Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

गया बिहार अपडेट

9 अप्रैल : गया की मुख्य ख़बरें

एबीवीपी ने वोटिंग के लिए चलाया अभियान

गया : जिला सयोंजक अमन मिश्रा ने कहा कि गया में लगभग 200 से 300 कार्यकर्ता इस अभियान में लगे हुए है। इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान में चर्चा सत्र   आयोजित किये जा रहे है एवं पोस्टर, स्टिकर के माध्यम से छात्रों एवं लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सुबह और शाम कार्यकर्ताओ की टोली विभिन्न स्थानों, संस्थानों में जाकर वोट डालने को लेकर आग्रह और शपथ दिलाया जा रहा है। जिला सोशल मीडिया प्रमुख अनिरुद्ध सेन ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से भी आग्रह किया जा रहा है और जब तक युवा देश मे सक्रिय सहभागिता नहीं निभाएगी तब तक विकाश सम्भव नही है ऐसे में युवाओं को वोट करने की जरूरत है। जिसको देखते हुय नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट अभियान शुरू किया गया है। इस जागरूकता अभियान को लेकर नगर मंत्री ने मंतोष कुमार सुमन ने कहा कि स्थापना काल से ही एबीपीवी छात्रहित और राष्ट्रहित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाता है। चुनाव में शत प्रतिशत लोग मतदान करे एवं नोटा का प्रयोग न करे। इसको लेकर जनजागृत करने का काम संगठन की तरफ से किया जा रग है। इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नवलेश मिश्रा, नगरसह मंत्री रौशन कुमार, कोषाध्यक्ष गणेश साहू, कोचिंग प्रमुख सचिन कुमार, जितेंद्र, सुधांशू झा आदि कार्यकर्ता लगे हुये है।

राजीव प्रकाश