Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

8 जनवरी : नवादा की प्रमुख ख़बरें

 मानव श्रृंखला को ले जीविका ने चलाया जन जागरूकता अभियान

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड स्थित फतेहपुर मोड़ पर संचालित स्वयं सहायता समूहों के द्रारा जल जीवन हरियाली , बाल विवाह एवम् नशा मुक्ति अभियान को लेकर आगामी 19 जनवरी 2020  को बनने वाले मानव श्रृखला को ले जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृत्युजय कुमार सिन्हा ने समूह स्त्तर पर जीविका दीदियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को ले अकबरपुर के फरहा , डेरावा ,इटवा , ग्रांडी , बरेव, छोटकी अम्मा , पिपरा खुर्द और  रामदेव में विशेष जन जागरूकता अभियान चला कर मानव श्रृखला का पूर्वाभ्यास कराया।

जीविका दीदियों ने शपथ लिया कि वे इस अभियान को सफल बनाने हेतु घर घर जा कर जन जागरूकता अभियान  चलाएंगे। जीविका के जिला रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित हो कर जीविका दीदियों का उत्साहवर्धन किया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि आज सभी गांव में जागरूकता अभियान चला कर जीविका दीदियों से पूर्वाभ्यास कराया गया ।

जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक अधीर दास , सामुदायिक समन्वयक रूवी कुमारी , वीना कुमारी , कुमारी मधु  भास्कर ,माधुरी कुमारी , लक्ष्मिनी कुमारी ,रिंकू कुमारी एवम् कुसुमलता कुमारी ने अपने क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान में उपस्थित हो जीविका दीदियों को उत्साहित किया ।

धर्मेंद्र बने अंचल निरीक्षक

नवादा : जिले के अकबरपुर अंचल निरीक्षक शत्रुघ्न रजक को पद से हटाकर राजस्व कर्मचारी धर्मेंद्र सिंह को अंचल निरीक्षक बनाया गया हैं। सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि एडीएम के आदेश के बाद धर्मेंद्र सिंह को सीआई बनाया गया हैं। आदेश के आलोक में उन्होंने बुधवार को अपना योगदान दिया।

सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोगों को हो रही परेशानी

नवादा : सरकार की सात निश्चय योजना से घर गली मोहल्ले का पक्कीकरण और नाली निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन कहीं-कहीं क्रियान्वयन एजेंसी की लापरवाही से समस्याएं जस की तस बनी हुई है। रजौली बाजार के टकुआटांड़ पंचायत के वार्ड नंबर 7 में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। इसी इलाके में रजौली एसडीओ व एसडीपीओ का भी आवास है। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड सदस्य की लापरवाही के कारण यह हाल है। ग्रामीणों ने वार्ड सदस्यों पर हर-घर शौचालय निर्माण योजना में वार्ड सदस्य के द्वारा नाजायज रकम की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं की तो नाली का निर्माण नहीं कराया गया।

उमेश राजवंशी, अर्जुन राजवंशी, संतोष राजवंशी, मनोज राजवंशी, साहिल राज, शंकर राजवंशी, अशोक राजवंशी, छत्तर यादव, भोला यादव, साधु यादव आदि ग्रामीणों को कहना है कि स्वच्छता अभियान के तहत बनने वाली शौचालय निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रोत्साहन राशि भुगतान के एवज में दो-दो हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसे देने में उनलोगों ने असमर्थता जताई थी। जिससे नाराज वार्ड सदस्य नाली का निर्माण नहीं करा रहे हैं।

बता दें अनुमंडल मुख्यालय की लाइफ लाइन कही जाने वाली यह सड़क महादेव मोड़ एनएच- 31 से निकलकर मुख्यालय के बीच से होते हुए पुन: सिमरकोल मोड़ पर एनएच- 31 को जोड़ती है। लाइफलाइन होने के बावजूद नाली का गंदा पानी बहते रहने से सड़क पर गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीओ के अलावा अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि भी इसी रास्ते से गुजरते हैं। यह गांव का ही नहीं, बल्कि पूरे बाजार का मुख्य मार्ग है।

वार्ड सदस्य बिपिन बिहारी कुमार कहते हैं शौचालय निर्माण के एवज में लाभुकों से प्रोत्साहन राशि भुगतान में किसी प्रकार की राशि नहीं मांगी गई है। यह उनके उपर गलत आरोप लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। नाली निर्माण की योजना ग्राम सभा में पारित नहीं होने के कारण इस वर्ष इस नाली का निर्माण नहीं कराया जा सका है। योजना पारित करा नाली का निर्माण करा दिया जाएगा।

बिजली चोरी में दो पर प्राथमिकी, लगा जुर्माना

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के महानन्दपुर पंचायत की कर्णपुर बेला गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को छापामारी कर दो बिजली चोरी मामले का पर्दाफाश किया है । इस बावत दोनों पर जुर्माना लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा नवादा पश्चिम द्वारा कनीय अभियंता पंकज कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया । आदर्श होम सिटी के बगल में कर्णपुर बेला गांव में की गयी छापामारी में मो शहंशाह पिता जियाउल हक के बोरिंग पर छापामारी कर सवमर्सिवल मोटर से चोरी कर खेतों की सिंचाई करते पाया। इस क्रम में उनपर एक लाख चौहतर हजार चार सौ तीरपन रूपये का जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है ।

इसी क्रम में पवन कुमार पिता बृजनंदन शर्मा के नव निर्मित मकान में छापामारी कर टोका फंसा कर बिजली की चोरी करने के मामले में अड़सठ हजार चौंतीस रूपये का जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है । मौके पर छापामारी दल में मुकेश कुमार ,महेश विश्वकर्मा व सुधीर कुमार मौजूद थे ।

मानव श्रृंखला की सफलता को ले बैठक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय में आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला की सफलता को ले मंगलवार को मुखिया संघ की बैठक हुई। अफरोजा खातुन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्रृंखला को सफल बनाने के लिए तन,मन, धन से सहयोग का निर्णय लिया गया । उपस्थित मुखिया का मानना था कि जल,जीवन, हरियाली के बगैर जीवन की कल्पना बेमानी है । जब जीवन ही रहेगा तब सबकुछ स्वत: समाप्त हो जाएगा।

ऐसे में इसे बचाये रखने के लिए जल के साथ हरियाली को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना आवश्यक है बर्ना आने वाला भविष्य हमें कभी माफ नहीं करेगा । मौके पर पारसनाथ सिंह, मंजुला देवी,संतोष उर्फ रामविलास राजवंशी समेत सभी मुखिया मौजूद थे ।