती तत्वों ने किले की दीवार पर पेंट से ‘अपराधियों का अड्डा’ लिख दिया गया है। जगदीशपुर अनुमंडल प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो जानकारी मिलते ही जगदीशपुर एसडीओ ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर किले पर अपराधियों का अड्डा लिखने वाले पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

ये कोई पहली बार नहीं है जब असामाजिक तत्वों ने ऐसा किया हो. इससे पहले भी शरारती तत्वों ने कुंवर सिंह किला सह संग्रहालय पर लिखावट और छेड़छाड़ की थी. इस बार भी किले पर अपराधियों का अड्डा लिखे जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है क्योंकि कुछ साल पहले भी किले पर शरारती तत्वों ने पेंट कर दिया था. किला परिसर में रह रहे कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह ने किले की मुख्य दीवार पर अपराधियों का अड्डा लिखे जाने की बात स्वीकारते हुए जगदीशपुर अनुमंडल प्रशासन और स्थानीय थाने पर किला परिसर में नशा करनेवालों और अपराधियों का अड्डा होने की जानकारी देने पर भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

swatva

वीर कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह के मुताबिक पूरा किला परिसर शाम होते ही नशा करनेवालों से भर जाता है और अपराधी तत्व के लोग किला परिसर में उत्पात करते हैं लेकिन न तो किले में कोई पुलिसकर्मी रहता है ना ही यहां बनाये गए संग्रहालय का कोई गार्ड. उन्होंने कहा कि जब मैं इन बातों की जानकारी प्रशासन को देता हूँ तो कार्रवाई की जगह उल्टा उन्हें ही किसी मामले में फंसा कर जेल भेज दिया जाता है, यही वजह है कि उन्होंने किले की मुख्य दीवार पर अपराधियों का अड्डा लिख दिया है ताकि अनुमंडल प्रशासन किले में जमावड़ा लगानेवाले अपराधियों पर कार्रवाई करे।

इन सबके बीच स्थानीय लोगों में इस किले की मुख्य दीवार पर अपराधियों का अड्डा लिखे जाने से आक्रोश है। इलाके के राजद नेता गोरखनाथ यादव बताते हैं कि पहले भी कुंवर सिंह के इस महत्वपूर्ण धरोहर के साथ छेड़छाड़ की गई थी और आज किले की मुख्य दीवार पर इस तरह की बात लिखना महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की धरोहर के साथ भद्दा मजाक है और ऐसा करनेवाले पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत, सीआरपीएफ जवान समेत 199 संक्रमित

आरा : भोजपुर जिले में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव एक युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 199 नए मरीज पाए गए। दोनों संक्रमितों ने सदर अस्पताल,आरा के आइसोलेशन वार्ड में दम तोड़ा। मृतकों में एक गैस वेंडर बताया जाता हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

बताया जा रहा कि आरा नवादा थाना के पकड़ी मुहल्ला, शिव मंदिर रोड निवासी देवी दयाल सिंह कुशवाहा का पुत्र मनोज कुमार (48 वर्ष) खांसी से आक्रांत था। दो अगस्त को कोरोना की जांच हुई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद गोढ़ना रोड स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। बाद में हालत बिगड़ने पर तीन अगस्त को सदर अस्पताल स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था।। जहां, पर उसने दम तोड़ दिया। वह पेशे से गैस वेंडर था। स्वजनों के अनुसार वह पहले से बीमार नहीं था। एक बेटा एवं तीन पुत्री के सिर से पिता का साया उठ गया है।

इसी तरह आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैठानपुर गांव निवासी सुदेश्वर सिंह की 60 वर्षीय पत्नी कलावती देवी का चार अगस्त को कोरोना जांच करवाया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद पांच अगस्त को सदर अस्पताल,आरा स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां, गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था। इस बीच शनिवार को महिला ने दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल में अभी भी तीन संक्रमित इलाजरत है। कुल संक्रमितों की संख्या 2393 पहुंच गई है।

दो जगहों से आई कोरोना जांच रिपोर्ट, पहले चरण में 119 और दूसरे चरण में 80 संक्रमित पाए गए शनिवार को नए संक्रमित में 119 की जानकारी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली है। जबकि,शनिवार को जिले के विभिन्न सैंपल संग्रह केंद्रों पर लिए गए 2433 सैंपल में से 80 पॉजिटिव पाए गए है। जबकि, ट्रू नेट मशीन पर जांच को भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। इस खबर की जानकारी मिलते ही जिले में फिर एक बार कोरोना संक्रमण को लेकर हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को भी जिले में 97 तथा गुरूवार को 101 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। बुधवार को जिले में पुलिस बल का एक जवान समेत 97 नए कोरना मरीज मिले थे। इससे पहले सोमवार को सीआरपीएफ के 09 जवानों समेत 109 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले 25 जुलाई को भोजपुर में हुए कोरोना विस्फोट में नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में आज से पहले तक की सर्वाधिक संख्या 164 तक पहुंच गई थी।

आपको बताते चलें कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2393 हो गई है, जिसमें 1434 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 21 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं 943 एक्टिव संक्रमितों में से 199 नए संक्रमितों को छोड़कर शेष सभी संक्रमितों में से अधिकांश होम आइसोलेशन में है। वहीं कइयों का इलाज पटना एवं भोजपुर के विभिन्न आइसोलशन कम ट्रीटमेंट सेंटरों में चल रहा है। शनिवार को पॉजिटिव पाए गए नए 199 संक्रमितों में गंभीर नए कोरोना संक्रमितों को आइसोलेशन में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जबकि एसिम्टमेटिक लक्षण वाले मरीजों को होम आाइसोलेशन में भेजा जा रहा है। इधर जिले में सप्ताह भर से कोरोना की रफ्तार कम होने के बावजूद शनिवार को दुबारा कोरोना विस्फोट होने से हड़कंप मच गया है। वर्तमान में संक्रमित- 943 – बचाए गए संक्रमित- 1434 – कुल संक्रमित – 2393 – मृतक संक्रमित- 21

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

आरा : जगदीशपुर के चकवा गांव में करंट की चपेट मे आने से किसान की मौत हो गई।घटना को लेकर जगदीशपुर प्रखण्ड क्षेत्र के चकवा गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चकवा गांव निवासी नजीर अहमद का पुत्र कृषक नसीम खां खेत घुमने जा रहे था ।। जहा बधार मे पहले से ही विधुत प्रवाहित तार टूटकर गिरा था। जिसकी चपेट मे आने से वे झुलस गये।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परिजनो द्वारा इलाज के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सुचना मिलने के बाद विधायक रामविशुन सिंह लोहिया ने सवेदना व्यक्त की ।विधायक ने राजद के प्रखंड अध्यक्ष भोला खान तथा प्रतिनिधि अजय यादव के माध्यम से पांच हजार रुपये आर्थिक मदद के तौर मृतक के परिजनो के पास भेजवाये विधायक ने विधुत कम्पनी के पदाधिकारियों तथा सम्बंधित अन्य विभाग के पदाधिकारियों से बातकर मृतक के परिजनों को मुआवजा अविलंब देने का निर्देश दिया है।

इस घटना को लेकर परिवार काफी टूट गया है. पत्नी रजिया खातुन लड़का सुल्तान खां. सुहेल खां. शाहिल खां. सैयफ खां. कैफ खां. लड़की नारगिश खातुन भाई शमीम खां का रो रो कर बुरा हाल है. प्रखंड अध्यक्ष भोला खा, विधायक प्रतिनिधि अजय यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव, धनजी यादव रंगलाल यादव,बीरबल पासवान ,उपेंद्र यादव,मुखिया पति राजेश्वर पासवान ,पैक्स अध्यक्ष दिनेश सिंह चकवा पहुंचकर शोकाकुल परिजनो से मिलकर सवेदना व्यक्त की तथा ढांढस बंधाया।

आरा के नए कलेक्ट्रिएट भवन का हुआ उद्घाटन

आरा : आरा के नए कलेक्ट्रिएट भवन का शनिवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्धाटन किया। इसके बाद भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने नवनिर्मित कलेक्ट्रिएट भवन जाकर शिलापट्ट का अनावरण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि 13.93 करोड़ की लागत से कलेक्ट्रिएट भवन का निर्माण अट्ठारह माह में कराया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द हीं सभी विभाग इस नए परिसर में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। इससे आम जनता को काम कराने में सहूलियत होगी। यह भवन तीन मंजिला एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी संसाधन उपलब्ध होंगे। नए परिसर के बन जाने से लोगो में हर्ष है।

संगीत व्याख्यान व सरोद वादन के साथ चार दिवसीय आयोजन संपन्न

आरा : संगीत व्याख्यान व सरोद वादन के साथ चार दिवसीय आयोजन संपन्न होने पर डॉ विधि नागर के अनुसार लॉर्ड मैकाले ने कहा था किसी भी राष्ट्र कों बर्बाद करने के लिए उसकी संस्कृति पर चोट करना चाहिये। पुरानी शिक्षा नीति में कला और संस्कृति को खास महत्व नहीं दिया गया। नई शिक्षा नीति में संगीत के स्वर्णिम युग की परिकल्पना हुई है। उक्त बातें बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के नृत्य विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर (डॉ.) विधि नागर ने कहीं। वे शनिवार को आरा शहर के एचडी जैन महाविद्यालय के प्रदर्श कला विभाग की पहली वर्षगांठ पर आयोजित चार दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम के समापन सत्र में बोल रही थी।

डॉ. विधि नागर ने कहा कि भारत की पुरानी शिक्षा नीति लॉर्ड मैकाले ने बनाई थी। हमारी संस्कृति और सभ्यता को नष्ट करने का प्रयास किया गया। नई शिक्षा नीति एक बहुत बड़ा परिवर्तन हैं जिसमें संगीत अतिरिक्त से अनिवार्य विषय हों गया। नई शिक्षा नीति रोजगार परक और कारगर है।

कार्यक्रम में जेडी वीमेंस कॉलेज के संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) रीता दास ने सरोद वादन में राग मारवा का आलाप, झपताल में लयबद्ध गत तथा राग चारूकेशी में द्रुत गत व झाला सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सरोद के मधुर स्वर तथा तारो पर अंगुलियों की तैयारी से लोग खासा प्रभावित हुए। कार्यक्रम के मंगलाचारन में जैन महाविद्यालय की छात्रों द्वारा गान की प्रस्तुति हुई। प्रधानाचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार ओझा ने कहा कि संगीत में भावों कों अभिव्यक्त करने की अद्भुत क्षमता है। कला, साहित्य व संगीत मनुष्य को सभ्य बनाता है। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन बक्शी विकास ने किया।

नदी में डूबे युवक का शव बरामद

आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के पथार गांव के बनास नदी में डूबे हुए युवक शव रविवार को बरामद हुआ। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत कातर गांव निवासी स्व. दिलमोहन गुप्ता का 20 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है।

मृतक के भाई दीपक कुमार ने बताया कि वह 4 अगस्त को अपने ननिहाल चरपोखरी थाना क्षेत्र के पथार गांव घूमने गया था। शनिवार की शाम वह अपने मौसेरे भाई सीपू कुमार व एक अन्य के साथ नहाने के लिए बनास नदी गया था।नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौसेरे भाई ने हो-हल्ला किया। जिसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे। हालांकि शव बरामद नहीं हो सका। रविवार की सुबह करीब 6 बजे उसका शव उसी नदी में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक आकाश कुमार दो भाइयों में छोटा था।मृतक के परिवार में मां मानतुरण देवी एवं बड़ा भाई दीपक कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है।

आरा में चापाकल के पास गिरने से महिला की मौत

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव में शनिवार की शाम चापाकल के पास गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार मृत महिला रोहतास जिला के दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव निवासी हरिओम पासवान की पत्नी मीनू देवी है।

परिजनों ने बताया कि शाम को वह चापाकल पर कपड़ा धो रही थी। इसी बीच वह अचानक गिरकर बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस घर ले गए।मृतका को एक पुत्र है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया

120 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

आरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के मटुकपुर रोड के समीप से पुलिस ने 120 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो बाइक भी जब्त की गयी है। पकड़ा गया धंधेबाज कोईलवर थाना क्षेत्र के बड़का चंदा गांव निवासी विकास कुमार है। हालांकि दो अन्य धंधेबाज भागने में सफल रहे।

पुलिस के अनुसार तीनों धंधेबाज शराब की सप्लाई करने बड़हरा क्षेत्र में आये थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मटुकपुर रोड के पास पहुंची। पुलिस को देख तीनों धंधेबाज बाइक छोड़ भागने लगे। इस दौरान एक को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दो भाग निकले। उसके बाद बाइक पर रखी 120 लीटर शराब जब्त कर ली गयी।

बिहार पृथ्वी दिवस पर किया पौधरोपण

आरा : आज “पृथ्वी दिवस” के अवसर पर एवं बिहार सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम “जल-जीवन-हरियाली” अंतर्गत मिशन 2.51 पौधारोपण के संकल्प पूर्ण हेतु जीविका भोजपुर परिवार द्वारा दृढ़ इच्छाशक्ति सहित एवं समस्त जीविका दीदियों के प्रतिनिधित्व में कुल 1,20,204 जीविका परिवार के द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही 135560 जीविका दीदियों के द्वारा आज के इस पावन अवसर पर दृढ़ संकल्प लिया गया कि प्रतिवर्ष जीवन के शुभ उपलक्ष्य पर एक पौधा जरूर लगाएंगे। साथ ही जल एवं पर्यावरण को बचाने में अतुलनीय सहयोग प्रदान करेंगे।

श्री संजय प्रसाद पासवान ( जिला परियोजना प्रबंधक ,जीविका, भोजपुर) के द्वारा आरा सदर प्रखंड अंतर्गत महोली पंचायत के सैदपुर गांव में सामुदायिक भवन परिसर में जीविका दीदियों एवं सुश्री नेहा नेगी (प्रखंड परियोजना प्रबंधक,आरा सदर), श्री गौरव कुमार ( प्रबंधक खरीदारी ), श्री रंजन कुमार (प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण), श्री विकास कुमार ( क्षेत्रीय समन्वयक, आरा सदर) एवं सभी सामुदायिक समन्वयक,आरा सदर के साथ मिलकर इस अवसर पर पौधारोपण किया गया। साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु घेराबंदी भी की गयी।

श्री रंजन कुमार (प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण) के द्वारा उपस्थित सभी जीविका दीदियों के समक्ष सहजन के पौधे की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई तथा सभी दीदियों के साथ मिलकर सहजन के पौधे का रोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी जीविका दीदियों के साथ पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया।

राजीव एन अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here