कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए 15 जुलाई तक करें आवेदन
नवादा : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अकबरपुर में नए सत्र में नामांकन को लेकर विद्यालय संचालक व बीआरपी व सीआरसी की बैठक बुधवार को मध्य विधालय अकबरपुर के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार की अध्यक्षता में हुई।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि सत्र 2019-20 में वर्ग छह में नए नामांकन को लेकर 15 जुलाई तक आवेदन लेना है। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया से समिति को अवगत कराते हुए कहा कि नामांकन में सर्वप्रथम वैसे छात्रा के लेना है जो अनाथ हैं। इसके बाद एकल अभिभावक की बच्ची तथा उसके बाद ड्राप आउट एवं बीपीएल छात्रा के चयन नामांकन के लिए करना है।
यहां नामांकन नियम के तहत छात्रा का चयन सभी की उपस्थिति में की जायेगी। इसमें एससी के 21 ओबीसी के 7 छात्रा का चयन किया जाना है। बैठक में बीआरपी रविभुषण, आशिष घोष, सीआरसी अलोक कुमार शैलेश कुमार सिन्हा,प्रभु चौधरी ,मिथलेश कुमार, प्रमोद भारती आदि मौजुद थे।
बोरिंग के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से युवक की मौत
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव में बुधवार को बोरिंग के लिए खोदे गये गड्ढे की सफाई के दौरान मिट्टी धसने से एक युवक की मौत हो गई।
बताया जाता हैं कि कुछ दिन पहले छोटे सिंह ने अपने घर में बोरिंग कराने के लिए गड्ढा खोदा था। बुधवार को उसकी सफाई करने के लिए छोटे सिंह का पुत्र गड्ढे में उतरा इसी दौरान उपर से मिट्टी धंस गया। मिट्टी धसने से युवक मिट्टी में दब गया । जबतक बचाव के लिए ग्रामीण पहुंचते और युवक को गड्ढे से निकालते तब तक उसने दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
एक-दो दिनों में शहर में हो सकता है लॉकडाउन की घोषणा
नवादा : जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। हर दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, फिजियोथेरेपिस्ट से लेकर कई सरकारी कर्मी अबतक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने लगा है। ऐसी स्थिति में नवादा एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। अगले एक-दो दिनों में इस पर निर्णय लिया जा सकता है।
जिला प्रशासन गंभीरता से इस बिदु पर मंथन कर रहा है और आज-कल में इसका ऐलान कर दिया जाए। प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि दो-तीन दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया जाए। इसके अलावा अल्टरनेट व्यवस्था के तहत दुकानों को खोलने को लेकर विचार किया जा रहा है।
यानि कि अनलॉक वन शुरू होने पर जिस प्रकार से अलग-अलग प्रकार की दुकानों के लिए अलग-अलग दिन और समय निर्धारित किए गए थे, उस स्तर पर निर्णय लिया जा सकता है। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं। एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर सूबे के कुछ जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में नवादा में भी प्रशासन इसे लेकर मंथन कर रहा है। उन्होंने जल्द ही इस संबंध में आदेश निकाले जाने की उम्मीद जताई है।
सोशल मीडिया में भी उठ रही मांग
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाद जिले के कई लोग लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया में भी इस संबंध में आवाज उठ रही है। लोगों का कहना है कि समय रहते जिला प्रशासन इस पर फैसला ले। बाजार में जिस कदर से भीड़ जुट रही है, उससे संक्रमण पर काबू कर पाना मुश्किल है। फेसबुक, व्हाट्सएप पर कई लोगों ने लॉकडाउन की मांग से संबंधित पोस्ट डाला है। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार सौ के नजदीक पहुंच गई है।
शहर के कई मोहल्लों तक पहुंचा संक्रमण
नवादा शहर के कई मोहल्लों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। नगर के राजेंद्र नगर मोहल्ला में कुछ दिन पहले कोरोना से पिता-पुत्र की मौत भी हो चुकी है। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इसके बावजूद लोगों के तरफ से लापरवाही भी बरती जा रही है। बगैर मास्क पहने लोग बाजार पहुंच रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन का लॉकडाउन का फैसला सही हो सकता है।
शहर में 20 व ग्रामीण इलाके में 15 घंटे हो रही विद्युत आपूर्ति
नवादा : जिले में इन दिनों पहले की अपेक्षा विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है। विद्युत विभाग नवादा डिवीजन अंर्तगत शहरी इलाकों में 20 एवं ग्रामीण इलाकों में 15 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। लेकिन बरसात के दिनों में बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं। बता दें कि नवादा डिवीजन अंर्तगत पूर्वी व पश्चिमी दो भग में बांटकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। पूर्वी क्षेत्र में शहर का पार नवादा, मिर्जापुर, ननौरा, पटवासराय समेत अन्य गांव हैं। पश्चिमी क्षेत्र में सदभावना चौक, थाना रोड, राजेंद्र नगर, न्यू एरिया, गढ़पर, समाहरणालय, डीएम आवास से लेकर आइटीआइ तक सभी मोहल्ला शामिल है। पहले एक-एक घंटे बांटकर दोनों क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की गई थी। और एक-एक घंटे बांटकर दोनों क्षेत्र में आपूर्ति की जा रही थी। इससे एक क्षेत्र में बिजली रहती थी तो दूसरे क्षेत्र में नहीं। इससे उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती थी। लेकिन इसमें बदलाव कर दोनों क्षेत्र के लिए अलग-अलग फीडर का निर्माण कराया गया। साथ ही दोनों क्षेत्र में अलग-अलग फीडर से आपूर्ति की जा रही है।
नवादा डिवीजन में हैं 43 हजार उपभोक्ता
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नवादा डिवीजन अंर्तगत कुल 43 हजार उपभोक्ता हैं। जिसमें शहरी इलाके में 18 एवं ग्रामीण इलाके में 25 हजार उपभोक्ता शामिल हैं। जिन्हें विभाग की ओर से विद्युत आपूर्ति की जा रही है ।
बरसात में बिजली गुल की बढ़ती है समस्या
बरसात के दिनों में बारिश होने पर बिजली गुल होने की समस्या उत्पन्न होती है। बारिश के साथ तेज हवा चलने पर पेड़ की टहनी टूटकर तार पर गिर जाता है। साथ ही ठनका आदि गिरने से भी परेशानी उत्पन्न होती है। इसके कारण घंटो विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। बारिश के दिनों में इस तरह की शिकायत हमेशा मिलता है। इसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
शहर में 60 व ग्रामीण इलाके से 15 फीसद बिल भुगतान
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का शत प्रतिशत भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन दिनों शहरी इलाके से 60 फीसद बिल का भुगतान किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण इलाके से मात्र 15 फीसद बिल का भुगतान हो रहा है।
कहते हैं अधिकारी
पहले की अपेक्षा विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार लाया गया है। इस समय शहरी इलाके में 20 घंटे आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में आठ घंटे आपूर्ति करनी है। लेकिन फिलहाल 15 घंटे आपूर्ति की जा रही है। खासकर कृषि फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को खेतीबारी में लाभ मिल रहा है। बिल भुगतान करने में शहर के उपभोक्ता जागरूक हुए हैं। शहरी इलाके से 60 फीसद बिल का भुगतान किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण इलाके से मात्र 15 फीसद बिल का भुगातन हो पा रहा है। कोरोना महामारी को लेकर भी लोग बिल भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। बारिश के दिनों में तार पर पेड़ की टहनी आदि गिरने पर बिजली कट होने की समस्या होती थी। लेकिन पूरे इलाके में तार के बगल में रहे पेड़ की टहनी की छटनी करवाई गई है। अब बारिश में बिजली गुल होने की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। उपभोक्ताओं की हरेक समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, अंबुज कुमार, सहायक अभियंता, विद्युत विभाग ,नवादा:
दो पक्षों के बीच होते होते रहा विवाद
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के अकौना पंचायत स्थित नाद गांव में बुधवार को पी सी सी ढलाई के क्रमा में दो पक्षों के बीच विवाद होते होते रहा । ऐसा पानी निकासी को लेकर हुआ ।
दोनों पक्ष से लाठी गड़ासा निकल गया। जिसकी सूचना बुद्धिजीवियों ने सिरदला पुलिस को दे दी। जानकारी के बाद थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के सहयोग से पी सी सी ढलाई स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
बताया जाता है कि गांव के मो फाइज खान के साथ कुछ राजवंशी के समाज के लोगो ने इमामबाड़ा के समीप ढलाई के दौरान वर्ष का पानी निकासी को लेकर ढलाई के नीचे पाईप देने का विरोध कर दिया। जिससे वार्ड सदस्य बाबू राम चौधरी सचिव इश्वरी व अन्य राजवंशी समाज के समर्थको ने ढलाई कार्य जारी रखा। जिसके बाद बिहारी राजवंशी ने मो फैयाज खान के साथ हाथा पाई के बाद देखते ही देखते दो गुट के दर्जनों लोग लाठी गड़ासा लेकर तैयार हो गये। सूचना के बाद सिरदला पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया । बुद्धिजीवी सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हरिश्चंद्र राजवंशी ने बताया कि वर्षा का पानी रोका नहीं जा सकता है। ऐसे में विवाद करना उचित नहीं है। पुलिस तत्काल कार्य पर रोक लगाकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
विद्यालय से उपकरणों की चोरी
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के गायत्री युगल इंटर विद्यालय डोहड़ा में अज्ञात चोरों ने उपकरणों की चोरी कर ली।घटना 5 जुलाई 2020 की रात में हुई। इस वावत प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने थाना में आवेदनदे कर कार्रवाई की गुहार लगायी है।
उन्होंने बताया अगले दिन जब विधालय पहुंचा तो स्थिति को देखकर हक्का बक्का रह गया। घटना की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष को दिया है। कहा गया अज्ञात चोरों ने 5 जुलाई की रात को मेरे विद्यालय में लगा ग्रील का ताला व कुंडी को कमरे में प्रवेश कर वहां से एक इंन्भाइटर,एक बैट्रा के अलावा दो पंखा व एक छोटा टीभी चोरी कर लिया।
मास्क नहीं पहनने वाले का काटा गया चालान
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय में बुधवार की दोपहर बाद थाना के समीप मास्क पहनने को लेकर बिशेष अभियान चलाया गया।
बीडीओ राजीव रंजन व जेएसएस दिनेश कुमार,एसआई रामकृपाल यादव,के अलावा पुलिस बल के सहयोग से अभियान चलाया गया। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले से जुर्माने के बतौर चालान काटी गयी। वही सड़क पर बाइक समेत अन्य के अलावा पैदल चलने वाले लोगो को हिदायत दिया गया कि घर से बाहर निकलने के बाद मास्क अवश्य पहने।
कहा गया कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है,इसके लिए लोगों को सतर्क,सजग व जागरूक रहना आवश्यक है,इससे बचाव का एकमात्र तरीका मास्क है।संवाद प्रेषण तक18 लोगों से 50-50 रूपये का चालान काटा गया। अधिकारियों ने कहा यह अभियान चलता र हेगा।
नारदीगंज बाजार के विभिन्न स्थानों के अलावा ग्रामीण इलाके में भी मास्क नहीं पहनने वालों लोगों के विरूद्ध बिशेष अभियान चलाया जायेगा,और जुर्माने के तौर पर राशि की वसूली की जायेगी ।
कोरोना ने बिगाड़े हालात, अब नवादा जिले में 10 से 12 तक लाॅकडाउन
नवादा : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है। कोरोना के कारण हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं। नवादा जिले में कोरोना के फैलाव को देखते हुए यहां टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। नवादा में भी लॉकडाउन लागू करने का बड़ा निर्णय लिया गया है। जिले में 3 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक के लिये लाॅकडाउन का आदेश निर्गत किया है ।
इस क्रम में आवश्यक सेवाओं के साथ पत्रकारों को छूट दी गयी है।
दहेज के लिए दो बच्चों की मां की हत्या कर शव को जलाया
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के धमौल थाना के जोगी बिगहा गांव में दहेज हत्या का मामला सामने आया है। ससुराल वालों की तरफ से लगातार हो रही पैसे की मांग पूरी न कर पाने पर बहु की हत्या की गई।
मृतका के पिता राघुनंदन चौहान ने ससुराल वालों पर लाठी डंडे से पीटकर और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका दो बच्चों की मां थी। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी रघुनंदन चौहान अपनी पुत्री गुड़िया कुमारी की शादी 2014 में हिदू रीति रिवाज से जोगी बिगहा गांव निवासी स्व. जुगल चौहान के बेटे शक्तिमान चौहान से हुई थी। शादी के वक्त यथा संभव दहेज दिया गया था।
खेती कर महिला ने कैंसर पीड़ित पति का कराया इलाज
रघुनंदन चौहान ने बताया कि विवाह के बाद से ही उसकी पुत्री गुड़िया कुमारी हमेशा उसे फोन कर कर कहां करती थी कि उसके ससुराल के लोग 50 हजार नगद और एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पहले पीड़ित परिवार ने पंचायत का रुख किया था और ससुराल वालों पर मौखिक थाना में भी इसकी सूचना कराया था। लेकिन, इन सबके बावजूद ससुराल वालों की तरफ से दहेज की मांग लगातार जारी रही। उसकी बेरहमी पूर्वक पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई।
स्वजनों ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी तक नहीं दी गई थी और शव को गांव के श्मसान घाट पर जला दिया गया। गांव से ही किसी ने मृतक के पिता को सूचना दी। जबतक बेटी के यहां पहुंचे शव जला चुका था।
एसडीपीओ के हस्तक्षेप पर दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साह को हस्तक्षेप करना पड़ा। मृतका के पिता ने बताया कि धमौल थाना पहुंचकर घटनास्थल पर चलने और प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई। लेकिन थानाध्यक्ष घटनास्थल पर जाने से इंकार कर गए। प्राथमिकी भी नहीं लिया। अगले दिन आने को कहा। अगर मौके पर पुलिस पहुंचती तो शव बरामद किया जा सकता था। जब पुन: थाना पहुंचा तो 2-3 घंटे तक हमें बैठा दिए। तब इंसाफ के लिए स्वजन एसडीपीओ के पास पहुंचे।
एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल पीड़ित स्वजनों की लिखित शिकायत पर पति शक्तिमान चौहान, सास तारा देवी उर्फ मरकरी देवी, देवर उपेंद्र चौहान एवं गोतनी को मामले का आरोपित बनाया गया है। पुलिस सभी बिदुओं पर जांच कर रही है। आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी। घटना के बाद मायके के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
धनार्जय नदी पर ध्वस्त पुल का अब तक नहीं हुआ निर्माण, 20 गांव के लोगों को हो रही परेशानी
नवादा : जिले के बभनौर पंचायत में बभनौर गांव से सेराज नगर जाने वाली संपर्क सड़क धनार्जय नदी के कारण टूट चुकी है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, पास में बने पंचायत भवन पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है।
बता दें कि मानसून के कारण धनार्जय नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है।वहीं, पिछले साल इस नदी में आई बाढ़ के कारण बभनौर से सेराज नगर जाने वाली संपर्क का पुल ध्वस्त हो गया था। जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है। इस पुल के ध्वस्त होने की जानकारी प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन को भी है। यहां तक कि पुल के बहने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी नरहट, अंचलाधिकारी नरहट और नवादा समाहरणालय से पदाधिकारीगण सहित माननीय सांसद चंदन सिंह भी स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह पुल आजतक खंडर बना हुआ है।
तीन फंड में किया गया था पुल का निर्माण :
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल का निर्माण विधायक फंड, जिला परिषद फंड और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत अलग-अलग ढंग से बनाया गया था। संपर्क सड़क पर पुल के निर्माण से बभनौर, रहमत नगर, गुलाब बिगहा, बुलक बिगहा, सोवरन बिगहा, बाराखुर्द, हमीदपुर और बारा जैसे करीब बीसों गांव के लोगों को जाने आने में काफी आसानी हुई थी। लेकिन इस साल लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने जाहिर की अपनी चिंता :
पुल के ठीक नहीं होने से ग्रामीणों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सड़क और पुल के ठीक नहीं होने से किसी के बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होगी। वहीं, साल भर से बच्चे-बच्चियों को स्कूल जाने में नदी पार करना पड़ रहा है. जिससे जान जाने का खतरा बना रहा है।
आवेदन पर नहीं हुई कोई सुनवाई ;
इस ध्वस्त पुल को लेकर पूर्व मुखिया रवि रौशन और ग्रामीण धर्मेश आनंद , नवीन कुमार सिन्हा, राजीव नयन पाण्डेय, युगल किशोर प्रसाद यादव, मो. एहतेशाम और मिथलेश कुमार सहित कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जिला समाहर्ता नवादा को आवेदन भी दिया गया है। लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है ।
हत्या के लिये हथियार देने वाला युवक गिरफ्तार
नवादा : कोलकाता में दंपती की हत्या के मामले में सहायता करने का आरोपित थाना क्षेत्र के दोसुत ग्रामीण पंकज सिंह को कोलकाता पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से देर शाम गिरफ्तार किया। कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गई।
बताया गया कि कोलकाता में रह रहे बंगलुरू निवासी एक दंपत्ति 23 जून 2020 को सुसाइड कर लिया था। आत्महत्या में प्रयुक्त हथियार को उपलब्ध कराने का आरोप दोसुत गांव के पंकज सिंह पर लगाया गया है। उक्त मामले में ही कोलकाता पुलिस वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से छापा मारकर गिरफ्तार कर कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गई।
पुलिस के अनुसार बेंगलुरु निवासी अमित कुमार अपनी पत्नी व अन्य परिवार के साथ कोलकाता के फूल बागान में रहता था। 23 जून 2020 को फूल बागान थाना में किए गए मुकदमे में युवक अपनी पत्नी, ससुर तथा सास को गोली मारकर खुद भी गोली मारकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया था। जिसमें युवक व उसकी पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। बताया गया कि युवक के सुसाइड बाद अनुसंधान के दौरान पुलिस द्वारा घर की तलाशी में 72 पेज का सुसाइड नोट बरामद किया गया था।
सुसाइड नोट को आधार बनाकर पुलिस अनुसंधान में उजागर हुआ कि अमित व आरोपित युवक साथ में ही रहता था और आत्महत्या करने व पत्नी सास, ससुर को गोली मारने में प्रयुक्त हथियार युवक पंकज ने ही उपलब्ध करायी थी।