कन्हैया ने किया नामांकन
बेगूसराय : ढोल नगाड़े के साथ युवाओं के साथ जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार डीएम कार्यालय नॉमिनेशन करने पहुंचे। इस अवसर पर काफी संख्या में जेएनयू, जामिया इस्लामिया, यूनिवर्सिटी एवं कई विश्वविद्यालय के छात्र उनके नॉमिनेशन में शामिल हुए। बूंदाबांदी के बीच युवा ढोल-नगाड़े के साथ खूब थिरके जिसमें महिलाएं भी शामिल हुई। नॉमिनेशन के दौरान समर्थकों एवं पुलिस बल के बीच काफी नोकझोक हुई। मौके पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह पूर्व एमएलसी उषा सहनी सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे। नॉमिनेशन के दौरान बाहरी मीडीया एवं लोगों की उपस्थिति काफी चर्चा का विषय बना रहा। कन्हैया के समर्थन में पहुंचे जेएनयू एवं अन्य विश्वविद्यालय के समर्थक थोड़ी सी बूंदाबांदी भी नहीं सह सके और बारिश की दो बूंद पड़ते ही बिखर गए। हुआ यूं कि कन्हैया के नॉमिनेशन में शामिल होने को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से आए युवा कैंटीन चौक पर जैसे ही पहुंचे मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, भीगने से बचने के लिए जिनको जहां जगह मिली उस ओर दौड़ पड़े जिससे बिना मशक्कत किए हुए ही पूरा कैंटीन चौक खाली हो गया।
बेगूसराय से तनवीर हसन ने सोमवार किया नामांकन
बेगूसराय : महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ तनवीर हसन नॉमिनेशन कराने अपने समर्थकों एवं काफिले के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर बेगूसराय विधायक अमिता भूषण, जहानाबाद के विधायक सुजय यादव, केकरा विधायक वीरेंद्र कुमार, बखरी विधायक उपेंद्र पासवान, बछवारा विधायक रामदेव राय, राजद जिला अध्यक्ष डॉक्टर अशोक यादव, डॉ उर्मिला चौधरी सहित काफी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। एक तरफ जहां डॉक्टर हसन नॉमिनेशन कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ समर्थक जमकर नारेबाजी करते देखे गए इस दौरान प्रशासन द्वारा लगाया गया बैरिकेडिंग नहीं टूटे इसके लिए पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आईटीआई मैदान में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित कई नेता चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे इस दौरान महागठबंधन का शक्ति परीक्षण किया गया और गठबंधन की एकता का प्रदर्शन भी किया गया। नॉमिनेशन के मौके पर ऊंट पर सवार राजद जिलाध्यक्ष लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।