Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

8 मई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

पुलिस की पिटाई से एक घायल, आक्रोशित लोगों ने किया राजमार्ग जाम

  • सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

चंपारण/ पीपराकोठी : पीपराकोठी थाना पुलिस की पिटाई के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय मुख्य चौराहा पर राजमार्ग-28 को जाम कर दिया जिससे तीनो दिशा में लंबी वाहनों की कतारें लगी रही। आक्रोशित लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले पुलिस पदाधिकारी के निलंबन की मांग पर अड़े हुए है।

बताया जाता है कि आईसीएआर के मुख्य द्वार पर एक चाय दुकानदार बरकुरवा निवासी राकेश सिंह अपने दुकान पर था। इसी बिच एएसआई श्रीनिवास राम पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी।जिससे उसके सर फुट गए। बाद में घायल व्यक्ति का इलाज करवाया और थाने ले गए जहा से उसे खून लगे कपड़े को निकलवा दिया और एक कागज पर हस्ताक्षर कराकर छोड़ दिया।

घटना की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली कि अभी आक्रोशित हो उठे और मुख्य चौराहा पर आकर सुबह छव बजे से ही राजमार्ग 28, को जाम कर दिया। जिसमें सड़क के तीनों दिशा में वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। सड़क जाम के करीब तीन घंटे बाद स्थानीय मुखिया रविन्द्र सहनी, भाजयुमों के प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, पुजेश श्रीवास्तव, सुनील पटेल, व थानाध्यक्ष संजीव कुमार के बीच हुई वार्ता के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। वार्ता के क्रम में डीएसपी सदर से मोबाइल पर हुई वार्ता के अनुसार तत्काल एएसआई श्रीनिवास राम को आज शाम तक पीपराकोठी थाना से हटाने का आश्वासन दिया गया। तथा घायल व्यक्ति के द्वारा दिये गए आवेदन पर घटना में दोषी पुलिस के विरुद्ध एफआईआर करने का आश्वासन दिया गया।

सोमनाथ