8 अप्रैल : नवाद की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

आक्रोशित ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार

नवादा : पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण पकरीबरांवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों का गुस्सा काफी बढ़ गया है। जिसके कारण नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। एरुरी पंचायत के आक्रोशित ग्रामीणों ने तो मतदाता् पर्ची भी लेने से इंकार कर दिया है। वंही दतरौल पंचायत के ग्रामीणों ने पानी की त्राहिमाम से वोट का बहिष्कार का निर्णय लिया है।

एरुरी पंचायत की एरुरी, बगडीहा, सलेमपुर, लक्ष्मीपुर, भलकी, कबला पंचायत की हसना व खरांट के लोगों ने पथ निर्माण को लेकर तो वंही दतरौल पंचायत की दतरौल के ग्रामीणों ने पानी से त्राहिमाम से वोट का बहिष्कार करने का निर्णय सामूहिक बैठक कर लिया। इन सभी आक्रोशित ग्रामीणों ने बैठक ही नहीं की बल्कि स्थानीय प्रशासन से लेकर चुनाव आयोग तक इसकी लिखित सूचना दी। सबसे पहले एरुरी के ग्रामीणों ने तो मार्च में ही गांव में एक बैठक कर इसका निर्णय ले चुका था। तब प्रशासन ने अपनी वाहवाही व चुनाव आयोग के भय से दो सप्ताह पूर्व जिला भूमि सुधार पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, पथ विभाग के अधिलारियों ने अधूरी पथ निर्माण को प्रारम्भ करवाने का आस्वाशन दिया था और हुआ भी परन्तु मात्र दर्जन भर ही वाहन से पत्थर व मोरम को गिराकर कार्य को बंद कर दिया। जिससे कारण ग्रामीणों में आक्रोश और भी पनप गया जिसके कारण सामूहिक रूप से  मतदाता पर्ची  लेने से इनकार कर दिया।  दो दिन पूर्व दतरौल के भी ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार इसलिय कर दिया कि गांव में पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके कारण वँहा पानी के लिये त्राहिमाम मचा हुआ है। सरकार की लाभकारी योजना सात निश्चय योजना का भी कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। इसकी भी लिखित जानकारी बीडीओ से लेकर चुनाव आयोग को भेजी गई है।

swatva

टैलेंफट सर्च परीक्षा का हुआ आयोजन

नवादा : मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर नवादा जो कि अपने स्थापना वर्ष से ही समाज के निर्धन परंतु मेधावी छात्रों को सहयोग के लिए तत्पर रहता है। ये विद्यालय  पिछले तीन-चार वर्षों से प्रत्येक वर्ष मार्च अथवा अप्रैल में मॉडर्न टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन करता है। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज के निर्धन परिवार के बच्चे अगर मेघावी हैं तो उन्हें भी मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में 12वीं बोर्ड के साथ-साथ आईआईटी, मेडिकल व कैट की परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यालय में दाखिला मिल सकता है और उन्हें खर्च भी कम होते हैं।

परीक्षा में 25 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक का छात्रवृत्ति अथवा स्कॉलरशिप की व्यवस्था है। आज के दौर में लोग अपने बच्चों को अपने से दूर भेजकर उसकी स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर भी ध्यान नहीं दे पाते साथ ही 2 वर्षों में करीब पांच से छह लाख रुपये भी खर्च कर आते हैं। जबकि मॉडर्न में इंटर के साथ साथ आईआईटी व मेडिकल की तैयारी में आपको 2 वर्षों में सिर्फ एक लाख खर्च होते हैं। अगर आपका बच्चा स्कॉलरशिप का लाभ ले लेते हैं तो आपकी खर्च और भी कम हो जाती है जबकि शिक्षा आपके बच्चे को यहां स्तरीय गुणवत्तापूर्ण के साथ-साथ अनुशासित रूप से प्रदान की जाती है।

यहां रहकर आपका बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक भी ला सकता है साथ ही साथ आईआईटी व मेडिकल की परीक्षा भी पास कर सकता है। मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा मॉडर्न टैलेंट सर्च परीक्षा के माध्यम से प्रत्येक वर्ष करीब 50 से 60 लाख रुपये का स्कॉलरशिप छात्रवृति प्रदान करती है।

मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने बताया कि ये परीक्षा 11वीं में नामांकन हेतु स्कॉलरशिप के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। 7 अप्रैल की परीक्षा में नवादा, गया, नालंदा, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय आदि जिलों से आये करीब 300 से अधिक छात्र- छात्राओं ने भाग लिया ।

राजबल्लभ की पत्नी ने किया रोड शो

नवादा : जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्यशियों में जीत के लिए एड़ी चोटी एक कर रहे है। नवादा लोकसभा के महागठबंधन से राजद प्रत्याशी विभा देवी ने पार नवादा में रोड शो कर आशीर्वाद मांगी। रोड शो में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। घर की चौखट लांघ पति का राजनीतिक विरासत संभालने उतरी राजद प्रत्याशी विभा देवी को एक झलक देखने के लिए लोग चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में भी घंटो आशीर्वाद देने के लिए सड़क किनारे खड़े रहे। रोड शो के दौरान प्रत्याशी विभा देवी ने कही कि मै आपलोगों के बीच आचल पसारकर न्याय मांगने आई हॅू। उन्होंने कहा कि आपलोग जान रहे है कि  मेरे पति को झूठा मुकदमा में फंसा दिया गया ।

इसका जवाब आपलोग 11 अप्रैल को लालटेन छाप पर बटन दबाकर देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जेल में बंद मेरे पति सदैव गरीब, शोषित, दलित, महादलित, वंचित समाज तथा अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ते रहे है। जिसके कारण मेरे पति राजबल्लभ प्रसाद को लोगों ने झूठा मुकदमा में फंसा दिया है। समाज को बदनाम करने की साजिश रची गई है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान कृष्ण पर माखन चुराने का आरोप लगाया गया था ठीक उसी तरह से राजद सुप्रिमो लालू यादव और मेरे पति पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद पर भी आरोप लगाया है। प्रत्याशी विभा ने बुजुर्गो का पैर छुकर आशीर्वाद मांगी। जिस रास्ते से रोड शो के साथ प्रत्याशी गुजर रही थी, उस रास्ते को लोगों ने अपने-अपने छत से पुष्प का बरसात कर उनका स्वागत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोकसभा चुनाव में बाहरी प्रत्याशी आकर नवादावासियों को ठगने का काम किया है।

मैं आपके घर की बहु हूं, मै आपकी बहन और बेटी हॅू, मै पति का न्याय आपलोगों से मांगने आई हॅू। लोगों ने दिल खोलकर विभा देवी को विजयी भवः का आशीर्वाद दिया।

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, ब्रजेन्द्र कुशवाहा, प्रिंस तमन्ना, तरूण राजवंशी, वाल्मीकि यादव, महफुज आलम, अनिल सिंह, रविन्द्र यादव, जिला पार्षद अशोक यादव, जिला पार्षद प्रेमा चौधरी, पूर्व मुखिया वीणा देवी, पूर्व जिला पार्षद वसंती देवी, कुन्दन राय तथा विक्रम यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

चुनावी गीत और ढोल बजाकर मतदाताओं किया जागरूक

नवादा : शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ कई संस्थानों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक कर रही है। समाहरणालय व सड़क पर मतदान से संबंधित स्लोगन, पेंट कर तथा चुनावी गीत के साथ ढोल और नगाड़ा बजाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

सोमवार को समाहरणालय के समीप पार नवादा स्थित अंसार नगर मुहल्ला के तालिमी मरकज के  गुलशन आरा, रिजवाना, रौशन परवीन, शबनम परवीन, मोकस्सर सोहेल, कायनात नादरा तथा सबीहानाज समेत दर्जनों मुस्लिम समाज के महिलाओं ने चुनावी गीत तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कटिबद्ध उनके सहयोगी ने ढ़ोल नगाड़ा बजाकर मतदाताओं को जागरूक किया। अंसार नगर निवासी रौशन परवीन ने बताया कि कई मुहल्लों के मतदाताओं को जागरूक करते हुए समाहरणालय के समीप पहुंचकर बाजारवासियों तथा रहगीरों को लोकतंत्र के इस महापर्व 11 अप्रैल को सभी काम छोड़कर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही  हॅू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here