हाइटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत, सड़क जाम
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के डेढ़गांव मे हाइटेंशन तार की चपेट में आकर किसान राजेंद्र यादव की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों व स्वजनों ने छह माइल पर शव रखकर पटना-रांची पथ को जाम कर दिया।
लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। जाम के चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मृतक पूर्व मुखिया कामेश्वर यादव के भाई थे।
बताया जाता है कि राजेंद्र गांव के बधार स्थित खेत से सरसों की फसल का बोझा लेकर घर आ रहे थे। इसी दौरान जमीन पर लटक रहे हाइटेंशन तार की संपर्क में आ गए।
सूचना मिलते ही स्वजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके स्वजन शव लेकर गांव लौट गए। शाम में लोगों ने छह माइल के समीप पटना-रांची पथ को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार नेमदारगंज पावर स्टेशन के जेई को हाइटेंशन तार जमीन पर लटकने की सूचना दी गई। बावजूद तार को दुरुस्त नहीं किया गया। जिसके चलते आज एक ग्रामीण को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ग्रामीण राजू कुमार, चन्दन कुमार ने आदि ने बताया कि कई दिनों से जेई को सूचना दी जा रही थी। जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा वहां पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया।
जाम के चलते लोगों को हुई फजीहत
सड़क जाम के चलते पटना-रांची पथ पर सफर करने वाले लोगों की खूब फजीहत हुई। होली के अवसर पर बिहार आने और बिहार से जाने वाले लोगों को काफी घंटे तक जाम में परेशान होना पड़ा।
पटना से रांची जा रहे अविनाश कुमार ने बताया कि काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहने से दूर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पङा ।
पति पर गला दबा हत्या का आरोप
नवादा : जिले के कादिरगंज सहायक थाना क्षेत्र के मंगुरा गांव में शनिवार की रात मंटुन देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पति शंकर चौहान पर हत्या का आरोप है। मंटुन के पिता ब्रह्मदेव प्रसाद ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपित फरार है। ब्रह्मदेव नालंदा जिला में नूरसराय थाना क्षेत्र के कठनपुरा गांव के निवासी हैं। उनका कहना है कि शंकर ने शनिवार तड़के चार बजे फोन कर सूचना दी कि मंटुन की मौत हो गई है। उसके बाद वे मंगुरा पहुंचे। शव को देखा तो गर्दन पर मारपीट के निशान मिले। शंकर ने गला दबाकर मंटुन की हत्या कर दी है। उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी।
बकौल ब्रह्मदेव, नाती प्रिस कुमार ने बताया कि पापा ने लोहे के रॉड से मम्मी की गला दबाकर हत्या की है। भाई अशोक चौहान ने बताया कि आठ साल पहले मंटून की शादी हुई थी। पिछले कुछ सालों से दूसरी शादी करने की इच्छा जताते हुए शंकर उसके साथ मारपीट करते थे। कादिरगंज थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के हवाले कर दिया गया।
शराब भट्ठी को ध्वस्त कर, किया आग के हवाले
नवादा : सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भीतिया, केवाल जंगल में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में संचालित करीब ग्यारह अवैध महुआ शराब भट्ठी ध्वस्त कर सभी सामग्री को आग के हवाले कर दिया। शराब निर्माण के लिए ड्राम में बोजे गए करीब आठ किवंटल जावा महुआ को जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया गया। हालांकि जंगल में आग लगने से दर्जनों पेड़ भी जलकर राख हो गया।
बताते चले सिरदला थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में बिहार शराब बन्दी कानून का अनुपालन नहीं करते हुए शराब निर्माण कराने में सफेद पोस के साथ काफी संख्या में युवा पीढ़ी के लोग जुटे हुए हैं। जिसके कारण शराब बनते भले ही नहीं दिखते है लेकिन शराब हर गांव और कस्बे में बड़ी आसानी से मिल जा रहा है। होली शांति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन शराब भट्ठी को ध्वस्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।