7 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

राजस्व की बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल प मीणा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक मुख्य रूप से राजस्व वसूली में प्रगति से संबंधित है। मोटेशन कार्य को लेकरविस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मोटेशन कार्य में तेजी लायें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर, कर्मचारी, अंचलाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला में भूमि विवाद के मामले की संख्या बढ़ती जा रही है।

swatva

अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे भूमि विवाद के मामले को शीघ्र निष्पादित करें। अच्छे कार्य करने वाले अंचलाधिकारी को जिला स्तर परसम्मानित भी किया जायेगा।

उन्होंने एलपीसी निर्गत कार्य में तेजी लाने को कहा साथ ही नियमावली के अनुसार ही एलपीसी निर्गत करने का निर्देश दिया गया। 01 अप्रैल से ऑफ लाइन लगान वसूली बन्द हो जायेगी।

01 अप्रैल से ऑनलाइन लगान वसूली का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। लगान वसूली का कार्य पंचायतसरकार भवन, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन पर ही कार्य सम्पादित करें।

उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा के तहत विस्थापितों एवं भूमिहीन व्यक्तियों के पर्चा 22.03.2020 को जिला सतर पर कैम्प लगाकर दिया जायेगा।ऑपरेशन दखल देहानी सरजमीनी सेवा का रिपोर्ट पोर्टल पर हर महीने के 25 तारीख से महीने के अन्त तक अपडेट करना सुनिश्चित करें। राजस्व वसूली की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य में प्रगति करने वाले अंचलाधिकारीएवं कर्मचारी को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा।

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम अन्तर्गत स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण करने वालों पर नोटिस करें। इस कार्य में सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटायें। उन्होंने कहा कि कोई भी दबंग व्यक्ति हो उनपर कड़ी कार्रवाई करें। सम्परिवर्तन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। क्रेसर, ईंट भट्ठा, पेट्रौल पम्प, गैस गोदाम, राइस मिल, निजी गोदाम,दुकानें, निजी स्कूल, इंस्टीच्यूट, लाइन होटल आदि सम्परिवर्तन अन्तर्गत आने वाले सूची बनाकर अंचलाधिकारी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

प्रखंड विकासपदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष प्रत्येक शनिवार को संयुक्त रूप से बैठक कर ग्रामीणों द्वारा जमीनी विवाद के शिकायत का निष्पादन गंभीरता से करें।उन्होंने कहा कि भूमि वादों का निपटारा थाना स्तर पर ही निष्पादित करें।फर्जी जमाबंदी का रद्दीकरन करें।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अपडेट कैश बुक का अंतिम पन्ने की छाया प्रति हर माह के 05तारीख को मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करें। लोक शिकायत में प्राप्त आवेदन को सभी पदाधिकारी, कर्मीगण आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य को निष्पादित करेंगे।

बैठक में अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, भूमि उपसमाहर्त्ता नवादा बीरेन्द्र प्रसाद, भूमि उपसमाहर्त्ता रजौली विमल सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी अंचलाधिकारी, कर्मचारी, कार्यपालक सहायक आदि उपस्थित थे।

ट्रैक्टर ने बालक को रौंदा

नवादा : जिले के हसुआ थाना क्षेत्र के एकनार गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि मनोज राजवंशी का पुत्र वलिराम आंगनबाङी केन्द्र से घर वापस लौट रहा था। अचानक ट्रैक्टर के आने से वह उसकी चपेट में आ गया। जबतक आसपास के लोग बचाव में दौङते चालक के वाहन आगे बढ़ाते ही उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी।

सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया गया है।

दिल्ली की दंपती ने बच्ची को लिया गोद

नवादा : बाल संरक्षण इकाई के तहत विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रही छह माह की एक बच्ची मौसम कुमारी को गुरुवार को दिल्ली की एक दंपती ने कानूनी प्रक्रिया को पूरी करते हुए गोद लिया। दिल्ली के रामवीर देव और उनकी पत्नी लतिका देव को सदर सीडीपीओ आभा कुमारी ने बच्ची को सौंपते हुए सही तरीके से लालन-पालन करने का निर्देश दिया।

सीडीपीओ ने कहा कि होली के ऐन मौके पर लावारिस बच्ची को सहारा मिला है और उसे मां-पिता की खुशियां मिल सकेगी। गोद लेने वाले दंपती और बच्ची का जीवन खुशियाली से भर गई। सीडीपीओ ने दत्तक संस्थान में रह रहे बच्चों के बीच कपड़ा, फल, मिठाई का भी वितरण किया। जिससे बच्चे खुशी से झूम उठे।

मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, संगीता कुमारी सिन्हा, रीता कुमारी, आदर्श निगम आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि चार माह पहले नालंदा से बच्ची को विशिष्ट दत्तक संस्थान, नवादा को सौंपा गया था।

जैन धर्मावलंबियों ने की मंगलकारी दीप प्रज्ज्वलित कर विशेष प्रार्थना

नवादा : जैन धर्मावलंबियों ने अहिसा एवं शांति के अग्रदूत जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर भक्तामर स्त्रोत का पाठ कर प्राणिमात्र के कल्याण के साथ ही विश्वशांति की मंगलकामना की।

इस अवसर पर रात्रि क्षेत्र पर अवस्थित मंदिर में जैन धर्मावलंबियों ने मानतुंगाचार्य द्वारा रचित भक्तामर स्तोत्र का न केवल लयबद्ध पाठ किया, बल्कि संपूर्ण स्तोत्र के 48 कड़ियों के अनुरूप पूरी श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ जगमगाते दीपों से सर्वमंगलकारी स्वास्तिक का सृजन कर सभी की सुख, शांति व समृद्धि सहित सभी जीवों के कल्याण एवं विश्वशांति की प्रार्थना की।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पंच परमेष्ठी, भगवान आदिनाथ, भगवान कुंथनाथ, गौतम गणधर स्वामी, जिनवाणी माता, धरणेंद्र देव्, पद्मावती माता एवं आचार्य विमल सागर महाराज की भव्य मंगलआरती कर पूरे भक्तिभाव के साथ अपने आराध्य के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

समाजसेवी दीपक जैन के नेतृत्व में आयोजित इस पवित्र धार्मिक अनुष्ठान में राजेश कुमार जैन, सत्येंद्र जैन, अशोक कुमार जैन, महेश कुमार जैन, विमल जैन, सोनू जैन, शुभम जैन, लक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, शीला जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, खुशबू जैन सहित अन्य राज्यों से पधारे जैन श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ शिरकत किया।

कल कदाचारमुक्त माहौल में होगी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा

नवादा : आठ मार्च को जिले के 17 केंद्रों पर आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरि प्रसाथ एस ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है।

परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लुटूथ आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी तरह की अनियमितता या कदाचार करने वालों एवं उनकी मदद करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केन्द्र के आसपास अभिभावकों एवं अन्य व्यक्तियों की भीड़ नहीं लगने देना है। इसका उल्लंघन करने वालों पर धारा 144 निषेधाज्ञा आदेश के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सदर एसडीएम और एसडीपीओ को परीक्षा अवधि में सतत गश्ती करते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण करने का निर्देश दिया गया। नवादा जिले में 17 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल, दंडाधिकारी सक्रिय रूप से कार्य करें। मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी, एडीएम ओमप्रकाश, एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीएम अनु कुमार, रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेन्द्र सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी आदि उपस्थित थे।

अकबरपुर थाना मुंशी की मौत

nawada newsनवादा : जिले के अकबरपुर थाना में पदस्थापित मुंशी सनोज कुमार की मौत हो गयी । मौत की सूचना पर थाने में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।

बताया जाता है कि अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें ईलाज के लिये पटना पीएमसीएच  स्थानांतरित किया गया था। ईलाज के क्रम में देर रात अंतिम सांस ली। मौत की खबर मिलते ही थाना में सन्नाटा छा गया।

बता दें इसके एक सप्ताह पूर्व सिरदला थाना में पदस्थापित अनि धर्मेन्द्र कुमार राय की मौत हो गयी जबकि एक अन्य सअनि मगध मेडिकल काॅलेज स्थानांतरित किया गया है। इस प्रकार दो की अचानक मौत से पुलिसकर्मियो में दहशत का माहौल है।

पुलिस के हत्थे चढ़े हाईवा लूटकर भाग रहे बदमाश

नवादा : पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर सिमरकोल मोड़ के आगे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एक हाईवा को लूट लिया। चालक की सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को बरामद कर लिया। हाईवा लेकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सरगना सहित तीन भाग निकले।

पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के  सिमरकोल मोड़ के आगे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एक हाईवा को लूट लिया। चालक की सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को बरामद कर लिया। हाईवा लेकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सरगना सहित तीन भाग निकले।

बताया जाता है कि हाईवा चालक झारखंड के कोडरमा जिले के धरगांव निवासी सदानंद तिवारी सुबह में नवादा जिले के कादिरगंज बाजार से माल उतारकर वापस डोमचांच लौट रहे थे। सिमरकोल मोड़ से कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो ओवरटेक कर हाईवा को रोकवा दिया। उसपर सवार पांच की संख्या में रहे अपराधी चालक के साथ मारपीट करने लगे। मोबाइल छीन लिया और वाहन से उतार दिया। उसके बाद हाईवा को लेकर नवादा की ओर भागने लगे।

बदमाशों के चंगुल से छूटे चालक तत्काल रजौली थाना पहुंचे और घटना की पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने एनएच पर गश्ती पर रहे सभी थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया। कई स्थानों पर वाहन की जांच शुरू की गई। इस दौरान अकबरपुर पुलिस के सहयोग से बरेव मोड़ के पास से हाईवा को बरामद कर लिया गया। वाहन लेकर भाग रहे दो बदमाशों रोशन कुमार और दीपू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों में वारसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के कैलाश सिंह का पुत्र दीपू सिंह और टाउन थाना के गोनावां गांव के सुधीर सिंह का पुत्र रौशन कुमार शामिल हैं। हाईवा (जेएच 12 के 9813) को बरामद कर लिया गया है। जबकि इस लूट में शामिल वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के नवीन सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ भाग गया। तीनों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने हाईवा ट्रक चालक के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नवीन सिंह गिरोह का सरगना बताया गया है। उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

होली को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल

नवादा : जिले भर में रंगों का त्योहार होली को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल बढ़ गई है। लोग अपने परिवार के साथ रंग-अबीर व पिचकरी की खरीदारी करते दिखे। इसके अलावा कपड़े की दुकानों में भी दिनभर खरीदारों की भीड़ लग रही है। नगर बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलने लगी है।

नगर बाजार के चौक-चौराहों से लेकर सभी सड़कों पर दिनभर जाम की स्थिति बन रही है । बता दें कि 10 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर पूरा बाजार होली के रंग में रंगने लगा है। रंग-अबीर के साथ ही बच्चों को लुभाने वाली पिचकारियों से बाजार पट गया है। दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। इस बार बाजार में बंदूक और पाइपनुमा देशी पिचकारियां ही ज्यादा उपलब्ध है। चाइना निर्मित पिचकारियां काफी कम दिख रही है।

कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते थोक बाजार में चाइना की पिचकारियां काफी कम संख्या में उपलब्ध है।छोटे-छोटे दुकानों में चाइना की पिचकारियां काफी कम नजर आ रही है। देशी पिचकारियां ही बच्चों के लिए उपलब्ध है। जिसमें बंदूकनुमा पिचकारियां बच्चों को खूब पसंद आ रही है। पिचकारियों की बिक्री करने वाले एक दुकानदार ने बताया कि देशी पिचकारियां बच्चों की पसंद बनी हुई है। हथियारनुमा पिचकारियों के साथ ही लाइट वाली पिचकारी की भी डिमांड ज्यादा है। नगर के मेन रोड, पुरानी बाजार, पुरानी कचहरी रोड, अस्पताल रोड, गोला रोड, पार नवादा समेत अन्य इलाकों में रंग-बिरंगी पिचकारियों की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई। इसके अलावा कपड़े की दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ लगी रही।

हर्बल गुलाल बढ़ी मांग

– नगर बाजार में कई कंपनी के गुलाल की बिक्री हो रही है। लेकिन ब्रांडेड हर्बल गुलाल की ज्यादा मांग हो रही है। लोगों का कहना है कि ब्रांडेड गुलाल का उपयोग करने से त्वचा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। सस्ते गुलाल में केमिकल और रंग की मात्रा भी होती है। जिसे लगाने से त्वचा पर असर पड़ता है। जिसके कारण लेाग सस्ते अबीर-गुलाल खरीदने से परहेज कर रहे हैं। इसके साथ ही ब्रांडेड गुलाल की जमकर बिक्री हो रही है।

मास्क और कैप का क्रेज

होली को लेकर दुकानों में कई तरह की पिचकारियों की बिक्री हो रही है। एक ओर बच्चों को रंग और पिचकारियां अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वहीं युवाओं के बीच तरह-तरह के मास्क और कैप का क्रेज है। रंग-बिरंगी टोपियां युवाओं को खूब पसंद आ रही है और जमकर इसकी खरीदारी हो रही है। इसके अलावा होली में फेस को अलग लुक देने के लिए कृत्रिम मूंछ, दाढ़ी आदि की भी मांग बढ़ गया है। शेर बाल, जटा वाला बाल, मिक्की माउस, जोकर, मोटू-पतलू, स्पाइडर मैन के मुखौटे आदि की खूब बिक्री हो रही है।

कुर्ता-पायजामा की बढ़ी मांग

होली का त्योहार नजदीक आते ही कपड़ों की खरीदारी भी शुरू हो गई है। त्योहार को देखते हुए कुर्ता-पायजामा की मांग बढ़ गई है। वहीं युवतियों को कुर्ती, टॉप, जिस, सूट आदि ज्यादा भा रहे हैं। दुकानों में हर उम्र वर्ग के लिए कपड़े उपलब्ध हैं। होली की तिथि नजदीक आते ही कपड़े की दुकानों में खरीदारों की काफी भीड़ लग रही है। खासकर कुर्ता-पायजामा की मांग काफी बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here