कोटा से 1646 छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची बापूधाम मोतिहारी
- डीएम व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने फूल देकर किया छात्रों का स्वागत
चंपारण : मोतिहारी, कोटा से लौटे रहे 1646 छात्र आज गुरुवार को सुबह पांच बजे स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पहुंची। रेलवे स्टेशन पर पहले से मौजूद जिलाधिकारी एसके अशोक एवं पुलिस अधीक्षक एनसी झा, आपदा समाहर्ता अनिल कुमार एवं सीएस डाँ. रिजवान समेत रेलवे के पदाधिकारियों ने कोटा से आए छात्रों की आगवानी करते हुए उन्हे फूल दे व ताली बजा कर स्वागत किया।
बाद में मेडिकल टीम ने छात्रों की स्क्रीनिंग कर उनको उऩके संबंधित प्रखंड मुख्यालय के लिए रवाना किया। ट्रेन आने से पहले डीएम व एसपी ने स्टेशन का निरिक्षण किया और सुनिश्चित किया कि छात्रों को कोई परेशानी ने हों साथ ही बिना जांच के कोई अपने घर को नहीं जा सके। ट्रेन से आए छात्रों में 550 मोतिहारी जिला के, 750 छात्र-छात्रा पश्चिम चंपाारण एवं 346 गोपालगंज के छात्र-छात्रा शामिल हैं।
मेडिकल टीम ने किया जांच
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के आदेश पर 24 मेडिकल टीम को स्क्रीनिंग कार्य में लगाया गया। एक टीम में एक डॉक्टर व एक पारा मेडिकल कर्मी शामिल हैं। सभी छात्रों को स्टेशन पर हल्का खाने के लिए दिया गया। सभी छात्रों से जिला प्रशासन ने एक फॉर्म भरवाया जिसमें उन्हें अपने सारा डिटेल देना पड़ा। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल दिए।
सभी छात्रों की किया जाएगा होम क्वारंटीन
प्रशासनिक आदेश के अनुसार सभी छात्र अपने अपने घरों में, या जरुरत पड़ने पर प्रखंड में कम से कम 21 दिन के लिए क्वारंटीन रहेंगे। सभी छात्रों के भविष्य के लिए चम्पारण लाइव की ओर से शुभकामनाएं साथ में हिदायत दी गई कि वे घरो में रहें और स्वस्थ रहें।
राजन दत्त द्विवेदी