7 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

शिविर में सैकडो़ रोगियों का हुआ नेत्र जांच

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय में जीविका व विजन स्प्रींग के संयुक्त तत्तवाधान में शनिवार को नेत्र जाच शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बुनियादि विद्यालय, नारदीगंज में हुआ। इस दौरान नेत्र रोग से संबंधित 110 रोगियों का नेत्र जांच किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ देवेन्द्र प्रसाद, डॉ0 जयकेश के अलावा सहयोगी ओमप्रकाश ने शिविर में आये नेत्र रोगियों के नेत्र जांच किया। उसके उपरांत सभी नेत्र पीडि़तों को नि;शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया।

swatva

मौके पर लाभुक कामना कुमारी, मालती कुमारी, कौशिल्या देवी, कुलेश्वरी देवी, लालू यादव, मनोरमा देवी, राजेन्द्र प्रसाद, शांति देवी समेत अन्य नेत्र पीडि़तो ने अपना नेत्र जांच कराया।

बेसुध पडा़ शराबी, प्रशासन के लिए चुनौती

 नवादा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के वावजूद आये दिन शराब पीकर शराबी अपना करतब दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। शराबियों के बीच प्रशासन का भय बिल्कुल समाप्त हो चुका है ।

सरकार व पुलिस प्रशासन के द्वारा नकेल कसने के बाद भी शराब निर्माण व बिक्री का धंघा बदस्तुर जारी है। पुलिस प्रशासन डाल, डाल चल रहा है, तो शराब धंधेबाज पात पात कर बिहार में शराब बंदी को विफल करने मे लगा है। तभी तो वह कभी सड़क पर गिर रहा है, तो कभी नाली में गिरकर बेसुध हो रहा है। इतना ही नहीं वह नशे की हातल में कभी कभी अनाप शनाप बड़बड़ा भी रहा है। शराबी के इस हरकत से उसके परिजन व आसपास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। विवश लोग उसे रिक्शा पर लाद कर घर पहुंचाने की कोशिश मे लगे हुए है।

इस प्रकार की आंखों देखी कहानी जिले के नारदीगंज प्रखंड बस्तीबिगहा बाजार में की है। आस-पास के लोगों ने बताया यह और कोई नहीं कोशला पंचायत की नयानगर निवासी वालदेव मांझी का शराबी पुत्र राजो मांझी है। जो शराब पीकर मदमस्त था।

धमौल बाजार में निकाली भगवान गणेश की भव्य शोभा यात्रा

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के धमौल बाजार में भगवान गणेश की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही चार दिवसीय गणेशोत्सव सम्पन्न हुआ। सुबह से ही भगवान गणेश की शोभा यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। युवाओं ने पहले से ही इसकी तैयारी कर रखी थी। दोपहर बाद गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ ही गणेश मंदिर परिसर से शोभा यात्रा की शुरुआत हुई।

आगे-आगे ढोल-बाजे के साथ युवाओं की टोली, पीछे-पीछे भगवान गणेश की प्रतिमा वाहन पर सवार थी। शोभा यात्रा बाजार होते हुए पहले देवी स्थान के पास पहुंची, तत्पश्चात उसी रास्ते होते हुए दुर्गा मंदिर से इमामबाड़ा रोड होते हुए गणेश मंदिर परिसर के पास संपन हुआ। जैसे-जैसे शाम ढलता गया, जुलूस में लोग शामिल होते गए। देखते-देखते हजारों की संख़्या में भक्त जुट गए।

इस बीच उत्साही युवकों की टोली ने जुलूस में जमकर लाठियां भांजी। वहीं कुछ लोगों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। जुलूस के दौरान गणपति बप्पा मोरया व अन्य देवी-देवताओं के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय था।

सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम

भगवान गणेश की शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे लेकर जुलूस के साथ-साथ विवादित इमामबाड़ा के पास भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

ओपी प्रभारी विभा कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर एल.बी. पासवान, सीओ सुक्रान्त राहुल, बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार व पुलिस के जवान जुलूस में साथ-साथ चल रहे थे।

दो वर्ष पूर्व विवादित इमामबाड़ा के पास हुई जुलूस पर रोड़ेबाजी जैसी घटना को देखते हुए एहतियातन इमामबाड़ा के पास बांस से बैरिकेटिंग स्थानीय प्रशासन द्वारा करवाई गई थी। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ स्वयं एसडीएम अनु कुमार व पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा मुस्तैद थे।

जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सरपंच उपेन्द्र सिंह, मुखिया लक्ष्मीनारायण साव के साथ-साथ पूजा समिति के संजय प्रसाद, अजीत भारती, सिंधु कुमार, संतोष वर्मा, पिंटू कुमार राकेश सतीश अग्रवाल, अनुग्रह वर्मा, पंकज कुमार मंटु आदि का योगदान रहा।

बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने की विक्षिप्त महिला की पिटाई

नवादा : बिहार में आए दिन बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ बेकसूरों को पीट-पीटकर अधमरा कर दे रही है। ऐसी ही एक घटना नवादा जिले से भी सामने आई है जहां भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त महिला की जमकर पिटाई कर दी।

जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के जल्ला पर इलाके में एक विक्षिप्त महिला की जमकर पिटाई की गई है। पिटाई के बाद महिला जब भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे खदेड़-खदेड़ कर पिटाई की है। यहां तक कि महिला भीड़ में हाथ जोड़ती रही फिर भी किसी ने उसकी बातों को नहीं सुनी। लोग बच्चा चोर का आरोप लगाते हुए लात घुसा बरसाते रहे। महिला को एक ताड के पेड़ में बांध कर  पिटाई की गई।

इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और महिला को मुक्त कराकर थाने ले लाई। वहीं बुंदेलखंड थाना प्रभारी ने बताया कि एक वीक्षित महिला को कुछ लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ा था जिसे पुलिस ने मुक्त कराकर थाना ले आई। किसी ने बच्चा चोरी को लेकर आवेदन नहीं दिया है।

स्वास्थ्य विभाग को मिली भुगतान की मंजूरी

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, नवादा के शासी निकाय की बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय के विभिन्न एजेंडों पर मुख्य रूप से निर्णय लिया गया। इसके तहत एनआसरसी का सेवा अनुबंध विस्तार, जीव चिकित्सा अपशिष्ट निपटान सामग्री का क्रय से संबंधित भुगतान, परिवार कल्याण ऑपरेशन का मेसर्स सूर्या क्लिनिक को भुगतान, आरएनटीसीपी के अर्न्तगत कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित, लोक साझेदारी कार्यक्रम के अन्तर्गत अस्पताल का साफ-सफाई, मरीज का पथ्य, विद्युत आपूर्ति, कपड़ाधुलाई विषयों पर निर्णय लिया गया। बैठक में सिविल सर्जन नवादा डॉ0 श्रीनाथ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, एसीएमओ, डीपीएम, डीडब्लूओ, ग्राम निर्माण मंडल के जेनरल सेकरेटरी अरविन्द कुमार आदि मौजूद थे।

झाङी से पुलिस ने बरामद की खोपड़ी

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के गोठडीहा गांव में पुलिस ने एक खोपड़ी बरामद की है। बरामद खोपड़ी की अभीतक पहचान नहीं हो पाई है ।

सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव के बगल की झाड़ी से खोपड़ी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 तारीख को सूचना मिली थी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया था, शव की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस को आशंका है कि उसी शरीर का खोपड़ी हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ  की है।

बता दें कि इसी जगह से 200 मीटर दूरी पर पुलिस ने एक सितम्बर को शव बरामद किया था।  लाश इस कदर गल गया था कि पहचान करना मुश्किल था। पुरुष की लाश है या महिला की. इसकी पहचान करना भी मुश्किल था। शव को फॉरेंसिक जाँच के लिए पटना भेजा गया था। शव मिलने के 5 दिन बाद इंसान के सर की खोपड़ी बरामद की  है।

पुलिस ने बरामद सर की खोपड़ी को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है। इस बावत पूछे जाने पर सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि प्रतिवेदन मिलने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है।

ससुराल में विवाहिता की संदेहास्पद मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में एक 21 वर्षीय विवाहिता महिला की संदेहास्पद मौत की मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि मंझिला पंचायत के अमरपुर गांव निवासी नकुल सिंह एवं उसकी पत्नी काजल देवी में हुए आपसी विवाद में पत्नी काजल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद मृतक के ससुराल वालों ने शव का दाह संस्कार कर इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दिया। जिसके बाद मृतक के मायके से उसके पिता ने अमरपुर गांव जाकर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद कौआकोल थाना में साजिश के तहत अपनी पुत्री की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए  शव का दाह संस्कार कर देने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव निवासी  मृतका के पिता लोहा सिंह ने कौआकोल थाना में  आवेदन देकर कहा है कि उनकी पुत्री की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सहदेव सिंह के पुत्र नकुल सिंह के साथ वर्ष 2017 में किया था। हाल के कुछ महीनों से उनकी पुत्री काजल के साथ उनके पति समेत अन्य ससुराल वाले लोग प्रताड़ित कर रहे थे तथा बराबर उनके पुत्री को जान से मार देने की धमकी देते थे। अंततः उनकी पुत्री के ससुराल वालों ने मिलकर एक साजिश के तहत उनकी पुत्री की हत्या कर शव को जला दिया। थाना में आवेदन देकर मृतक के पिता ने पुत्री के हत्यारों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अमरपुर गांव पहुंचकर मामले की पूरी तहकीकात में जुट गई है। मृतक के ससुराल वाले सभी लोग घर से फरार बताए जाते हैं।  इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि घटना के सबंध में पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी

सिरदला के सीमाई जंगलों से हथियार व विस्फोटक बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र से सटे गया जिला  फतेहपुर थाना क्षेत्र के सीमाई क्षेत्र के जंगली इलाकों व गांव में कोबरा के जवानों ने  देर रात छापेमारी की।

इस दौरान गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरपा ओपी के तहत नक्सल प्रभावित बस कटवा गांव से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए।

जानकार के अनुसार, 205 कोबरा वाहिनी को सूचना मिली थी कि बसकटवा गांव व आसपास के क्षेत्रों में माओवादियों का हथियार छुपाया गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने आधी रात के बाद बसकाटवा गांव पहुंची और संजय मांझी और मुन्नी यादव के घर को चारों तरफ से घेर लिया। हालांकि दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

करीब तीन बजे संजय मांझी के घर की सघन तलाशी की गई। इस दौरान एक 315 बोर की राइफल, एक 12 बोर की राइफल, एक थ्रीनट, एक केन बम और दो डेटोनेटर बरामद किए गए।

गौरतलब है कि पिछले माह 4 अगस्त को सिरदला थाना क्षेत्र के पारकुरहा गांव में छापेमारी में चार ईआईडी केन बम, एक देशी कट्टा, 79 डेटोरेटर, इंसास राइफल के 43 चक्र गोली, चार नक्सली वर्दी व तीन मोबाइल बरामद किया गया था।

हिसुआ से फरार तीन बहनों को पुलिस ने पटना से किया बरामद

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक गली की रहने वाली तीनों फरार बहनों को पुलिस ने पटना के गर्ल्स हाॅस्टल से बरामद किया है। बरामदगी के साथ ही परिजनों ने राहत की सांस ली है। न्यायालय में बयान कलमबंद कराये जाने के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों बहनों मुस्कान कुमारी, राखी कुमारी व आरती कुमारी को पटना के सविता गर्ल्स हाॅस्टल से बरामद किया गया है। तीनों वहां कंपीटिशन की तैयारी करने गयी थी। न्यायालय में बयान कलमबंद कराये जाने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

बरामद बहनों ने बताया कि तीनों स्वेच्छा से पटना कंपीटिशन की तैयारी करने गयी थी । किसी ने तीनों का न तो अपहरण किया न ही भगा कर ले गया। चूंकि परिजन पटना भेजना नहीं चाहते थे तथा बगैर तैयारी नौकरी मिलती नहीं इसलिए सामूहिक रूप से पटना कंपीटिशन की तैयारी करने गयी थी।

बता दें पांच सितम्बर को तीनों बहनें अचानक गायब हो गयी थी, जिससे हिसुआ बाजार व परिजनों में हङकंप कायम हो गया था। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ थी। बरामद होते ही परिजनों के साथ पुलिस ने राहत की सांस ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here