7 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

234 बोरी काली मिर्च के साथ 06 बाइक एक पिकअप जब्त

मधुबनी : भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की कंपनी बीओपी गंगौर व फुलहर कैंप के जवानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 234 बोरी चाइनीज काली मिर्च व 02 बोड़ी छुहारे सहित 07 गाड़ी को जब्त कर कस्टम पिपरौन को सुपुर्द कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह गंगौर एसएसबी कैंप के सबइंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में फुलहर कैंप व गंगौर कैंप के एसएसबी जवानों ने भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 288 के पास यह कार्रवाई की है।

swatva

  गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने नेपाल से लाए जा रहे भारी मात्रा में चीनी, कालीमिर्च को जब्त किया गया। साथ ही 06 बाइक व एक पिकअप भी जब्त किया गया। हालांकि अंधेरे का फाएदा उठाकर सभी तस्कर भागने में कामयाब हो गए। बरामद समान व वाहनों की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है।

इस बाबत गंगौर सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया होली के मद्देनजर विशेष चौकसी अभियान के अंतर्गत ये करवाई की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि तस्कर किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

होली के दौरान विधि-व्यवस्था को ले डीएम ने की बैठक

मधुबनी : होली त्योहार-2020 के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर शनिवार को डीआरडीए, मधुबनी के सभाकक्ष में डॉ  निलेश रामचन्द्र देवरे, भा०प्र०से०, जिलाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

ईस बैठक में पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, डॉ० सत्यप्रकाश, उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी,मधुबनी ने सभी पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं सदभावपूर्ण माहौल में होली त्योहार संपन्न कराने का निदेश दिया। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को संबंधित अनुमंडल के सभी थानों में शांति समिति की बैठक का आयोजन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को मुश्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निदेश दिया गया। शांति समिति के सदस्यों का सहयोग लेने का भी निदेश दिया गया।

होलिका दहन के साथ दो दिनों तक चलनेवाले इस त्योहार के अवसर पर सभी संवेदनशील स्थानों पर तथा धरना स्थलों पर सी.सी.टी.वी.  की व्यवस्था जरूरत के अनुसार करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को धार्मिक भावना भड़कानेवालों तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करनेवालों को चिन्हित कर कार्रवाई का निदेश दिया। सभी थानाध्यक्षों को प्रतिदिन दैनिक खैरियत प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया। छोटी-छोटी घटनाओं का भी संज्ञान लेने को कहा गया।

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी का गठन करने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने को कहा गया। 107 के तहत सभी चिन्हित लोगों से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र भेजने का निदेश दिया। होली त्योहार के अवसर पर अश्लील गाना गाने/बजाने पर रोक लगाने तथा डी. जे संचालकों के साथ बैठक करने एवं लाउडस्पीकर की अनुमति अनिवार्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी से लेने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने सभी थानाध्यक्षों एवं दंडाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में त्योहार के अवसर पर अवैध शराब की खरीद-बिक्रय की आसूचना पर कठोर कारवाई करने का निदेश दिया गया। सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालने का भी निदेश दिया गया। साथ ही गुंडा पंजी में दर्ज लोगों से संबंधित प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया।

संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, प्राथमिकी

मधुबनी : अरेर थाना क्षेत्र के नवकरही पंचायत के बुढबन गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा पीट-पीटकर विवाहिता की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने विवाहिता की लाश गांव के श्मशान घाट से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में मृतका ललिता देवी के पिता व अरेर थाना क्षेत्र के ही भालचौरी बलाईन गांव के रामलखन यादव के बयान पर अरेर थाना में पुलिस ने मृतका के ससुर देवेंद्र यादव एवं सास प्रमिला देवी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमे मृतका ललिता देवी के पिता ने ससुर एवं सास पर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री के साथ अक्सर दहेज प्रताड़ना की जाती थी। साथ ही मायके से रुपए मांगकर लाने के लिए दबाब डाला जाता था।

इस क्रम में पति के गैर मौजूदगी में उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। बताया जा रहा है कि मृतका के पति संतोष यादव राजस्थान रहते हैं। जबकि शादी के समय में हरसंभव दहेज दिया गया था। बावजूद सास एवं ससुर ने बेरहमी से पीट-पीटकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के उदेश्य से शव को जलाने के लिए आनन-फानन में नहर किनारे श्मशान घाट ले गये। इस बीच सूचना मिलने पर उन्होंने इस घटना की जानकारी अरेर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना की पुष्टि करते हुए अरेर के प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

छात्रों ने साइंस एक्जीबिशन में दिखाया टैलेंट

मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के उमगांव स्थित ध्रुवतार  स्कूल  के छात्रों ने शनिवार को विद्यालय में आयोजित एनुअल आर्ट एंड क्राफ्ट तथा साइंस एक्जीबिशन में हिस्सा लेकर अपनी क्रिएटिविटी और खुशहाल राज्य व राष्ट्र बनाने की दिशा में अपनी साइंटिफिक सोच प्रतिभा की झलक पेश की।

विद्यालय के पांचवी  से लेकर नवमी  कक्षा तक के छात्रों ने आर्ट एंड क्राफ्ट के रंग-बिरंगे सामानों की प्रस्तुति से अपनी रचनात्मकता और कल्पना को एक रूप प्रदान कर लोगों को उससे अवगत कराया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने तकनीकी समाज के साथ बदलते आज के युग में साइंस के विभिन्न विषयों और ज्वलंत जन मुद्दों पर मॉडल की प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा का परिचय दिया।

वहीं विद्यालय प्राचार्य गोबिंद झा ने एनुअल आर्ट एंड क्राफ्ट साइंस एक्जीबिशन में प्रतिभागियों द्वारा रखे प्रत्येक मॉडल एवं अन्य सामग्रियों को उनके अर्जित ज्ञान और खुशहाल समाज के निर्माण की दिशा में उनकी सोच बताया उन्होंने छात्रों की प्रत्येक प्रस्तुति के लिए उनकी तथा उनके शिक्षकों अभिभावक की प्रेरणा सहयोग को सराहा।

साइंस एक्जीबिशन के निर्णायक प्रतिभागी के रुप में कृश कुमार, प्रितिश कुमार, पारस मंडल, नितीश कुमार, माधव कुमार, कृष्णा, उत्कर्ष, चमन, मो० ज़ीशान, प्रियंका कुमारी, मेघा, जिज्ञासा, प्रतिभा एवं नैनशु ने आपने टीम के साथ एक से बढकर एक प्रतिभा दिखाया।

वहीं नवमी कक्षा के छात्र कृष्णा नंद ने अपने टीम के सहयोग से अनोखा जेसीबी मशीन बनाकर प्रयोग कर दिखाया।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक उमेश ठाकुर, सुभाष प्रसाद सिंह, मोहन जी, शिक्षक गुलाब झा, अमित कुमार, आलोक शर्मा, उमा शंकर सिंह, संतोष कुमार सिंह, उत्तिमलाल ठाकुर, शिक्षिका मंजू शर्मा, निशा शर्मा, अनुपमा ठाकुर, पुष्पा ठाकुर सहित सैकड़ों छात्र एवं अभिभावक और टीचर्स आदि बड़ी संख्या में शामिल होकर सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन किया।

डीएम ने बिहार दिवस कार्यक्रम के आयोजन को ले की बैठक

मधुबनी : जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में शनिवार को डीआरडीए. सभाकक्ष में 22.मार्च 2020 को बिहार दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा दिनांक 22 मार्च 2020 को बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु वाटसन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर में भव्य रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें 21.मार्च .2020 एवं 22.मार्च .2020 की रात्रि में जिला मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालयों में दीप जलाएं जाने तथा बिहार का लोगों भी बनाने एवं विद्युत से सजावट कार्य आदि कराने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी दीप जलाये जाने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि इस बार बिहार दिवस का मुख्य थीम जल-जीवन-हरियाली होगी। सभी विभागों के द्वारा जल-जीवन-हरियाली से संबंधित स्टॉल लगाया जायेगा।

ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय में क्षेत्रानुसार समायोजन कर 22.मार्च 2020 को प्रभात फेरियां निकाली जायेगी। इसमें निजी विद्यालयों को भी शामिल किया जायेगा। जिसमें बिहार के गौरव एवं प्रेरणा से ओत-प्रोत नारें लिखें बैनर/तख्तियां प्रदर्शित की जायेंगी। तथा नारें भी लगाये जायेगें। दिन के समय विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। जीविका समूह की दीदियों के द्वारा आर्ट एंड क्रॉफ्ट का स्टॉल लगाया जायेगा। इसके साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई.सी.डी.एस.) के स्तर से बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ का स्टॉल रखा जायेगा। कृषि विभाग के स्टॉल के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन का कैसे बेहतर प्रयोग किया यह बताया जायेगा।

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा 08.मार्च 2020 को केंद्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) बिहार, पटना द्वारा बिहार पुलिस/सैन्य पुलिस नियुक्ति हेतु जिले में सदर अनुमंडल क्षेत्र में 07 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की जानकारी दी गयी। साथ ही सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्धारित दिशा-निदेश के आलोक में अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु स्पष्ट निदेश दिया गया। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर अच्छे से निर्धारित मापदंड के आलोक में तलाशी करने का निदेश दिया गया तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर पूर्णतः रोक लगाने एवं आवश्यक कारवाई करने का निदेश दिया गया।

बैठक में अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी,  श्री बुद्धप्रकाश,डी.सी.एल.आर,सदर-सह-नजारत उप समाहत्र्ता,मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here