आपसी रंजिश में अबोध बच्चे की नाखून उखाड़ी
गया : बिहार के गया से रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। नौ माह के बच्चे को भी जल्लादों ने नहीं बख्शा। पिलास से नन्हे बच्चे के हाथ की पांचों अंगुलियों के नाखून उख़ाड़ डालें। यह दिल दहला देने वाली घटना गया जिला के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के शिवगंज की है। आपसी रंजिश में अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों के साथ-साथ नौ माह के मासूम बच्चे को भी जल्लाद की तरह नाखून उख़ाड़ इस घटना की प्राथमिकी बोधगया के मगध विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। सभी अपराधी मौके से फरार बताए जा रहे हैं। इन जल्लाद रूपी अपराधियों की सरगर्मी से तलाशने के लिए यूनिवर्सिटी थाने की पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।
कोरोना का असर : बुद्ध जयंती पर नहीं हुआ कोई समारोह
गया : बोधगया के इतिहास में शायद यह पहली बार होगी जब बुद्ध जयंती के अवसर पर बोधगया में सार्वजनिक समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा हैl श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध के प्रति अपनी भक्ति एवं भावना का इजहार सादगी एवं एकांत के साथ किया l भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली ज्ञान भूमि बोधगया में हर साल बुद्ध जयंती पूरे उत्साह एवं धूमधाम से मनाया जाता रहा है, इस अवसर पर पूरे विश्व से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैंl लेकिन इस साल वैश्विक महामारी कोरोना ने इस अवसर पर मानो ग्रहण लगा दिया हैl पूरे साल गुलजार रहने वाली पूरी ज्ञान भूमि आज उजाड़ मालूम हो रही हैl
बुद्ध जयंती 7 मई की यह तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी तिथि को भगवान बुद्ध का जन्म हुआ थाl इसी तिथि को उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसी तिथि को उन्हें महापरिनिर्वाण मिला था, यानी उनकी मृत्यु हुई थीl इसलिए बौद्ध धर्मावलंबी इस तिथि को को त्रिविध जयंती के रूप में मनाते हैं, क्योंकि भगवान बुद्ध के जीवनकाल की तीनों घटनाएं एक ही तिथि को हुई थीl पिछले साल तक हर बौद्ध महाविहार अपने अपने तरीके से भव्यता पूर्वक इस त्यौहार को मनाता थाl लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण बोधगया में वीरानी छाई हुई हैlसड़कें सुनसान हैंl प्रशासन द्वारा भी इस बात की पुष्टि की गई की इस बार बुद्ध जयंती के मौके पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा अलबत्ता एक फेसबुक पेज बनाया गया है ताकि श्रद्धालु भगवान बुद्ध की पूजा का लाइव वीडियो देख सकेंl
तेजस्वी यादव को नहीं दीखता बिहार का विकास : श्रीकांत
गया : जिला जनता दल यू के जिला प्रवक्ता श्रीकान्त प्रसाद ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को फौरन बिहार आकर देखने को कहा।प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने तेजस्वी यादव से कहा आपने ऐसा ना किया तो लोग मान लेंगे कि आप दिल्ली के नेता प्रतिपक्ष हैं। बिहार के मुख्यमंत्री जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी ने अब तक बिहार में 13 राज्यव्यापी यात्राएं कर चुके हैं। आप सिर्फ ट्विटर बाजी में लगे रहते हैं। बिहार में सीमित संसाधन के बावजूद भी अन्य राज्यों से कैसे बेहतर काम हुआ है। कोरोना संक्रमण कोबिड 19 के दौर से लोगों की मदद के लिए अभी तक छः हजार करोड़ रुपये सीधे खाते में भेजा जा चुका है। राशन बट रहा है।
गया पहुंचे प्रवासी मजदूरो को जांच के बाद किया गया क्वारंटाइन
गया : लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन गया रेलवे स्टेशन पहुंची। तेलंगाना से लगभग 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज अहले सुबह गया रेलवे स्टेशन पहुंची। रेलवे स्टेशन पर सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद बस द्वारा उनके संबंधित जिलों में भेजा गया।
हैदराबाद से आए मजदूरों ने बताया कि वे लोग विभिन्न करखाने और ज्वेलरी दुकान में काम करते थे। लॉक डाउन के कारण कारखाने व दुकानें बंद हो गई थी। लगभग 1 महीने से खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जैसे तैसे गुजारा कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन द्वारा कभी-कभार खाना दिया जाता था। बहुत दिनों से हमलोग घर आना चाह रहे थे। इस दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि बिहार के गया के लिए स्पेशल ट्रेन जाने वाली है। जिसके बाद ट्रेन द्वारा गया पहुंचे हैं। घर वापस आने की काफी खुशी है।
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग 12 सौ मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन गया पहुंची है। इसमें गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, कैमूर, बक्सर, रोहतास, भोजपुर सहित कई जिलों के मजदूर हैं। सभी मजदूरों की स्क्रिनिंग की जा रही है। जांच के बाद बस द्वारा उनके जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। जहां उन्हें क्वॉरंटाइन सेंटर में जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी कई ट्रेनों से मजदूरों और छात्रों को गया रेलवे स्टेशन लाया जाएगा। इसे लेकर रेलवे स्टेशन पर व्यापक तैयारी की गई है। आरपीएफ, जीआरपी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के लोग तैनात किए गए है।
पंकज कुमार सिन्हा