Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

8 जुलाई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

चीनी मिल की चोरी के सामान के साथ चार गिरफ्तार

वैशाली : बंद पड़े गोरौल चीनी मिल से कीमती पार्ट पुर्जे की चोरी कर कबाड़ा की दुकान में बेचने जा रहे 6 चोरों को चोरी के सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो भागने में सफल रहे, मौके पर पुलिस ने कबाड़ी की दुकान के निकट से चार बाइक भी बरामद किया है। बरारामद बाइक में से एक चोरी की बतायी गयी है। चीनी मिल से चोरी किये गये लोहे के पार्ट पुर्जा का वजन कोई 5 क्विंटल बताया गया है। चीनी मिल प्रबंधन चोरी रोकने में विफल साबित हुई है। गोरौल थाना में इस चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गोरौल चीनी मिल के पार्ट पुर्जा की चोरी कर बाइक सवार अपराधी कबाड़ी की दुकान में बेचने जा रहे थे। इनायतनगर स्थित ओवर ब्रिज के समीप एक कबाड़ी  की दुकान के सामने छापामारी की तो चोरी के पार्ट पुर्जे से लदे चार बाइक पकड़े गये जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

पकड़े गये अपराधी गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी आनंद कुमार, बबन कुमार, जीतू कुमार, अंकित कुमार, राम शंकर राय एवं अजित कुमार हैं। कबाड़ी दुकानदार सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के महेशा गांव निवासी संजीत राय की पुलिस खोज कर रही है।

18 किलो गांजा, 2 कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

वैशाली : वैशाली पुलिस ने अपराध में शामिल दो अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से 18  किलो गांजा दो कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। दोनों आरोपी नगर थाना क्षेत्र स्थित सुरभि ज्वेलर्स में लूट की घटना में शामिल थे। पूरे मामले का खुलासा  एएसपी हाजीपुर एसडीपीओ महेंद्र कुमार वसंतरी ने रविवार को नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुरभि ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना में शामिल दो आरोपी हाजीपुर के जढुवा से बिदुपुर की तरफ जा रहे हैं। एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, इनके पास से 18 किलो गांजा 24 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि इसी वर्ष 2 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के पास स्थित सुरभि ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था उस लूट की घटना में पुलिस इन दोनों को गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मेराज सारण जिले के माझी थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार का रहने वाला है। वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के बाउली मोहल्ले में रहता था, वही दूसरा युवक अमरजीत उर्फ काजू महनार थाना क्षेत्र के चमरहर का रहने वाला है। पुलिस टीम में नगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, सुनील कुमार, एसआई संजीव कुमार, सिपाही मंतोष कुमार तिवारी, रवी कुमार, सतीश कुमार, अजय कुमार, नीरज कुमार, आदि शामिल थे।

दिलीप कुमार सिंह