8 अगस्त : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

सड़क दुर्घटना में होमियोपैथिक डाक्टर की मौत

वैशाली : हाजीपुर-जंदाहा एनएच पर अनिंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक होमियोपैथिक  चिकित्सक की मौत हो गई। होमियोपैथिक डाक्टर हरेराम सिंह जंदाहा के मुकुंदपुर भाथ गांव के निवासी थे। इस सड़क दुर्घटना में उनकी पत्नी पत्नी घायल हो गईं। जिनका इलाज स्थानीय स्पताल में चल रहा है।

एसडीओ ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक

वैशाली : हाजीपुर सदर प्रखंड सभागार में हाजीपुर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया को निर्देश दिया।  इस दौरान उन्होंने खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री परिवहन सुविधा, जल संरक्षण योजना पर विशेष रुप से ध्यान देने की बात कही। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र एवं अपात्र की पहचान किए जाने पर बल दिया। मनरेगा के तहत पौधारोपण विद्यालय, पंचायत, समुदायिक भवन, गली-नाली के समीप चापाकल के बर्बाद हो रहे पानी को संरक्षण के लिए सोख्ता का निर्माण का निर्देश दिया।

swatva

भूमिगत जल संरक्षण के लिए वर्षा जल का संरक्षण, मुख्यमंत्री परिवहन सुविधा पर भी एसडीओ ने सभी को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरकार प्रत्येक पंचायत में पांच युवको का चयन करके व्यवसायिक रूप से वाहन खरीदने में एक लाख रुपए का अनुदान दे रही है। जिसमें 3 ओबीसी और दो एससी वर्ग के अभ्यर्थी होंगे। बैठक में प्रधान सहायक गोपाल प्रसाद मुखिया, आलोक चंद्र राय, बच्चा बाबू सिंह यादव, अशोक पासवान, प्रेम चंद पंडित, कंचन निराला, मंजू देवी, सारिका सरीन, सुशीला देवी, अमिता ज्ञानी, नीतू देवी, पूनम कुमारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

भाकपा माले ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाने पर किया विरोध प्रदर्शन

वैशाली : भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाए जाने पर गांधी चौक विरोध प्रदर्शन किया। राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस कार्यक्रम के तहत भाकपा माले के कार्यकर्ता नगर में विरोध मार्च करने के बाद गांधी चौक पहुंचकर आभा किम के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर यादव के नेतृत्व में एक सभा आयोजित की गई।

अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और कृषि संकट से ध्यान हटाने के उद्देश्य से केंद्र की मोदी सरकार ने  आनन-फानन में आरएसएस के इशारे पर यह कदम उठाया है। जो गलत है, विरोध मार्च में भाजपा के जिला सचिव अमृत गिरी, माले जिला सचिव योगेंद्र राय, दीनबंधु प्रसाद, रामबाबू भगत, जितेंद्र कुमार सिंह, हरि कुमार राय, ज्वाला कुमार, इंदु भूषण सिंह, सुरेंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, मोहम्मद तनवीर, हसन संगीता देवी, शीला देवी आदि ने भाग लिया।

अवधेश सिंह बने सांसद प्रतिनिधि

वैशाली : लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अवधेश कुमार सिंह को पुनः  अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। पटना डीएम को भेजे गए एक पत्र में उन्होंने वैशाली जिला के कुतुबपुर पंचायत थाथन बुजुर्ग निवासी अवधेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से अपना सांसद प्रतिनिधि के रूप में चयनित करने की बात कही है। जिला प्रशासन की ओर से आहूत बैठक में उनकी गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे। अवधेश सिंह को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर लोजपा के जिला अध्यक्ष ठाकुर इंदु भूषण सिंह, अजय कुशवाहा, संजय सिंह, मनोज सिन्हा, श्रीकांत पासवान, रणविजय चौरसिया, उदय सिंह, लक्की सिंह, कामेश्वर सिंह, राज कुमार पासवान, गीता कुशवाहा आदि ने बधाई दी है।

दिलीप कुमार सिंह 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here