पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगा की ख़ुदकुशी
वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के वैशाली गांव स्थित नया टोला में पति द्वारा पत्नी की हत्या कर खुद ख़ुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है। आसपास के लोगों का कहना है कि पति हरेंद्र राम को जब उसकी पत्नी ने ताड़ी पीने से मन किया तब नशे में धुत्त हरेंद्र ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया जिससे उसका सिर बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई।
पत्नी को मृत देख हरेंद्र राम (65 वर्ष) घबड़ा गया और नशे में धुत्त हरेंद्र ने भी पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार की देर रात की है, मृतक हरेन्द्र राम की पत्नी की उम्र लगभग 60 वर्ष है।
रक्तदान जीवनदान महाभियान का आयोजन
वैशाली : महुआ, रविवार को महुआ के गांधी चौक स्थित पुरानी अस्पताल में हिंदू जागरण मंच, उत्तर बिहार के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में रक्तदान जीवनदान महा अभियान कार्यक्रम किया गया। जिसमें 40 से अधिक रक्तदान करने वालों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें से 16 लोगों का प्राथमिक तौर पर रक्तदान के योग्य नहीं पाए गए 24 लोगों ने रक्तदान शुरू किया। परंतु रेड क्रॉस के द्वारा मात्र 18 लोगों का ही रक्त लिया गया आइस बॉक्स की कमी के कारण तथा विलंब होने के कारण आगामी तिथि को बाकी अपना रक्तदान देंगे। रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात सर्जन डॉक्टर यू पी सिंह ने रक्तदान को सबसे बड़ा मानवता की सेवा बताया उद्घाटन करता सीबीआई के पूर्व जज श्याम किशोर साहनी इस हिंदू जागरण मंच के रक्तदान कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया ।
इस मौके पर रक्तदाताओं को हौसला बढ़ाते हुए संघ के वरिष्ठ प्रचारक व हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ सुमन कुमार ने कहा, रक्तदान महादान है जो व्यक्ति को पूर्ण स्वस्थ रखने में सहायक है। सभी युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा, कुछ भ्रांतियों के कारण कुछ युवाओं में रक्तदान के लिए जिज्ञासा नहीं जगती जबकि उन्हें ये समझना चाहिए रक्तदान से व्यक्ति के स्वास्थ्य व शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि उसे और भी अधिक लाभ मिलता है। हम सभी इसके लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए। रक्त के संग्रह से देश के विपत्तिकाल में काम आता है साथ दूसरों के प्रति अपनी भावनाएं साफ होती हैं। ये बेहद सुलभ प्रक्रिया है। आपका छोटा सा पहल किसी की जान बचा सकता है। इसलिए इसपर हम सभी को ध्यान केंद्रित करना चाहिए। रक्तदान से हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं। क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, इससे खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है।
खून का दान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है. इसीलिए हर साल कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए।रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है,क्योंकि दान के बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है। खून डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है।शरीर में ज़्यादा आइरन की मात्रा लिवर पर दवाब डालती है और रक्तदान से आइरन की मात्रा बैलेंस हो जाती है।आइरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है। डेढ़ पाव खून का दान करने से आपके शरीर से 650 कैलोरीज़ कम होती है। डॉ सुमन कुमार,विनोद यादव,यूपी सिंह,श्याम किशोर शाहनी के अतिरिक्त कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
दिलीप कुमार सिंह