Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

7 मई : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

सड़क दुर्घटना बुजुर्ग घायल

मधुबनी : जिले के फुलपरास प्रखंड के कालापट्टी निवासी जुगुन महतो के पुत्र राम नारायण महतो (60 वर्ष) सड़क दुर्घटन में घायल हो गए। फुलपरास थाना के पास ट्रक की ठोकर खा कर वह जख्मी हो गए। खून से लथपथ बुजुर्ग को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ उमड़ गयी, लेकिन किसी ने भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने का जहमत नहीं उठाया।

ऐसे में मानवता का परिचय देते हुए मौके पर मौजूद पेशे से पत्रकार रूपेश कुमार ने अपने बाइक पर बिठा कर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। रूपेश कुमार ने बताया कि सरकार ने निर्देश जारी किया है कि सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को अस्पताल पहुंचाने वालों को अस्पताल प्रशासन, पुलिस या फिर अन्य अधिकारी तंग परेशान नही करेगी। बल्कि उन्हें मरीज को अस्पताल पहुंचाने पर यात्रा व्यय भी दिया जाएगा। हर वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ऐसे नेक दिल इंसान को सम्मानित भी किया जाता है, ताकि इससे अधिक से अधिक जागरूकता फैले और सड़क पर तड़पते घायल मरीज गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंच सके।

कंटेन्मेंट एरिया को किया गया सील, आवाजाही पर लगी रोक

मधुबनी : जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहें हैं। जिले में अभी तक कुल 803 सैम्पल की जांच हुई है। अभी तक 721 केस निगेटिव पाए गए हैं। अभी तक 24 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, अभी तक 58 रिपोर्ट पेंडिंग है। कल एक और व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके घरों को एपीसेंटर घोषित करते हुए आसपास के 3 किलोमीटर के परिधि के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।

वहीं, जयनगर प्रखंड के कमलाबाड़ी में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उस एरिया को सील कर दिया गया है और आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधित एरिया में लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है।

पीडीएस विक्रेताओं की हुई बैठक

मधुबनी : एसडीओ शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में प्रभारी एमओ जयनगर अमित कुमार एवं लदनिया के एमओ के अलावे दोनो प्रखंड के पीडीएस विक्रेता उपस्थित थे।

इस बैठक में पीडीएस विक्रेताओं को कई आवश्यक निर्देश देते हुए शिघ्र अनुपालन करने को कहा गया। पीडीएस विक्रेताओं को वैसे लाभुकों की सूची अविलंब सौपने का निर्देश दिया गया, जिनके अंगूठे के निशान को पीओएस मशीन स्वीकार नही करता है। जिन लाभुकों के राशनकार्ड को आधार से लिंक नही किया जा सका है, फिर भी यदि उनका डाटा पीओएस मशीन में दर्ज है, तो वैसे लाभुकों को भी अनाज मुहैया कराने का निर्देश दिया गया।

जिन लाभुकों का खाता राशनकार्ड से अब तक लिंक नही हो सका है वैसे लाभुकों से आधार संख्या, खाता संख्या, आईएफएससी कोड लेकर अविलंब प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया, ताकि उनके खाते पर भी एक हजार की सहायता राशि भेजा जा सके।

अनुमंडल प्रशासन ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई फूड पैकेट

मधुबनी : जिला के जयनगर में उत्तर प्रदेश के निवासी हिमांचल कुमार भेलपुरी फेरी कर अपना जीवन निर्वाह करते है, पर अब लॉकडाउन के चलते उनका कार्य बंद हो गया है। जिसके चलते उन्हें खाने -पीने की सामग्री को लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। हिमांचल कुमार के परिवार में उनके पत्नी-माला देवी, बच्चे- गौतम कुमार, गोविंद कुमार है। अभी बल्डीहा निवासी मोहम्मद अयूब मास्टर के यहाँ किराया के मकान में रहता है, कुल 4 जन है।
इसकी खबर मिलते ही अनुमंडल प्रशासन जयनगर के द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध करवाया गया।

इस फ़ूड पैकेट को देते समय मौके पर जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इनके अलावा भी कई जरूरतमंदों लोगो के बीच अनुमंडल प्रशासन के द्वारा फूड पैकेट दिया गया। बता दें कि जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी के अपील पर अनुमंडल के सभी अधिकारियों के सहयोग से लगभग दो लाख रुपये जमा हुए थे, जिसका फ़ूड पैकेट बना कर पिछले भी दिनों कई बार वितरण किया जा चुका है।

जाप ने असहायों के बीच किया सूखा राशन का वितरण

मधुबनी : कोरोना वायरस संक्रमन की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया हैं, जिससे गरीब-गुरवा एवं असहाय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस महामारी संक्रमन काल में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए जन अधिकार पार्टी के मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखण्ड अध्यक्ष बेचन यादव ने नूरचक पंचायत में टक-टकी लगाये बैठे गरीब गुरवा-असहाय लोगों को अपनी निजी कोष से तकरीवन पांच सौ लोगों को चावल, दाल, नमक, आलू, प्याज सूखा राशन दे कर लोगों को मदद कर रहें हैं।

इस मौके पर बेचन यादव ने कहा की यह आपदा का समय हैं। इस काल के समय लोगों को राजनीती से हट कर गरीब लोगों को मदद करने की जरूत हैं। वहीं कहा कि हम जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के सिपाही हैं, जिस तरह हर संभवतः गरीबो का मसीहा पप्पू यादव लोगों के बीच मदद को तैयार रहता हैं। हम भी एक गरीब और किसान का बेटा हैं।गरीब असहाय का दर्द समझ कर अपने क्षमता के मुताबिक कार्य कर रहा हूँ, तथा कहा कि आपदा बिपत्ति के समय भी कुछ लोगों को दूसरे के बारे में टिप्णीयां करने की आदत हैं। जिस पर हम गरीब साथी को ध्यान न दे कर अपना कार्य करते रहने के साथ साथ घर में रहने की अपील किया।

इस मौके पर नूरचक पंचायत के वार्ड सदस्य इंदल चौपाल, जागेश्वर चौपाल, युवा नेता बिमलेश यादव, जय लाल दास सामाजिक कार्यकर्ता श्याम लाल यादव, घनश्याम मंडल, डॉ० जय नरायन गिरी इंदु, बूलाल मंडल सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

डाबर इंडिया लिमिटेड ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

मधुबनी : डाबर इंडिया लिमिटेड के डिस्ट्रीब्यूटर शिवम एजेंसी के प्रोपराइटर संजीव राऊत उर्फ काजू राउत के द्वारा समाजसेवी मनोज कुमार मुन्ना की उपस्थिति मे डाबर कंपनों के द्वारा निर्मित इम्युनिटी प्रोडक्ट का 10 बॉक्स कोरोना योद्धाओं के सम्मान मे मधुबनी समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन शाखा मे आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी रेणु कुमारी को सौंपा गया।

शिवम एजेंसी के प्रोपराइटर संजीव राउत ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हमें बचाने के मुहिम मे लगे कोरोना योद्धाओं के सम्मान मे हमने डाबर इंडिया लिमिटेड के द्वारा निर्मित 10 बॉक्स सामान हमने आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी रेणु कुमारी को सौंपा है। इस बॉक्स मे इम्युनिटी प्रोडक्ट मे सेनीटाईजर, च्यवनप्राश, हनी एवं इम्यूनिटी कैप्सूल है।

फेसबुक एकाउंट पर गांव विकास पर उठाया प्रश्न, तो मुखिया ने किया हमला

मधुबनी : जिला के पंडौल थानाक्षेत्र स्थित विजयी गाँव में एक लड़के ने अपने फेसबुक एकाउंट से गाँव में विकास न होने की बात पोस्ट क्या कर दी, मानो उसने आफत को ही निमंत्रित कर दिया। फेसबुक पर पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद बच्चे के चाचा से मुखिया के लोगों ने आकर बच्चे के बारे में पूछा। जब चाचा ने बात समझना चाहा तो उन लोगों ने गाली-गलौज कर दिया। फिर गाली-गलौज की शिकायत करने जब पीड़ित पक्ष मुखिया के पास पहुँचे, तो वहाँ भी बात नहीं बन पाई। उसके बाद जब बच्चे के चाचा अमोद कुमार झा घर पहुँचे, तो पीछे से कुछ देर में मुखिया का दबंग बेटा वहाँ पहुँच गया। जब तक वे लोग संभलते, तब तक धारदार हथियार से अमोद के हाथ पर वार कर दिया। पुलिस को सूचना दे दी गई थी। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुँची, कि दबंग वहाँ से निकल गया। अगर पीड़ित पक्ष ने संयम से काम न लिया होता तो मामूली बात में हत्या तक की नौबत आ सकती थी।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण रमेश कुमार झा ने भी बताया कि हमारे गाँव में इस कोरोना महामारी के समय में भी किसी तरह की कोई सहायता पंचायत द्वारा नहीं दी जा रही है। हम चाहते हैं कि मुखिया दबंगई छोड़कर सबके साथ मिलकर गाँव के विकास का काम करें। इस तरह के मामूली विवाद में चाकूबाजी कहीं से भी जायज़ नहीं है। वहीं पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि चाकूबाजी होने की बात पर वे यहाँ आये हैं, स्थिति अब नियंत्रण में है।

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने जरूरतमंदों को दी राशि

मधुबनी : जिला जाप जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव के निर्देश पर मधुबनी जिला सोशल मीडिया प्रभारी सह स्वास्थ्य प्रभारी मिथिलेश कुमार यादव ने आज जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से मुलाकात कर करोल बाग में फंसे बिहार के लोगों की समस्याओं को लेकर विशेष रूप से अपनी बात रखी।

मिथलेश कुमार यादव ने बताया की मधुबनी के कुछ लोगों को ₹5000 एवं एक केंसर से पीड़ित रोगी को ₹2000 पूर्व सांसद के द्वारा तुरंत आर्थिक रूप से मदद किया गया। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने हमें आश्वासन भी दिया है, कि जब तक ट्रेनें नहीं चलती है तब तक करोल बाग में फंसे लोगों की आप सूची तैयार करे। उन्हें जरूरत कि समान उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा की वैसे बहुत जल्द बिहार के लोगों को घर भेजने की भी व्यवस्था किया जाएगा। हमारी यही प्रयास रहेगी की आप सबों की अपने अपने घर सही सलामत पहुंचाने की कोशिश रहेगी।

मधुबनी पेंटिंग की अग्रणी संस्था ने राहत सामग्रियों के साथ चलाया जागरूकता अभियान

मधुबनी : त्रिवेणीगंज-ग्राम विकास परिषद के सचिव षष्टिनाथ झा से मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणीगंज मे कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचने को लेकर देश को तीसरी बार लॉक डाउन किया गया है।

लॉकडाउन में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में गरीब, निसहाय, विधवा, दिव्यांग एवं दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है, साथ ही इन लोगों के पास कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क सैनिटाइजर वह हैंडवाश भी उपलब्ध नहीं है। लिहाजा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इन लोगों के मदद का बीड़ा ग्राम विकास परिषद ने उठाया है, साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद सिंह एवं सचिव प्रदीप कुमार चौधरी के निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकार के वॉलिंटियर इलाके के लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। जिनके द्वारा लोगों के बीच कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित पंपलेट भी बांटा जा रहा है। इसके अलावे त्रिवेणीगंज इलाके में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा भी जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।

ग्राम विकास परिषद की कार्यकर्ता पीएलभी हेमलता पांडे ने बताया कि अनूपलाल महाविद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर को जागरूक करते उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि योगयाचाही में करीब 125 गरीब व निसहाय के बीच मास्क और राहत सामग्री का वितरण किया गया, जहां लोगों को लॉक डाउन का पालन एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर लोगों के हाथ को सैनिटाइज भी किया गया। श्रीमती पांडे ने बताया कि यह अभियान लॉक डाउन के अवधि में जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में चूड़ा, चना, मुरही, बिस्किट, गुड़, भुजिया आदि शामिल था। इस कार्य में मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।

गरीबों की झुग्गी-झोपड़ी उजाड़ने वाले आरपीएफ पर उठाई कार्रवाई की मांग

मधुबनी : जयनगर में रेल प्रशासन के आरपीएफ के द्वारा वैश्विक महामारी में भी इस लॉकडाउन में भी अपने निजी स्वार्थ के कारण गरीब-गुरबों के झुग्गी-झोंपड़ी उजाड़ रहे हैं। गरीबों की झोपड़ी को उजाड़ना बंद नहीं किया गया तो रेल प्रशासन के जयनगर आरपीरफ के प्रभारी नागेंद्र सिंह के खिलाफ लॉक डाउन में भी सड़क पर उतर कर जन प्रतिरोध करने की चेतावनी भाकपा माले ने दी।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लॉक डाउन से सभी लोग गुजर रहे हैं। खास करके गरीब मजदूर परिवार उसके पास दो वक्त की रोटी तक नहीं है, उनको भुखमरी की स्थिति पैदा हो चुका है। इस परिस्थिति में सरकार से लेकर के समाज तक लाचार मजदूर गरीब लोगों को विभिन्न प्रकार के मदद कर रहे हैं।
लेकिन जयनगर में पन्नी टांग कर गुजर-बसर कर रहे भूमिहीन गरीब दलित मजदूर परिवारों को अपने स्वर्थ के करण आरपीएफ प्रभारी नगेंद्र सिंह के द्वारा झोपड़ी उजाड़ा जा रहा है।

जिसका भाकपा(माले)जयनगर तीव्र निंदा करती है, और रेल प्रशासन, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, जिला पदाधिकारी मधुबनी, मुख्यमंत्री बिहार से मांग करती है कि इस विकट परिस्थिति में गरीबों को उजाड़ने वाले आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह पर कठोर कार्रवाई किया जाए और गरीबों की झोपड़ी अभिलंब उजाड़ने पर रोक लगाया जाय। अन्यथा भाकपा(माले) लॉक डाउन में भी उक्त पीड़ित परिवारों को सहायता के लिए सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी, जिसका सारा जवाबदेही स्थानीय प्रशासन का होगा।

सुमित राउत