7 अप्रैल : नवादा के मुख्य समाचार

0
swatva samachar

दसवीं बोर्ड में बेटों ने मारी बाजी

नवादा : दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बेटों ने शानदार सफलता हासिल की है। सफलता के प्रतिशत पर गौर करें तो 93.82 फीसद छात्रों ने बाजी मारी। वहीं 81.84 फीसद छात्राओं ने परचम लहराया। प्रथम श्रेणी से 6952 छात्र और 2566 छात्राएं सफल हुईं। द्वितीय श्रेणी में 7705 छात्र और 7276 छात्राएं तथा तृतीय श्रेणी में 3175 छात्र व 6166 छात्राओं को सफलता मिली। गत वर्ष 17857 छात्रों और 14408 छात्राओं को सफलता हासिल की थी।

मैट्रिक परीक्षा में नवादा का प्रदर्शन साल-दर-साल बेहतर

नवादा : नवादा जिले में साल-दर-साल छात्र-छात्राओं का मैट्रिक परीक्षा में प्रदर्शन बेहतर हो रहा है। जिले भर में 34 हजार 151 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। छात्राओं की तुलना में इस बार छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा।
गत दो साल के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2017 में जिले का रिजल्ट 55.32 फीसद था तो वर्ष 2018 में बढ़कर 77.87 फीसद पहुंच गया। गत साल की तुलना में वर्ष 2019 में 10 फीसद अधिक छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी और 87.73 फीसद परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। इसमें 93.82 फीसद छात्र और 81.84 फीसद छात्राएं शामिल हैं। गत वर्ष 85.38 फीसद छात्र और 68.42 फीसद छात्राएं सफल हुईं थीं। गौरतलब है कि इस साल 39 हजार 477 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरे थे। इसमेंं 38 हजार 928 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। कुल 11 परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया था, जिसमें 9 छात्र व 2 छात्राएं शामिल थे।

swatva

रिजल्ट आने पर खुशी से झूमे विद्यार्थी

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। सुबह से ही परीक्षार्थी रिजल्ट पर अपनी नजर गड़ाए हुए थे। उनकी धड़कनें बढ़ी हुई थीं। अभिभावक भी अपने-अपने बच्चों का रिजल्ट जानने के लिए बेताब दिख रहे थे। घड़ी की सुई 12 पर पहुंचते ही छात्र-छात्राएं व अभिभावक टीवी व मोबाइल से चिपक गए। परीक्षाफल घोषित होते ही विद्यार्थी बिहार बोर्ड के लिक पर अपना नंबर तलाशते नजर आए। मोबाइल पर एक-दूसरे का रिजल्ट जानने और बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। वहीं परीक्षा में फेल होने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे पर मायूसी थी। जिले के छात्र-छात्राओं ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों को काफी कम समय में रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए आभार भी जताया। कहा कि इस बोर्ड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे शैक्षणिक सत्र नियमित होंगे और विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इधर, केंदुआ उच्च विद्यालय नवादा के छात्र उज्ज्वल कुमार ने 419 अंक प्राप्त किया है।

साइबर कैफे पहुंचने लगे छात्र

परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राएं साइबर कैफे पहुंचने लगे। अंक प्रमाण पत्र की प्रति प्रिट कराने के लिए आपाधापी मची रही। शहर के पुरानी कचहरी रोड में अधिक संख्या में साइबर कैफे होने के चलते छात्र-छात्राओं को भीड़ देखी गई। सभी अपने मित्रों व अभिभावकों के साथ वहां पहुंच कर अंक प्रमाण पत्र की प्रति प्रिट करा रहे थे। अच्छे नंबर से पास करने वाले विद्यार्थी अखबार के दफ्तर भी पहुंचे। मंदिरों में भी उमड़ी भीड़
– मैट्रिक का परीक्षाफल घोषित होने के बाद मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी। शहर के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में देर शाम तक छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों की भीड़ देखी गई। लोगों ने भगवान हनुमान के समक्ष मत्था टेका। छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों और गुरुजनों का चरण छू कर आशीर्वाद लिया। सफल होने वाले परीक्षार्थियों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार भी किया।

इस वर्ष के आंकड़े एक नजर में

– 39,477 छात्र-छात्राओं ने भरे फॉर्म
– 38,928 परीक्षा में हुए सम्मिलित
– 9518 हुए प्रथम श्रेणी से पास
– 14981 हुए द्वितीय श्रेणी से पास
– 9341 हुए तृतीय श्रेणी से पास

हंडिया गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर मे पेयजल संकट

नवादा : नवादा जिलांर्गत नारदीगंज प्रखंड के हडिया गांव स्थित ऐतिहासिक व द्वापरकालीन सूर्य मंदिर परिसर में पेयजल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आये दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है। खासकर प्रत्येक रविवार को गांव के अलावा आसपास के इलाके के श्रद्धालु भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करने आते है। इस परिस्थिति मे जहां ग्रामीणों को पानी की दिक्कते हो रही है, वहीं आने वाले श्रद्धालु भी पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसा अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण हो रहा है।
जल ही जीवन है : विवशतावश मंदिर परिसर मे लगा एक ही चापाकल से अपनी प्यास बुझाने को लोग विवश हैं। वहीं छठव्रतियों पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की सम्भाबना है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के माध्यम से इस मंदिर परिसर में दस चापाकल लगाये गये हैं। लेकिन नौ चापाकल शोभा की वस्तु बन कर रह गए हैं। गर्मी का आगाज हो गया है। लोगों को पानी के अभाव में कंठ भी तर नहीं हो रहा है। पूर्व जिला पार्षद सह ग्रामीण कृष्णदेव सिंह, सुधीर सिंह, अनिल पांण्डेय, तनिक प्रसाद, संजय कुमार बताते हैं कि गांव में पानी की स्थिति ठीक नहीं है। प्राय; चापाकल का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण वे खराब पडे हुए हैं। वही सूर्य मंदिर परिसर में नौ चापाकल शोभा की बस्तु बने हैं। विभागीय अधिकारी को कहा गया, लेकिन मामले का वे भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। इस परिस्थिति में पूजा अर्चना करने के लिए आने बाले श्रद्धालुओं को पानी के लिए भटकने की सम्भाबना बनी हुई है। वहीं मंदिर परिसर में एक चापाकल है, जो आने जाने बाले श्रद्धालुओं की प्यास बुझा रहा है। राष्ट्रीय पर्व चुनाव की तैयारी में लगे अधिकारी लोक आस्था के पर्व को नजर अंदाज करने से यह स्थिति बनी हुई है। सनद रहे अगामी 9 अप्रैल से लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शुरू होने बाला है। 10 अप्रैल को खरना, 11 अप्रैल को अस्ताचलगामी का अर्ध्यदान व 12 अप्रैल को उदीयामान सूर्य के अर्ध्यदान के साथ सूर्योपासना का पर्व सम्पन्न हो जायेगा। इस पर्व को ले कर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का ठहराव होगा। एक ओर भीषण गर्मी है, और मदिर परिसर में पेयजल की व्यवस्था नदारद है। इस परिस्थिति में सूर्योपासना के दिन छठव्रतियों के साथ आने बाले श्रद्धालुओं को पानी के लिए भटकने की सम्भाबना बनी हुई है। इधर पर्व को लेकर ग्रामीण श्रद्धालुओ के माध्यम से मंदिर की साफ सफाई की जा रही।

नरेन्द्र मोदी को पुन: पीएम बनना आवश्यक : सीपी ठाकुर

नवादा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी समुदाय के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें पुन: प्रधानमंत्री बनना देश के लिए जरूरी है। उक्त बाते द होटल सेलिब्रेशन के सभागार में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि नवादा लोकसभा क्षेत्र से राजग समर्थित लोजपा के चंदन सिंह उम्मीदवार हैं। लोजपा हमारे गठबंधन का एक अंग है। चंदन सिंह को जिताने के लिए भाजपा के लोग जी—जान से लगे हुए है।
एयर स्ट्राइक पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जवानों की शहादत का बदला मात्र 13 दिन में अपनी धरती ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की धरती में घुसकर लेने का काम किया। उन्होंने कहा कि भारत का विश्व में सम्मान बढ़ा है। एक मुस्लिम कंट्री ने भी नरेन्द्र मोदी को पुरस्कृत किया है। उन्होंने कहा कि खास नहीं, कॉमन लोग भी नरेन्द्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने की बात को स्वीकार कर रहे है। श्री ठाकुर ने कहा कि 2014 से अधिक सीटें 2019 के चुनाव में एनडीए को मिलेगा। नवादा सीट भाजपा को नहीं मिलने के सवाल पर सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि गठबंधन में रहने के बाद हमने त्याग की भावना और गठबंधन अटूट हो इसके लिए कई सीटें सहयोगी दलों को देने का काम किया है।
उन्होंने भारत को आगे बढ़ाने के लिए नवादा से लोजपा प्रत्याशी चंदन सिंह को भारी से भारी मतों से विजयी बनाकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बब्लू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, बिरेन्द्र सिंह, विनय सिंह, राजेन्द्र सिंह, जदयू के प्रो प्रमिला कुमारी तथा भूषण सिंंह गुरूम्हा सहित कई अन्य मौजूद थे।

मतदाता जागरूकता को ले पथों पर किया जा रही पेंटिंग

नवादा : 39-नवादा संसदीय लोक सभा आम निर्वाचन एवं 237-विधान सभा उप निर्वाचन 2019 हेतु 11 अप्रैल 2019 को मतदान निर्धारित है। मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए स्वीप कार्यक्रमअन्तर्गत मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता को जागरूक करने के लिए रजौली बस स्टैंड के पास चौक पर लोक सभा आम निर्वाचन का लोगो का पेंटिंग बनाकर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रश्मि रंजन की देख-रेख में यह पेंटिंग बनायी गयी है। जिलानिर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार के आदेश पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को 11 अप्रैल 2019 को मतदान करने के लिए पेंटिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि मतदान की प्रतिशत बढ़ायी जा सके।

लग्जरी वाहन से चार बोतल शराब के साथ तीन लाख नकदी बरामद

नवादा : जिले के रजौली पुलिस ने लग्जरी वाहन से 04 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन लाख रूपये नकदी बरामद किया है । इसके साथ ही वाहन को जब्त कर सवार दंपत्ति को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
बताया जाता है कि अनि अजय कुमार समेकित जांच केंद्र पर वाहन की जांच कर रहे थे। इस क्रम में झारखंड की ओर से पटना जा रहे निजी लग्जरी कार की जांच के क्रम में 04 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ नकदी तीन लाख रूपये बरामद होते ही उसे जब्त कर थाना लाया। इसके साथ ही वाहन पर सवार दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि समस्तीपुर के नवीन ठाकुर छठ पर्व के अवसर पर झारखंड राज्य के टाटा से अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराने घर जा रहे थे। वाहन जांच के क्रम में 04 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन लाख नकदी बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here