9 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

ओला गिरने से फसल चौपट

सारण : छपरा बदलते मौसम में जिला मुख्यालय सहित कई प्रखंडों में पिछले आधे घंटे से लगातार हो रही बारिश के बाद जमकर ओला पड़ने लगी। वहीं ओले के कारण गेहूं तिलहन की फसल बर्बाद होने की सुचना मिली है।  इसका असर मानव जीवन पर भी पड़ा है।

आपसी मारपीट में दो महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र में मंझनपुर गांव में हुई मारपीट में दो महिला सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चिंता जनक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायलो में कमलेश राम, अमरजीत राम, प्रमोद राम, सीता देवी तथा लालमती देवी बताये जाते है। मारपीट के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।

swatva

बदमाशों ने चौकीदार को पीटा

सारण : छपरा एकमा थाना क्षेत्र पारसा निवासी सुदामा यादव के पुत्र हरेराम यादव तथा सत्येंद्र यादव को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में लोकसभा चुनाव को लेकर धारा 107 के तहत  कार्रवाई की गई थी। जो चौकीदार द्वारा चिन्हित किए गए थे। बदमाशों ने इस कार्रवाई को लेकर हरेराम तथा सत्येंद्र ने चौकीदार को पीटा तथा सरकारी कार्य में बाधा डाला जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए एक को जेल भेज दिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

उत्साहवर्धन के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सारण : जिला स्कूल नवस्थापित छपरा में मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने हेतु  प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ अमरेंद्र गौर ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके आगे के शैक्षणिक विकास के लिए शुभकामनाएं दी एवं विद्यालय परिवार के शिक्षकों को इसी तरह से कड़ी मेहनत करे तभी जाकर डॉ राजेन्द्र बाबू का सपना साकार होगा और पूरे बिहार में इस स्कूल नंबर एक पर होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी अभिषेक अनुराभ, शिक्षक प्रकाश, शीतांशु कुमार, कल्पना, पुष्पा कुमारी एवं  विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत चंदेल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन सिंह ने दिया।

मुख्य चुनाव पदाधिकारी व एडीजी, ने की लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक

सारण : छपरा बिहार राज्य मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास व एडीजी, मुख्यालय कुन्दन कष्णान की अध्यक्षता में सारण सामहरणलय कक्ष मे दो प्रमंडल के सात लोकसभा सीटो पर होने वाली लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक हुई। सारण तथा तिरहुत के आयुक्त डीआईजी ने सातो जिला के निवाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी इस बैठक में मैजुद रहे।

ब्रजकिशोर किंडरगार्डन में मना दादा-दादी डे

सारण : छपरा शहर स्थित ब्रजकिशोर किंडरगार्डन विद्यालय परिसर में विद्यालय का स्थापना दिवस के साथ ही दादा-दादी डे मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने दादा-दादी के साथ विद्यालय मे हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर मनोरंजन किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रोटरी सारण तथा इनरव्हील क्लब ने छठ व्रतियों के बीच बंटी पूजा सामग्री

सारण : छपरा चैत नवरात्र में चल रहे लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर रोटरी सारण तथा इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने 20 छठ व्रतियों के बीच वस्त्र, श्रृंगार सामग्री, नारियल फल सहित कई चीजें जो छठ पूजा में भगवान सूर्य को अर्पित किया जाता है, का वितरण किया। वहीं इस अवसर पर इनरव्हील सारण के सचिव अनीता राज आशा गुप्ता, मधु रत्न, मंजू गुप्ता, अंकिता जयसवाल, संजू, गोल्ड, गीता शर्मा, चंदू जायसवाल, रूपा गुप्ता, सुषमा गुप्ता, रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जयसवाल, सचिन चंद्रकांत, श्याम बिहारी अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, राजेश गोल्ड, अजय गुप्ता, संजीव शर्मा, रतन, पंकज, राजेश सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजित

सारण : छपरा श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पर्व को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति, छपरा द्वारा शहर के शिव-पार्वती मंदिर दहियांवा के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ वृंदावन से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 12 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगी।

बिंद महासभा की हुई बैठक

सारण : छपरा बिन्द महासभा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक की गई। सचिव ब्रजकिशोर, श्याम बाबू महतो, राजकुमार महतो ने सभा को संबोधित करते हुए एकजुटता का परिचय दिया तथा होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने समाजों का मंतव्य लेते हुए नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों तथा व्यक्तिगत छवि को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का घोषणा किया। वही इस अवसर पर आजाद भारतीय बिन्द बिहारी महतो, राजकिशोर महतो बिंद, तेजवाली महतो बिंद, अक्षल लाल महतो बिंद, शिव नाथ महतो बिंद, राजेश महतो बिंद, रामबाबू महतो बिंद, अरविंद सिंह, अशोक गुप्ता, संतोष गुप्ता सहित हजारों की संख्या में बिंद समाज के लोग उपस्थित रहे।

छपरा मीडिया प्रभारी ने राजद की घोषणा पात्र की आलोचना

सारण : छपरा काठ की हांडी कब चढ़ाएंगा राजद उक्त बाते कहते हुए रंजन यादव भाजपा के मीडिया  जिला प्रभारी ने कहा कि राजद द्वारा जो घोषणा पत्र तैयार किया गया है वह बिहार की जनता को गुमराह करने वाला घोषणा पत्र है। आरक्षण की आड़ में घर की जनता को लड़ाने का काम करते आए हैं बिहार की जनता अब समझ चुकी है यह चुनाव राज्य का चुनाव नहीं है न किसी व्यक्ति का चुनाव है यह चुनाव देश की संप्रभुता संस्कृति और राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए देश का चुनाव है। पहले राजद देश का नेता अपना क्लियर करें देश का चुनाव देश के नेता पर होना चाहिए जो फैसला लेने के लिए दृढ़ शक्ति रखता हो आंख में आंखें डाल कर बातें करने का हिम्मत रखता हो जज्बात रखता हो वैसे देश के नेता पर यह आम चुनाव होना चाहिए ना कि किसी व्यक्ति विशेष और किसी संसदीय क्षेत्र और ना की किसी राज्य के मुद्दों पर जब देश रहेगा तब हुआ जब होगा जब देश ही नहीं आएगा तो राज्य नहीं रह सकता और यह घोषणा पत्र केवल बिहार की जनता को जाति के नाम पर आरक्षण के नाम पर गुमराह करने का यह घोषणा पत्र है देश की जनता समझदार हो चुकी है किस व्यक्ति के नाम पर चुनाव नहीं जीता जा सकता यह चुनाव देश का चुनाव है और देश के नेता पर ही लोग वोट करेंगे।

प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ ने की बैठक

सारण : छपरा प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्रमा सिंह, सिवान संघ अध्यक्ष बागेंद्र नाथ पाठक, जट्टी विश्वनाथ मिश्रा, बबन सिंह सहित प्रमंडल के कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विधान पार्षद केदारनाथ पांडे ने की। वही बैठक की जानकारी देते हुए चन्द्रमा सिंह ने बताया कि एमएसीपीएस 2010 का लाभ उन सभी शिक्षकों को मिलेगा जो 1 जनवरी 2009 से कार्यरत हैं इस क्रम में 10,20 या 30 वर्ष की सेवा में उन्हें तीन प्रोन्नति लाभ दिया जाएगा जिन्हें दो पहले मिल चुका है और 30 वर्ष की सेवा पूरा हो चुका उन्हें उसी तिथि से यह लाभ देय होगा साथ ही चंद्रमा सिंह ने बताया कि उन सभी शिक्षकों का आवेदन जो इसके लाभ लेने लायक हैं प्रमंडल के माध्यम से भेजा जाएगा।

राजद उम्मीदवार चंद्रिका राय का लोगों ने किया स्वागत किया

सारण : छपरा युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष, सुनील राय भावी प्रत्याशी  118 विधानसभा, सिताबदियारा लाला टोला में लोकसभा राजद उम्मीदवार चंद्रिका राय को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा  कि मैं विश्वास दिलाता हूं रिकार्ड मतों से राजद प्रत्याशी की जीत होगी और जुमलेबाज भाजपा को यहां की जनता हराने का काम करेंगी और मैं यहां के ग्रामीण जनता का बहुत आभारी हूं जिन्होंने सब कुछ छोड़ कर अपना बहुमूल्य समय देकर इस आयोजन में आए लोगो को नमस्कार करता हूं इस मौके पर पूर्व सभापति सलीम प्रवेश, राजद जिला अध्यक्ष, जिलानि मोमिन, राजद महासचिव भोला राय, प्रखंड अध्यक्ष रिवलगँज अनिल कुमार, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, भुवन पंचायत अध्यक्ष रोहित यादव, मंजय सिंह, मोहम्मद सरल, नगर अध्यक्ष मनीष यादव, नगर अध्यक्ष बीबीगंज रंजीत राय, पिंटू राय, आपदा प्रखंड अध्यक्ष शिवजी साह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राहुलसांकृत्यायन की 126 वीं जयन्ती मनी

सारण : छपरा विश्वप्रसिद्ध दार्शनिक, चिन्तक, इतिहासवेत्ता, महान यायावर, स्वतंत्रता सेनानी, किसान नेता, साम्यवादी विचारक, महापंडित राहुलसांकृत्यायन की 126 वीं जयन्ती को राम जयपाल महाविद्यालय, छपरा परिसर स्थित नवनिर्मित सभागार में आयोजित की गई। प्रारंभ में राहुल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर राहुल के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए, विधान पार्षद प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि राहुल के प्रति श्रद्धा निवेदित करना बिहार खासकर सारण के लोगों का आज सबसे अहम कर्तव्य बनता है क्योंकि राहुल ने सारण को ही अपनी कर्मभूमि बनाया था। परसागढ़ से अपनी जीवन यात्रा शुरू कर उन्होंने छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों एवं मजदूरों को ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संगठित किया। इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी भाषा के विकास, सामाजिक परिवर्तन एवं समतावादी समाज के लिए सदैव संघर्ष किया और जेल यातनाएं भी सही। इस अवसर पर विषय परवर्तन करते हुए प्रोफेसर (डॉ) लाल बाबू  यादव ने कहा कि राहुल के विशाल रचना संसार की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है क्योंकि उन्होंने 150 से ज्यादा पुस्तकों की रचना की। आज आवश्यकता इस बात की है कि राहुल जी के विचारों से नई पीढ़ी को अवगत कराया जाए। इसके इसके लिए सभा, सम्मेलनों एवं संगोष्ठीयों का आयोजन किया जाना चाहिए। संगोष्ठी को आगे बढ़ाते हुए डॉ हरिओम प्रसाद ने राहुल के जीवन से संबंधित अनेक अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा उन्हें आधुनिक समाज का सबसे बड़ा परिवर्तनकारी चिंतक बताया। समारोह के संयोजक विद्यासागर विद्यार्थी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए यह विचार प्रकट किया कि प्रतिवर्ष राहुल के साथ हीं जिले के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों तथा महापुरुषों की भी जयंतिया मनाई जानी चाहिए। संगोष्ठी में नागेंद्र प्रसाद राय, राजेंद्र राय, अवधेश प्रसाद, प्राचार्य अरुण कुमार, संजय कुमार पाठक, देवेंद्र प्रसाद, मोहम्मद शमसुद्दीन खान ,पवन कुमार, सुनील कुमार सहित एक दर्जन वक्ताओं ने महापंडित राहुल सांकृत्यायन के प्रति अपना भाव प्रकट किया। समारोह की अध्यक्षता प्रो.(डॉ) जयराम सिंह ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार ने दिया।

राजीव प्रताप रूडी के नामांकन के लिए एनडीए ने की बैठक

सारण : छपरा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक प्रभुनाथ नगर के सांसद कार्यालय में जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में हुई जिसमें आगामी 15 अप्रैल को एनडीए गठबंधन प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के नामांकन के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि राजीव प्रताप रूडी 15 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे जिला समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे, नामांकन के पूर्व 11:00 बजे से गांधी चौक से खुली जीप पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के विशाल जुलूस के साथ नगर पालिका के मैदान में सभा स्थल पर पहुंचेंगे तथा नामांकन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान, बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, मंगल पांडे नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। प्रस्ताव में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विधानसभा के एनडीए गठबंधन के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र से समन्वय बनाकर सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं को लाने का प्रयास करेंगे और 2 दिनों में अपने-अपने विधानसभा में संचालन समिति बनाने का कार्य करे गे जो कि लोकसभा के चुनाव तक समिति कार्य करेगी इस बैठक में प्रमुख रुप से बिहार भाजपा उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, एमएलसी डॉ विरेन्द्र नारायण यादव, प्रदेश मंत्री जगत नाथ ठाकुर, पूर्व विधायक ज्ञानचंद, छोटेलाल राय, लोकसभा पालक अशोक कुमार सिंह, जदयू नेता बैजनाथ प्रसाद, विकल धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, श्रीकांत पांडे, लखबीर सिंह यादव, उक्त बात की जानकारी मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं जिला मीडिया प्रभारी रंजन यादव ने संयुक्त रुप से दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here