Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

7 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

शिक्षक हड़ताल का 12वां दिन, मांगों पर कायम शिक्षक

सारण : माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा निर्देशित हड़ताल के 12 दिन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद माननीय केदारनाथ पांडे ने आज शनिवार को हड़ताल पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताएं कि या हड़ताल तब तक चलती रहेगी जब तक सरकार टेबल पर बैठकर सभी प्रतिनिधियों से वार्ता नहीं कर समाधान नहीं निकालती।

उन्होंने कहा कि सरकार भ्रामक प्रचार-प्रसार कर रही है। जिससे शिक्षकों को घबराने की जरुरत नहीं है। हम सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कारक नियोजित शिक्षकों को पंचायती राज से अलग करने की बात पूर्व में ही सरकार से हो गई है मगर सरकार अभी तक नियोजित शिक्षकों को पंचायती राज से अलग  नहीं कर पाई। जैसे ही नियोजित शिक्षकों को पंचायती राज से बाहर कर वार्ता करेंगे हमें पूर्ण वेतनमान आसानी से मिल जाएगा।

आज की अध्यक्षता कर रहे हैं भरत प्रसाद ने बताया कि जब तक नियोजित शिक्षकों को हुबहू वेतन नहीं मिल जाता तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि हम सभी सारन जिला के नियोजित शिक्षक शपथ लेते हैं कि जब तक आंदोलन की सफलता नहीं प्राप्त होगी तब तक हम सभी आंदोलन को और तीव्र गति से ले जाएंगे अपनी चट्टानी एकता को दिखाएंगे संयुक्त सचिव विष्णु कुमार ने बताया किजब तक सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती और वार्ता के लिए नहीं बुलाती तब तक हम आंदोलन को समाप्त नहीं करेंगे डॉ रजनीश कुमार ने बताया कि सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगी सुनील कुमार ने बताया कि सरकार की गीदड़ भड़की से हम डरने वाले नहीं हैं। इस अवसर पर प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, दीनबंधु माझी, विद्यासागर विद्यार्थी, विजय कुमार सिंह, महात्मा गुप्ता, नागेंद्र सिंह, प्रियंका कुमारी, पुनीत सिंह, प्रकाश सिंह व अन्य हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

महिला दिवस की पूर्व संध्या महिलाओं ने किया रक्तदान

सारण : युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के द्वारा आयोजित लाडली उत्सव 2020 के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर ब्लड बैंक सदर छपरा में सिर्फ बेटियों एवं महिलाओं के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सिर्फ बेटियां एवं महिलाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक श्रीमती मधुबाला ब्लड बैंक सदर अस्पताल के चिकित्सक पदाधिकारी डॉ.किरण ओझा एवं फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के लाडली विंग के सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, इस शिविर के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि अब महिलाएं कमजोर नहीं है वह भी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के लाडली विंग की सदस्या रचना पर्वत ने कहा कि हमारे समाज में एक आम धारणा बनी हुई थी कि महिलाएं रक्तदान नहीं कर सकती हैं हम सभी को साथ मिलकर इस धारणा को तोड़ना है और समाज निर्माण में अपना योगदान देना है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मेटि्विंकल कुमारी नंदा देवी, आराधना, ज्योतसना पांडे कुमारी प्रियंका, मिशा भारती आदि ने रक्तदान किया।

ज्ञात हो कि उनकी सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के लाडली विंग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लाडली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 8 मार्च को एक दिन बेटियों एवं वीरांगनाओं के नाम कार्यक्रम का आयोजन होटल साईं नाथ भगवान बाजार छपरा में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें  मंच संचालन से लेकर दर्शक भी केवल बेटियां एवं महिलाएं होंगी इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रियंका कुमारी मीना कुमारी निरुपमा कुमारी सोनी कुमारी ट्विंकल कुमारी शिखा वर्मा संजू कुमारी गिनी कुमारी रिम्मी कुमारी  दीपा कुमारी, प्रियंका कुमारी  आदि उपस्थित थे।

सड़क की चौड़ीकरण को मिली स्वीकृति

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के प्रयास से हाजीपुर-छपरा (NH-19) पथ अंतर्गत सोनपुर के गोविन्दचक से कुशवाहा चौक के बीच लगभग 2 किलोमीटर की दूरी में पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु पथ निर्माण विभाग द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

लगभग एक सप्ताह के अंदर संदर्भित पथ निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।बताया जाता हैं  कि जिलाधिकारी सारण द्वारा वर्तमान में जेपी सेतु से भारी वाहनों के परिचालन के कारण सोनपुर के गोविन्दचक से कुशवाहा चौक के बीच पथ की चौड़ाई मात्र 7 मीटर रहने से आये दिन भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाने एवं आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करने के परिप्रेक्ष्य में

कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमण्डल, छपरा को संदर्भित पथ के चौड़ीकरण हेतु प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया था। प्राप्त निदेश के आलोक में उनके द्वारा प्राक्कलन उपलब्ध कराया गया, जिसपर अविलम्ब कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी ने प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग को प्राक्कलन समर्पित करते हुए पथ का चौड़ीकरण कार्य कराने की सहमति हेतु अनुरोध किया गया था, जिसके आलोक में प्रधान सचिव द्वारा सैद्धांतिक रूप से इसकी सहमति दे दी गयी है और अगले एक सप्ताह के अंदर उक्त कार्य के प्रारंभ होने की पूरी संभावना है

भरत मिलाप चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : दरोगा राय चौक के समीप भरत मिलाप चौक की सौंदर्यीकरण का उद्धघाटन स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने किया।

इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बताया की इस चौक पर गोलंबर हुआ करता था जो पूरा ध्वस्त हो चूका था एक तरफ की सड़क आवागमन के लिए बंद हो गई थी। गन्दगी औऱ जलजमाव से आवारा पशुओ का यहाँ मेला लगा रहता था। आलम ये था की शहर की इस मुख्य सड़क से गुजरना काफ़ी कठिन था हर कोई नाक पर रुमाल रखकर गुजरता था। कोई सोशल मिडिया पर या कोई ऐसे ही यहाँ की हालत देख के कोसता था। लेकिन अब ये समस्या यहाँ से दूर हो गई। काफ़ी लम्बी कागजी करवाई NH तथा जेल प्रशासन से करने के बाद इस कार्य का होना सुनिश्चित हुआ है।

इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यहाँ की सुंदरता बनाये रखना बहुत हद तक आम लोगों के हाथ में है। इसलिए जरुरी है हमसभी इसपर ध्यान दे। विधायक ने कहा जो काम करता है उसी से लोगों की आशा भी बँधी रहती है, इसलिए मेरा भरपूर प्रयास है की क्षेत्र की हर जरुरत को मै पूरा करूँ। कई ऐसा काम है जो शहर के लिए जरुरी था जो मैंने करवाया भी औऱ आगे भी ऐसे ही करवाता रहूँगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा,राजेश फैशन,प्रो अरुण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, वीरेंदर साह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर जागरूकता कार्यक्रम

सारण : सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ ‘स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया’ अभियान के तहत किशोरावस्था में  होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न खेलो के बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के साथ शहर के ज़ायका रेस्टोरेंट में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित शहर की चिकित्सिका डॉ किरण ओझा, किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त करने वाली प्रियंका कुमारी, तीरंदाजी में सारण को गौरवान्वित करने वाली  अंजली और संस्था की अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तीरंदाज अंजली ने बताया कि माहवारी के दिनों में खेल पर एकाग्रता करना मुश्किल होता है ऐसे कार्यक्रम से खिलाड़ियों को बहुत मदद मिलेगा।

किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाली प्रियंका ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमें स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया का संकल्प लेना चाहिए। खेल के समय में ऐसे कार्यक्रम में दिए गए टिप्स काफी काम आएंगे उन्होंने संस्था को ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद।विभिन्न खेलों के संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से माहवारी स्वच्छता पर जानकारी देते हुए शहर की चिकित्सिका डॉ किरण ओझा ने कहा कि खेल के दौरान आपके प्रदर्शन पर कोई असर नही पड़ेगा अगर आप महीने के उन खास दिनों में खुद का ख्याल रखे।माहवारी के समय मे खुद को और मजबूती से खेल के लिए तैयार रखने की जरूरत है। विदित हो कि संस्था माहवारी स्वच्छता के लिए ही ऐंजल पैड बैंक के माध्यम से जरुरतमंदो को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराती है।

महिलाओं के स्वास्थ और सशक्तता ही स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया अभियान की कोशिश है। खिलाड़ियो के बीच मुफ्त में सेनेटरी पैड के वितरण भी किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, कोच पंकज कश्यप, कोच सूरज कुमार, ज़ायका के नवीन कुमार, रोटरी क्लब सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, राशिदा, शोभा कुमारी, मिली, अर्चना किशोर, धीरज, पवन  का सहयोग अतुलनीय रहा। संचालन प्रीति श्रीवास्तव ने किया।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

nawada newsसारण : स्वस्थ रहेगी जच्चा तो तंदुरुस्त होगा बच्चा, इस कथन को आत्मसात करने के लिए आईसीडीएस विभाग की ओर से शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया। मंगल गीतों के साथ गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई है। जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल थे. महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भेंट की गयी, जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। सभी महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य पर हुई चर्चा :

गोद भराई रस्म में पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं अन्य महिलाओं ने भाग लिया। सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के सम्मान में उसे चुनरी ओढ़ा उसे तिलक लगा और गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए गोद में पोषण संबंधी पुष्टाहार फल सेव, संतरा, बेदाना, दूध,अंडा डाल सेवन करने का तरीका बताया गया। साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी। गर्भवती महिला कुछ सावधानी और समय से पुष्टाहार का सेवन करें तो बिना किसी अड़चन के स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

गर्भधारण की पुष्टि होने पर डॉक्टर से करायें चेकअप :

सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने कहा जैसे ही महिलाओं को गर्भधारण की पुष्टि हो जाय वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक के निगरानी में रहें तथा नियमित रूप से चेक-अप कराएं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी।

ताकि कुपोषित बच्चे न हों पैदा :

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया इस प्रयास के पीछे उद्देश्य यह है कि जागरूकता की कमी और अभाव में गर्भवती महिलाओं में खून की कमी आ जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान न देने पर महिला कमजोर हो जाती हैं। जिसके कारण पैदा होने वाला बच्चा कमजोर होता है, जो कि कुपोषण का शिकार हो जाता है।  ऐसी स्थिति न पैदा हो इसके लिए गर्भवती महिला को बेहतर देखभाल की जानाकरी दी गयी तथा पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गयी।

180 गोलियां जरूर लेनी चाहिए :

जिन महिलाओं में खून की कमी हो, उन प्रेग्नेंट महिलाओं को बच्चे को जन्म देने से पहले 180 आयरन की गोलियां लेनी चाहिए और 180 ही जन्म देने के बाद।

छह माह तक सिर्फ स्तनपान करायें :

आंगनबाड़ी सेविका श्वेता कुमारी ने बताया गोदभराई के साथ महिलाओं को जानकारी दी गई कि प्रारंभिक अवस्था में उचित पोषण नहीं मिलने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध हो सकता है. इसलिए जब भी मां बन रहीं हो शिशु के नियमित स्तनपान के फायदों बारे में जानकारी जरूर लें। शून्य से 6 माह के बच्चे को सिर्फ स्तनपान और 6 से 8 माह के शिशुओं को स्तनपान के साथ पौष्टिक ऊपरी आहार देना चाहिए। छ्ह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे से बचाया जा सकता है। 9 से 24 माह के बच्चों को स्तनपान के साथ तीन बार अर्ध ठोस पौष्टिक आहार देना चाहिए। बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आहार की विविधता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने निकाला आक्रोश मार्च

सारण : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई सीपीआईएम, सीपीआई माले, के संयुक्त तत्वावधान में सीपीआई जिला सचिव रामबाबू सिंह के नेतृत्व में शहर में आक्रोश मार्च निकाला एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गृह मंत्री अमित शाह मुर्दाबाद, कन्हैया तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, कन्हैया कुमार पर से मुकदमा वापस लो आदि नारे लगाए जा रहे थे। इससे पहले सीपीआई कार्यकर्ताओं का एक जुलूस मंजर रिजवी भवन सलेमपुर से निकला जो नगरपालिका चैक, थाना चैक होते हुए जिला परिषद के मैदान पहुंचा। वहीं एक सभा आयोजित की गई।

सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता सह सीपीआई के वरिष्ठ नेता चुल्हन प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ. कन्हैया कुमार एवं उनके साथियों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा राजद्रोह का झूठा मुकदमा चलाए जाने का आदेश दी गई है जो गलत है। कन्हैया कुमार के मसले में झूठे दावे की पोल खुलनी तय है अंततः सत्य की जीत होगी और कन्हैया कुमार सभी आरोपों से मुक्त होकर और मजबूती के आम जनता की लड़ाई लड़ेंगे।

सीपीआई जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार की बढ़ती लोकप्रियता, जन-गण-मन यात्रा की अपार सफलता से घबरा कर द्वेष से ग्रसित होकर कन्हैया कुमार के ऊपर झूठा मुकदमा चलाया जा रहा है। व्यापक जनांदोलन के दबाव में एनडीए शासित बिहार पहला राज्य है जहाँ एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। सभी ने एक स्वर में डाॅ. कन्हैया कुमार एवं उनके साथियों पर झूठे मुकदमे चलाए जाने की घोर निंदा की और जल्द झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग किया। आक्रोश मार्च में सीपीआईएम के जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद, सीपीआई माले के जिला सचिव सभापति राय, सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, शिवजी दास, हरिबल्लभ सिंह, डॉ केएन सिंह, नागेंद्र राय, सुरेश वर्मा रजाक हुसैन, श्री भगवान तिवारी, भरत राय, सुखनंदन सिंह राठौर, अब्दुल हकीम, सुग्रीव गुप्ता, दिलीप कुमार सहित दर्जनों मौजूद थे।

भाजपा कार्यसमिति की हुई बैठक

सारण : भाजपा छपरा सदर पश्चिमी मंडल कार्यसमिति की बैठक कारिंगा शक्ति केंद्र के हीरा सेवा सदन के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वास गौतम मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र के बूथों को सप्त ऋषि आधार पर गठन करने की जरूरत है।

उन्होंने यह भी कहा कि बूथ मजबूत होगा तभी पार्टी मजबूत होगी। साथ ही साथ सेंगर ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्य समिति सदस्यों की जिम्मेदारी भी वही है। पार्टी के सदस्यों को सामाजिक समीकरण, बूथ स्तर पर परिवारों का वर्गीकरण, विस्तृत समीक्षा तथा सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है।

इस अवसर पर जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, राहुल राज, नारायण सिंह, अक्षय लाल कुमार उर्फ छोटन, अर्जुन कुमार सिंह, संध्या कुमारी, जितेंद्र सिंह, रजनी सिंह आदि उपस्थित रहे।

इनरव्हील क्लब ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन

सारण : इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने होटल ब्लूस्टार में होली के शुभ अवसर पर शानदार होली मिलन का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल, सचिव अनीता राज ने सभी सदस्यो को अबीर लगाये  एवं सभी सदस्यो ने भी एक दूसरे को अबीर लगा कर होली की शुभकामनायें दी।

क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल ने कहा की होली साल मे एक बार आता है और ये खुशियों और रंगो का त्यौहार है और सभी से निवेदन किया की आप सभी ये ध्यान रहे की किसी की भी होली बेरंग ना हो, इसलिए आप सभी पानी बचाए और बनावटी अबीर और जहरीले रंगो का प्रयोग नही करे। इस अवसर पर क्लब की आगामी अध्यक्ष रूपा गुप्ता के साथ सदस्य तनु जायसवाल, शिल्पी कुमारी, सुषमा गुप्ता, अंजू फैशन,  कामिनी जायसवाल, रजनी गुप्ता, गुड्डी जायसवाल, रीना गुप्ता, अंकिता जायसवाल, ममता अग्रवाल, मंजु गुप्ता, संजू गोल्ड, किरण पांड़े सदस्यो ने सहयोग कर इस होली मिलन को सफल बनाया।

आरपीएफ ने चोरी के ज़ेवर के साथ एक को किया गिरफ्तार

सारण : रेलवे सुरक्षा बल छपरा के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने शुक्रवार की शाम गश्त के दौरान एक युवक से पिली धातु का एक जोड़ा झुमका व अन्य जेवरात बरामद किए गए।

प्रभारी निरीक्षक के साथ कांस्टेबल हेमंत कुमार, कांस्टेबल पंकज कुमार शाह, निरीक्षक सीआईबी मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक जय सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ला तथा कांस्टेबल प्रताप सिंह ने छपरा जंक्शन स्टेशन यार्ड मैं होली पर्व के मद्देनजर टीओपीबी निगरानी तथा यात्री सुरक्षा हेतु रात्रि गश्त के दौरान करीब 05.30 बजे पश्चिमी यार्ड में गेट नंबर 50 के तरफ जाने के क्रम में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोका गया परंतु वह भागने लगा जिसे हम सभी उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिए एवं पूछताछ करने लगे दौराने पूछताछ उसने बताया कि वह अररिया जिले के बड़गछिया चौक भंगिया बस्ती वार्ड नंबर-7 निवासी मोहम्मद यासीन का पुत्र मोहम्मद नौशाद उर्फ मुन्ना (25 वर्ष) है।

उक्त व्यक्ति का जामा तलाशी लिया गया तो पॉकेट से पीली धातु का एक जोड़ा झुमका दो जोड़ा कान का टॉप्स तथा तीन जोड़ा सिल्वर कलर का पायल एवं नगद रुपया 700 मिला। इसके अतिरिक्त उपरोक्त व्यक्ति गर्दन में सिल्वर कलर का चैन, हाथ में ब्रेसलेट एवं कलाई घड़ी पहने हुए था पूछने पर बताया कि वह ट्रेनों में यात्री के सोने के उपरांत चोरी करता है।

बरामद सामान व उक्त अभियुक्त को एक लिखित तहरीर के साथ अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु रारेपु छपरा को सुपुर्द किया। बरामद  संपत्ति की कीमत  लगभग  ₹80000/- आँकी गई। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध रारेपु छपरा द्वारा  कांड संख्या 49/2020 अंतर्गत धारा  414 भा.द.स. विरुद्ध मोहम्मद नौशाद उर्फ मुन्ना दर्ज किया गया, जिसकी जांच सअनि संजय कुमार रारेपु छपरा द्वारा किया जा रहा है।

होली मिलन समारोह में रंग की जगह पुष्प पंखुडियों से खेली होली

सारण : भगवान बाजार स्टेशन के समीप दुर्गेश नारायण सिन्हा के हाता व इनरव्हील क्लब छपरा के अध्यक्ष इनरव्हील अनुराधा सिन्हा के आवास पर क्लब छपरा के द्वारा एक होली मिलन का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम का शुरुआत क्लब के अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा व सचिव अर्पण मिश्रा की अध्यक्षता में की गई।

इस मौके पर सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली की ढेरों शुभकामनाएं दी। तथा भविष्य की कामना की। वही इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने बताया कि होली मिलन का आयोजन क्लब हर वर्ष करते रही है, इस वर्ष यह कोरोनावायरस को देखते हुए हर्बल होली पुष्प की पंखुड़ियों के साथ खेला गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा फगुआ का गीत तो का खूब आनंद लिया गया जहां डफले के साथ सदस्यों ने जमकर डांस की तथा गाना भी गाय वही अगली कड़ी में गुब्बारा गेम जैसे कई मनमोहक प्रस्तुतियां होली के अवसर पर हुआ वही क्लब के सदस्यों द्वारा दिए गए टाइटल प्रस्तुतियां भी की गई जहां सदस्यों ने अपने सुर और ताल का परिचय देते हुए गीत भी गाए वही आयोजन के बाद अध्यक्ष के द्वारा भोज का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर क्लब के सदस्य अलका जैन, शैला जैन, कांति पांडे, कमल सिंह, करुणा सिन्हा, किरण सहाय, मधुलिका तिवारी, नीतू सिंह, अनीमा सिंह, सरिता अल्पना, मंजू सिंह, अर्चना रस्तोगी, सोनी गुप्ता, रानी सिन्हा, प्रिया पुनीत खास तौर पर पास्ट पीडीपी डॉ दीप्ति सहाय ऐसी मेंबर गायत्री आर्यानी और आशा शरण मौजूद रही।

श्री साईं सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

सारण : काशी बाजार स्थित वृंदावन कॉलोनी में श्री साईं सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन महिला रोग विशेषज्ञ डॉ विमला शाही और मुंबई की सर्जिकल कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रिया गणेश तथा डॉ प्रियंका शाही ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया।

वही इस अवसर पर प्रिया गणेश ने महिलाओं के बच्चेदानी मे होने वाली समस्याएं तथा सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के उपाय तथा उचित इलाज के लिए श्री साईं सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल इस जिले का एक मात्र केंद्र बताया जहां हॉस्पिटल में कई सुविधाओं के साथ डॉ प्रियंका शाही के द्वारा उचित इलाज किया जाता है।

वही मौके पर डॉ प्रियंका साईं ने बताया कि इस प्रमंडल का यह पहला संस्थान है जहां नई तकनीक पर आधारित बच्चेदानी कैंसर की जांच और रोकथाम के उपाय कम खर्च में किया जाता है। जहां पहले बच्चेदानी के इलाज में महिलाओं का बच्चेदानी निकाल दिया जाता था अब वह सस्ते और सुलभ उपचार के साथ बचाया जा सकता है। वही इस अवसर पर शहर के कई स्पेशलिस्ट डॉ मधुकर, डॉक्टर विजयारानी, डॉक्टर किरण ओझा, डॉक्टर रेनू कश्यप, डॉ प्रियंका दुबे सहित कई नामचीन हस्तियां दर्जनों से अधिक रिप्रेजेंटेटिव भी मौजूद रहे।

डीएम व एसपी ने होली पर चौकसी के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर होली के अवसर विशेष चैकसी रखने का निदेश देते हुए कहा गया कि होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्द के वातावरण में मनायी जाय।

जिलाधिकारी को बताया गया कि सभी थानों में अंचलाधिकारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक सम्पन्न कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि  संवेदनशील स्थलों पर पुनः एक बार 07 मार्च को शांति समिति की बैठक कर लिया जाय।

उन्होंने कहा कि होलिका दहन एवं होली के अवसर पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। होलिका दहन के सभी स्थल चिन्हित होने चाहिए एवं उसकी सूची थानों एवं अंचलाधिकारियो के पास होनी चाहिए। इसके लिए सभी चैकीदारो को क्षेत्र में भ्रमणशील रखा जाय एवं छोटी से छोटी  घटनाओ पर ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी हाल में विवादित स्थलों पर होलिका दहन नहीं होना चाहिए। इस संबंध में सभी चैकीदारों से पुछ लें एवं उनसे भी सूची प्राप्त कर लें।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। डीजे संचालकों के साथ बैठक कर इसकी जानकारी उन्हें दे दी जाय। जिलाधिकारी के द्वारा शराब की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी करने का भी निदेश दिया। उनके द्वारा अग्नीशमन दस्ता को क्रियाशील रहने का निदेश दिया गया।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुल 2500 लोगों पर 107 की कार्रवाई की जानी है। इनको नोटिस का तामिला कराकर इन्हें बंड डाउन कराया जाये। उन्होने कहा कि बिना उच्च स्तरीय अनुमति के कोई पुलिस पदाधिकारी अपना मुख्यालय नहीं छोडेगें एवं होली के दिन भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था संधारित करेगे।

रिबेल ने बेटी जिंदाबाद कार्यक्रम का किया आयोजन

सारण : शहर की उत्कृष्ट अंग्रेजी की संस्थान रिबेल स्पोकन में आज बेटी जिंदाबाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेबेल किड्स केअर के निदेशिका डॉ  शर्मिला आनंद ने कहा कि बेटियाँ जन्म से ही अच्छी होती है चाहे बेटी के रुप पिता का ख्याल रखना हो, बहन के रूप में भाई के लंबे उम्र के लिए भईया दूज, बहुरा या गोवर्धन पूजा कर भाई को बजरी खिलाना हो, पत्नी के रूप में करवा चैथ या तीज करना हो या माँ के रूप में अपने बच्चों के लिए छठ और जिउतिया जैसे पर्व करना हो ओ भी मन से करती हैं।

उन्होंने कहा कि आज की बेटियाँ कल की माँ है इसलिए उनका सम्मान के साथ-साथ सामाजिक उत्थान भी होना चाहिए। विदित हो कि रेबेल स्पोकेन प्रत्येक वर्ष ’बेटी जिंदाबाद’ कार्यक्रम करता है इस कार्यक्रम में कई बच्चीयों ने जैसे सौम्या, अनुश्री, निशा, कृति, जयश्री, सिंटी, अंशु, अमीषा, मनुवस, सुषमा ने अपने अपने विचार रखें तो सिंपल ने अपने मनमोहन संगीत से सबका मन मोह लिया इस कार्यक्रम में लगभग 100 लड़कियों में एक-दूसरे के बीच लड्डू बाटें और गुलाल लगाकर बेटी जिंदाबाद के नारे लगाये। इस कार्यक्रम का संचालन रेबेल की छात्रा सदफ ने किया।