8 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

एसडीओ ने किया पीडीएस डीलर की अनुज्ञप्ति निलंबित

मधुबनी : बिस्फी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसौनी दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या-3 के जन वितरण विक्रेता मो शमशाद के द्वारा 14 क्किंटल अनाज की कालाबाजारी किए जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज को गई थी।

जिसके आरोप में बेनीपट्टी एसडीओ मुकेश रंजन ने डीलर मो0 शमशाद अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीलर मो0 शमशाद पर जन वितरण का अनाज कालाबाजार में बेचने का आरोप है 20 जनवरी की रात में मैजिक पिकअप पर 14 क्विंटल गेहूं को कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था।

swatva

इसी क्रम में ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पतौना पुलिस को हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एमओ दिनेश धारी सिंह द्वारा खाद्यान्न की जांच की गई। जिसमें स्थानीय डीलर शमशाद के द्वारा बेचे जाने की पुष्टि साबित हुई। तत्काल एमओ के आवेदन पर डीलर सहित चार लोगों के खिलाफ पतौना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया था और 3 लोगों को तत्काल गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दी गई थी। लेकिन अभी तक डीलर मो0 शमशाद की गिरफ्तारी नहीं की गई हैं।

बाईक से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के पतौना थाना के कटैया गांव में छापेमारी कर पतौना पुलिस ने 720 बोतल नेपाली देशी शराब एवं एक बाइक के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कटैया गांव निवासी सुरेश सहनी के घर छापेमारी की गई।

इस दौरान 720 बोतल देशी शराब तथा बाइक के साथ एक तस्कर को भी दबोच लिया गया। तस्कर साहरघाट थाना क्षेत्र के पिहबारा गांव निवासी बैजनाथ पंडित के रूप में की गई हैं। वहीं पासवान ने बताया कि गांव होली पर्व को देखते हुए क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मध निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मौके पर एएसआई राज केशर सिह, एसआई नौशाद सिद्दीकी, उमेश पांडेय सहित पुलिस के दलबल मौजूद थी।

कन्हैया कुमार पर मुकदमा किए जाने के खिलाफ विरोध मार्च

मधुबनी : भाकपा एवं भाकपा(माले) के द्वारा रेलवे स्टेशन चौक जयनगर पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कॉमरेड कन्हैया कुमार पर पुनः देशद्रोह के झूठा मुकदमा करने के खिलाफ भाकपा के वरिष्ठ नेता अमीरुद्दीन की अध्यक्षता में विरोध सभा का आयोजन किया गया।

इस सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजाद देश में मोदी सरकार के द्वारा जनविरोधी काला कानून सीएए, एनआरपी और एनआरसी थोपा आ गया है, तो दूसरी ओर वामदलों तथा अन्य प्रगतिशील क्रांतिकारी लोगों के द्वारा उक्त काला कानून के वापसी व संविधान बचने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को कुचल कर झूठा मुकदमा थोपा जा रहा है। और इसके खिलाफ में मजबूती से अगुवाई कर रहे भाकपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कॉमरेड कन्हैया कुमार पर पुनः मोदी सरकार के दबाव में आकर झूठा देशद्रोही का मुकदमा चालू कर दिया गया है।

इस सभा के माध्यम से मांग करते हैं कि कॉमरेड कन्हैया  सहित उक्त काला कानून के खिलाफ लड़ने वाले देश के सभी आंदोलनकारी पर से मुकदमा अविलंब वापस लिया जाए। और इसके खिलाफ जयनगर में वामदलों के आवाहन पर बहुत जल्द ही शाहीनबाग के तरह आंदोलन चलाया जाएगा।

इस सभा को भाकपा के के वरिष्ठ नेता अमीरुद्दीन भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह, भाकपा के अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान, शहर मंत्री श्रवण शाह, माले के मुस्तुफा, महेश्वर पासवान, तस्लीम, भाकपा के शिवजी पासवान, वकील बैठा, लक्षण साह और अधिवक्ता चन्देश्वर प्रशाद सहित अन्य ने संम्बोधित किए।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here