8 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

सट्टेबाजी में हुई नोकझोंक में मारा चाकू, एक घायल

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र रामराज चौक, दहियावा मोहल्ले में क्रिकेट मैच की सट्टेबाजी को लेकर दो युवकों में नोकझोंक के बाद स्वर्गीय नंद किशोर राय के पुत्र पप्पू कुमार को चाकू मार दिया। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। भगवान बाजार पुलिस को फर्द बयान में घायल पप्पू ने बताया कि स्वर्गीय मदन सिंह के पुत्र पार्थ सिंह से विवाद के बाद 8 से 10 युवकों के साथ वह मेरे दरवाजे पर पहुंचा और मारपीट के दौरान चाकू मार दिया इस दौरान उसने मेरे चचेरे भाई सुपर सत्येंद्र राय तथा बहन भोलू की भी पिटाई भी की। वहीं नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन

सारण : छपरा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मशरख प्रखंड के पानापुर गांव में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार सिंह, सचिव अमन राज के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य जांच करायी। वहीं आस पास के गांव से आए हुए लोगों ने इस नेक कार्य को सराहा, इस अवसर पर डॉ प्रभात कुमार मिश्र, डॉ पार्थसारथी गौतम, डॉ अरविंद कुमार मिश्रा के द्वारा बीपी, शुगर, खून, दांत इत्यादि की जांच की गई। इस अवसर पर सरपंच वकील राय, राम इकबाल शाह, सुनील कुमार मिश्रा, रजनीश कुमार मिश्रा, कमलेश चौरसिया, मुकेश पाल, जमीदार राय आदि उपस्थित रहे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here