सदर अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी सेवा
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना ने विश्व के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में भी इस महामारी ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। इस महामारी संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा प्रारंभ कर दी गई है। जहां मरीजों का स्क्रीनिंग करके ही ओपीडी के लिए एंट्री दी जा रही है जहां सोशल डिस्टेंस के साथ मरीजों का इलाज चल रहा है धीरे धीरे दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जहां स्वास्थ्य सुविधा पटरी पर लाने की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों मे तत्परता देखी जा रही है।
आपसी विवाद में दो पक्ष भिड़े कई जख़्मी
सारण : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुड्हाटी मोहल्ले में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुई मारपीट में जमकर ईटा पत्थर चली। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर किसी तरह मामले को शांत कराई तथा घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। वीरेंद्र बैठा का पुत्र दीपक कुमार रजक मुकेश कुमार एवं मनोज बैठा शामिल हैं जबकि दूसरे पक्ष से तारकेश्वर माझी मानती देवी छठी लाल मांझी देव कुमार मांझी का भी उपचार चल रहा है पूरे घटने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जिले में बनाए गए 16 क्वारंटाइन सेंटर
सारण : बनियापुर प्रखड क्वारेंटिन सेंटर समुचित व्यवस्था से लैस है। प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है। यह बाते प्रखड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह ने प्रखंड के एमडी उच्च विधालय कन्हौली स्थित क्वांरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते कहा। उन्होंने कहा कि प्रखंड में बाहर से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन के लिए 16 क्वारंटाइन केंद्र तैयार किया गया है जंहा प्रवासियों के रहने खाने पीने बिजली शौच की समुचित व्यवस्था की गयी।
कोरोना वैश्विक महामारी से जूझने के लिए सरकार के निर्देश के आलोक में सभी आइसोलेशन सेंटरो को सैनिटाइज कर दिया गया है। कही किसी प्रकार की कमी नही हो इसके लिए सभी केन्द्रो का निरीक्षण किया जा रहा है। जितने भी आइसोलेशन बेड टॉयर किए गए है सभी आवश्यक डिस्टेंसिंग को देखते तैयार किया गया। बीडीओ में बताया कि सभी 16 क्वारंटाइन केन्द्रो पर बिजली पानी शैचालय खाने पिने की समुचित इंतजाम किया गया है
डीएम ने अधिकारियों को कहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विकास कार्य कराएं
सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा वीडियों काॅफ्रोंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया कि लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा 30 जून तक हर घर नल का जल पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित तिथि के पूर्व हीं इस योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाय। इसके लिए सभी पंचायतों को राशि जिला पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय से हस्तांतरित कर दी गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कन्स्ट्रशन से संबंधित सभी जरूरी सामानों की दुकाने प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से खुलवायें। अगर जरूरी है तो इसके लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से पास जारी करा दें परन्तु इसके आड़ में कार्य की गति धीमी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संकट से उन्पन्न लाॅकडाउन की स्थिति में लोगों को कार्य चाहिए। इससे उन्हे स्थानीय स्तर पर कार्य भी मिलेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराना हे ताकि उनका प्रतिरोधक क्षमता भी बढे। इसलिए नल का जल योजना को पूर्ण कराने पर प्राथमिकता दिया जाया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आये प्रवासी हमारे लिए एसेट है। कैम्पों में उनके लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाय। कैम्प परिसर में पूरी स्वच्छता रखी जाय तथा लोगो को सुबह-साम योगभ्यास करायी जाय। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि फिजीकल टीचर्स को इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि क्वेरंेटीन कैम्प में रह रहे लोगों को सुबह का नास्ता और दो टाईम का भोजन समय पर दिया जाय।
जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सभी क्वेरंटीन कैम्प में जगह-जगह जिला आपातकानीहन संचालन केन्द्र का नम्बर 06152-245023 चस्पा करा दें ताकि कैम्प में रहने वाले व्यक्ति किसी भी समस्या की सूचना सीधे जिला को उपलब्ध करा सकें। प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई कराकर उसका निराकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंडो में कैम्पांे की संख्या और बढ़ाने का भी निदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निदेश दिया गया कि विधि व्यवस्था पर पूरी नजर रखे। विडियोकाॅफ्रोंसिंग में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अपर समाहत्र्ता डाॅ. गगन, उप विकास आयुक्त अमीत कुमार, निदेशक डिआरडीए सुनील कुमार पाडेय, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर सदर संजय कुमार, सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
ट्रेनों में सामान बेचने वालो अपने घर लौटने को परशान
सारण : लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने घर लौटने के लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। उसी गाइड लाइन के तहत छपरा जंक्शन के समीप जयपुर के भी कुछ मजदूर अपने घर जाने के लिए परेशान है। हैबताते चलें कि जहां इस महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। वही कुछ महिला मजदूरों ने बंदी को लेकर कहा कि छपरा में करीब करीब चौबीस महिलाएं है, जो ट्रेनों में रुमाल आदि बेच कर अपना जीवन यापन करती हैं।और उनके शौहर मोहल्ले-मोहल्ले जाकर चादर बेचने का का काम करते हैं। पर अब रोजी रोजगार पर ग्रहण लग गया है।
वहीं इसी बीच उनके मासूम छोटे-छोटे बच्चे भी भूख से अपनी लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं.मालूम हो कि जहां प्रतिदिन कई सामाजिक संगठन के लोग भोजन जंक्शन पर बाटते हैं। वह भी इनलोगो के लिए कम पड़ जा रहा है। उन्होंने बताया कि राशन को ले कई बार जिलाधिकारी के समक्ष भी अपनी व्यथा सुनाई है। मगर किसी भी तरह का कोई कार्यवाही उनके द्वारा नहीं किया जाता है.सिर्फ सांत्वना ही हर बार दिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने भी कोई व्यवस्था नहीं कराई है। वही सभी मजदूरों ने कहा कि हमारे कुछ गांव के पचाश लोग हाजीपुर में भी फंसे हुए हैं। हम लोगों को अगर सरकार अपने-अपने गृह नगर के लिए किसी तरह की व्यवस्था कर देती है तो हम लोग अपने घर को चले जाएंगे।
मठ तथा मंदिरों में खाद्य सामग्री का किया गया वितरण
सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में छपरा जिला के मठ तथा मन्दिरों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया पार्टी ने जिला के मठ तथा मन्दिरों की सूची तैयार करनें का दिशा निर्देश दिया गया था उसी दौरान मठ तथा मन्दिरों के पुजारीयों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए तत्पश्चात जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने निर्णय लिया मठ तथा मन्दिरों में भी खाद्य सामग्री की आवश्यकता हैं और उन्होंने खाद्य सामग्री का वितरण शुरू कर दिया। जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के इस सराहनीय कार्य को देखतें हुए बिहार में इसे प्रदेश भाजपा द्वारा पूरे बिहार में लागू किया गया।
खाद्य सामग्री का वितरण करतें हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रौजा, अदालत परिसर, राजेन्द्र सरोवर , गुरूद्वारा आदि स्थानों पर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सत्या नन्द सिंह, आदित्य अग्रवाल, आईटी सेल के निशान्त राज आदि ने सराहनीय सहयोग किया। जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया जिले में प्रत्येक मण्डल में अवस्थित मन्दिरों और मठों की सूचि में कुल 1084 संख्या प्राप्त हुई हैं। उसमें मढ़ौड़ा विधान सभा के सभी मठ मन्दिरों में जहाँ आवश्यक हैं वहाँ राशन और पूजन सामग्री पहुँच गई हैं शेष मण्डलों में भी बारी बारी से अपने कार्यकर्ताओं द्वारा सामग्री पहुंचाई जा रही हैं।
जिला अध्यक्ष जी ने पहले जरूरत मन्दो को भोजन देने का आग्रह राष्ट्रिय अध्यक्ष तथा प्रधान मंत्री एवम् प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिले के सभी कार्यकार्ताओ से किया।उसके बाद उनकी सोच में यह बात आई की लॉक डाउन के कारण मन्दिरो में भी किसी का आना जाना नहीं हैं फलतः वहाँ के पुजारियों की भी चिंता होनी चाहिए और जिले भर में यह काम प्रारम्भ हुआ जो क्रमशः चल रहा हैं। इतना नहीं जिला अध्यक्ष जिले की हर समस्याओं को प्रदेश नेतृत्व के सामने रखने का कम भी कर रहे हैं चाहे जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उन्हें राशन किस प्रकार मिले इसकी बात हो या दूसरे प्रदेशों में फँसे विद्यार्थी मजदूर और तीर्थ यात्रीयों को बुलाने की बात हो, किसानों की फसल की क्षति पूर्ति कैसे होगी या जिले के राईस मिल में तैयार चावल बोरें के आभाव में गोदाम में नहीं पहुँचने की बात हो। नगर निगम द्वारा सेनेट्राइजेशन और छिड़काव की व्यवस्था इत्यादि।
जिला अध्यक्ष ने बताया की पार्टी के आह्वान पर इस वैश्विक महामारी में अपने कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य करते हुए अबतक 58912 लोगों को भोजन कराया गया हैं।28465 परिवारो को राशन पहुँचाया गया और 12578 मास्क एवम् साबुन तथा सेनेटाइजर दिया गया हैं।इसके लिए जिला अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट किया हैं।
लूट की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
सारण : माझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कन्या मध्य विद्यालय के समीप से सीएसपी लूट की योजना बना रहे अपराधियों को माझी पुलिस ने धर दबोचा वही गिरफ्तार अपराधी प्रणब कुमार उर्फ नौटंकी से स्वचालित पिस्टन तथा चार कारतूस और एक मोबाइल जबकि अप्पू शाह पांच जिंदा कारतूस तथा एक देसी कट्टा वही बम भोला सिंह उर्फ रंजीत कुमार के पास से एक चाकू पुलिस ने बरामद की जहा अनुसंधान में पाया कि तीनों अपराधियों पर दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं जिसको लेकर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी को जेल भेज दी तथा जांच में जुटी।