6 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

डीसीएलआर की अध्यक्षता में हुई बीएलओ की बैठक

मधुबनी : लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी के सभागार में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह डीसीएलआर शिवकुमार पंडित की अध्यक्षता में हरलाखी विधानसभा-31 के बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें नेट के माध्यम से मतदाताओं के सत्यापन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

वहीं उक्त विधानसभा के सभी मतदान केंद्रो की बारी बारी से बीएलओ की उपस्थिति में समीक्षा की गयीं। इस दौरान डीसीएलआर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सत्यापन कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा हैं, जिसकी समय समय पर समीक्षा की जा रही हैं।

swatva

उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। वहीं बचे हुए कार्य को तत्परता से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने वाले बीएलओ को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पीकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर में  मोटरसाइकिल सवार की मौत

मधुबनी : जयनगर थाना क्षेत्र के दुलीपट्टी चौक पर एक पिकअप की ठोकर से नरार निवासी बूचन सिंह का घटनास्थल पर मौत हो गया। पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नरार उत्तरवारी टोल निवासी बूचन सिंह एवं उनके बड़े भाई का साला दीपक सिंह सुपौल कुशेश्वरस्थान निवासी जयनगर से बाजार का काम कर अपने घर नरार उत्तरवारी टोल आ रहा था। वहीं, रास्ते में एक पिकअप जो कलुआही की ओर से जयनगर की ओर जा रहा था। जिसकी दुलीपट्टी चौक पर पिकअप एवं बाइक का आमने सामने टक्कर हो गया, जिसमें बूचन सिंह (24वर्ष) का जबरदस्त ठोकर लगने एवं सर फट जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गया।

वहीं, इस दुर्घाटना में जख्मी दीपक सिंह कुशेश्वर स्थान निवासी को पीएचसी जयनगर भेजा गया जहां से उसे डीएमसीएच अस्पताल  दरभंगा के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने मौके वारदात ओर पहुंच कर पिकअप को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है, ओर आगे की करवाई की जा रही है।

पांच सूत्री मांग को ले अनशन पर बैठे दिव्यांग श्याम कुमार

मधुबनी : ब्रहमपुरा पंचायत के चतरा गांव निवासी श्याम कुमार झा ने अपने 5 सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय बेनीपट्टी पर आमरण अनशन शुरु किया हैं।

दिव्यांग श्याम कुमार झा की मांगो में ब्रहमपुरा पैक्स के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल की जांच कराने सहित पांच मांग शामिल हैं।

अनशनकारी श्याम कुमार झा ने कहा कि संबंधित पैक्स अध्यक्ष को पिछले 5 साल से कह कहकर थक गया, पर उनके द्वारा सूची में अब तक नाम नही जोड़ा गया, सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिला। इसलिए अब यही एक रास्ता बच गया हुआ है, उम्मीद है इस बार नाम जोड़ दिया जाएगा और बाकी मांगों को भी माना जायेगा।

खेत में चारों तरफ लगे नंगा तार से हुई कई जानवरों की मौत

मधुबनी : बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर गांव में बिजली तार के दुरुपयोग के कारण कई जानवरों की मौत होने की खबर सामने आ रही है।

तीन दिन पूर्व एक वृद्ध भी बिजली की चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जख्मी वृद्ध की पहचान सिरियापुर गांव के हि शिवलाल मंडल के रुप हुई है। इस संबंध में जख्मी के परिजन ने बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

वहीं जख्मी के पुत्र सुजीत मंडल का आरोप है, की गांव के राम बालक ठाकुर आपने फसल की सुरक्षा के लिए घर से दूर बिजली का नंगा तार अपने खेत तक ले गया है। उक्त नंगा तार से करीब एक बीघा जमीन के चारों तरफ नंगा तार का जाल बिछाया हुआ था, ताकि कोई जानवर फसल का नुकसान करने जाए तो खेत में जाने से पहले ही अपने जान गवां बैठे। इसी क्रम में मेरे पिता अपने खेत की ओर जा रहे थे, जहां वे बिजली की चपेट में आकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। महज एक संयोग ही था कि जख्मी का एक भाई उनके साथ थे जिन्होंने जैसे तैसे उनकी जान बचाया और उनको अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

इस संबंध में विद्युत अभियंता निलेश कुमार ने बताया की मामला थाना में दर्ज हो चुका है और आरोपी अपने खेत से नंगा तार को खोल चुके है। वहीं थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हो चूका है। पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।

पत्रकार पर गोली चलाने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

मधुबनी : सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामिनीवाला ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेसवार्ता में बताई कि मधुबनी जिला के पण्डौल थाना अंतर्गत जून 19 में रात्रि में सरसोपाही हाटी में  बाजार से घऱ लौटने के क्रम में अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार अपराधकर्मियों द्वारा पत्रकार प्रदीप मंडल को जान से मारने की नियत से पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था।

इस घटना को लेकर जख्मी पत्रकार प्रदीप मंडल के फर्द ब्यान पर पण्डौल थाना मे कई धाराओं के अंतर्गत नामजद अभियुक्त अशोक कामत, सुशील साह के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था।

जिसमे अनुसन्धान, पर्यवेक्षण एवं प्रतिवेदन-2 से इस कांड के नामजद अभियुक्त अशोक कामत, सुशील साह के अलावे अप्राथमिकी अभियुक्त अमन यादव के विरुद्ध मामला सत्य पाया गया।

कांड प्रतिवेदित होने के पश्चात ही कांड के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कामिनीवाला के नेतृत्व मे गठित टीम मे पण्डौल थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस अवर निरीक्षकों के छापेमारी दल के सदस्यो द्वारा त्वरित अनुसन्धान करते हुये कांड मे प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल को जब्त करते हुये एक संलिप्त अपराधी सुशील साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।पुलिस दबिश के कारण दूसरा प्राथमिक अभियुक्त अशोक कामत न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया जो अभी न्यायिक हिरासत मे है।

इस कांड के शेष बचे अप्राथमिक अभियुक्त अमन यादव को भी कल रात्रि मे उसके घऱ लोहना थाना भैरवस्थान,मधुबनी जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिजली कार्यालय से चोरों ने लेपटॉप उडाए

मधुबनी : जयनगर बाजार समिति स्थित विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में सोमवार की रात चोरो ने करीब डेढ़ लाख रूपये मूल्य की सम्पति चुराकर फरार हो गए।

विद्युत सहायक अभियंता सतपाल सिंह ने बताया कि चोरो ने कार्यालय के विभिन्न कक्षों का ताला तोड़कर तीन लेपटॉप, चार कम्प्यूटर के मोनिटर तथा एक प्रिन्टर को चुराकर फरार हो गया। हालांकि चोरों ने कक्षो में रखे गोडरेज आलमारी के ताले को भी तोड़कर नकद रुपए की तलाश में था। पर आलमारी में कागजात थे, जिसे तितर बितर कर दिया। इस घटना के बावत जयनगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

सड़क के गढ्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

मधुबनी : देवधा थाना क्षेत्र के पिठवाटोल गांव को जोड़ने वाली सड़क के निकट गढ्ढे में डूबने से चार  वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी।

मृतक बच्चा पिठवाटोल निवासी सुक्कन मुखिया के पोता, रामकिसुन मुखिया का पुत्र रितिक मुखिया बताया गया है। लोगो का कहना है  कि बाढ़ के समय शिवशरण मुखिया के घर तथा नहर के बीच सड़क को बाढ़ के पानी ने गहरे गढ्ढे में तब्दील कर दिया था। उसी गढ्ढे में मंगलवार को चार वर्षीय बच्चे की मौत से लोगों में ग्रामीण सड़क विभाग तथा स्थानीय निकाय के प्रति गुस्से है। घटना से मृतक के घर में मातम छाया हुआ है।

डीएम ने दिव्यंगो के लिए आयोजित विशेष शिविर का किया शुभारंभ

मधुबनी : जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी के द्वारा आयोजित भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत एडिप योजना का उद्धघाटन जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा नगर भवन, मधुबनी में द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, महोदय के द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित एडिप योजना जो दिव्यांगजनों के लिए के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस मौके पर सिविल सर्जन, मधुबनी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र, मधुबनी एवं एलिमको, कानपुर से आए हुए प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस योजना के अंतर्गत निःशक्त व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान करने हेतु उन्हें सर्वप्रथम परीक्षण किया जाता है  कि दिव्यांग व्यक्ति को किस प्रकार के उपकरण की आवश्यकता है। उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) कानपुर, उत्तर प्रदेश को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा दिव्यांगजन हेतु सहायता योजना (एडिप) के प्रारम्भ से ही वर्ष 1981 से इसके क्रियान्वयन का दायित्व सौंपा गया है। परीक्षण शिविर में एलिमको द्वारा 22 दिव्यांग व्यक्तियों का चयन उपकरण के लिए किया गया एवं 28 नये आवेदक का आवेदन दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु निबंधित किया गया।

उपस्थित दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, छड़ी, रोलेटर, दृष्टिबाधित को बेल फोलडिंग छड़ी, बेलस्लेट या बेलकिट, मंद बुद्धिजनों के लिए एम.एस.आई.ई.डी. किट तथा श्रवण दिव्यांगजनों के लिए श्रवण यंत्र आदि प्रदान करने हेतु चिकित्सक या पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा जाँच कर एडिप फार्म उपलब्ध करा कर निबंधन कराया जाता है, और उसके पश्चात सामान की आपूत्र्ति अलग कैम्प आयोजित कर चार से छः सप्ताह के पश्चात वितरण किया जाता है।

नगर युवा संगठन ने सम्मान समारोह का किया आयोजन

मधुबनी : अयाची नगर युवा संगठन के तरफ से एक सम्मान समारोह का आयेजन माननीय मुखिया राम बहादुर चौधरी को राष्ट्रीय पंचायती सम्मान मिलने के उपरांत रखा गया।

इस कार्यक्रम का अद्यक्षता सरिसबपाही अति प्राथमिक स्वास्थ्य हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर आदरणीय डॉक्टर कन्हैया लाभ द्वारा किया गया। जिन्हें कृष्कान्त मंडल एवं संजीव चौधरी द्वारा पाग डॉप्टा से सम्मनित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में राम बहादुर चौधरी थे, जिन्हें विक्की मंडल और धीरज लाभ द्वारा पाग डॉप्टा से तथा डॉक्टर साहब द्वारा मिथिला पेंटिंग से सम्मनित किए।

इस कार्यक्रम में मंच संचालन अनुराग मिश्र द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन रंजीत झा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सौरभ झा, विक्की मंडल, अखिलेश मंडल, ऋषिजी, कुंदन जी, प्रभु जी, आयुष्मान शेखर, बीरू, आदित्य, ललित जी, घूरन चौधरी उपस्तिथ रहे।

झुग्गी-झोपड़ी यूनियन ने रेलवे के नोटिस को जलाया

मधुबनी : जयनगर, झुग्गी-झोपड़ी यूनियन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के बिना गरीबों का झुग्गी-झोपड़ी उजाड़ने के नोटिस देने के खिलाफ 17 नवंबर तक काला दिवस एवं 17 नवंबर को मशाल जुलूस तथा 18 नवंबर को डीआरएम समस्तीपुर के समक्ष पुरुष पूर्ण प्रदर्शन करने का आवाह्न किया गया।

यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहे कि सरकार एक तरफ भूमिहीनों व गरीबों को भूमि मुहैया करने तथा व्यवस्थित करने में विफल है, तो दूसरी ओर विना बैकल्पिक व्यवस्थ के ही झुग्गी झोपड़ी में बसे गरीबों को बराबर उजाड़ने की धमकी दिया जाता है। यदि रेल प्रसाशन या अन्य प्रसाशन के द्वारा विना बैकल्पिक व्यवस्था के ही उजाड़ा जाता है तो उस तोड़ने/उजाड़ने बाले प्रसाशन का मुकाबला किया जाएगा और 17 नवंबर तक काला दिवस के रूप में मनाने एवं 17 नवंबर को मशाल जुलूस तथा 18 नवंबर को मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।

इस सभा को मो०हसलेन, नारायण साह, श्रवण पासवान, मो०गफार, मनोज कुमार, मालती देवी, शुशिला  देवी, किरण देवी, मनोज साह सहित कई लोगों ने संबोधित किये।

जयनगर रेलवे की भूमि पर गुजर-बसर कर रहे झुग्गी झोपड़ी वालों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ने पर रोक लगावे।

रेलवे की खाली भूमि पर दुकान निर्माण कर भूमि पर बसे  झुग्गी झोपड़ी वालों को दुकान आवंटन किया जाय। झुग्गी झोपड़ी वालों को रेल प्रशासन के द्वारा किए जा रहे दमन पर रोक लगावें।

दो दिवसीय गोअष्टमी  व दंगल महोत्सव का हुआ आयोजन

मधुबनी : लौकही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी कैंप के पास स्थित नन्द नगर नारी गाँव में दो दिवसीय गौअष्टमी एवं दंगल महोत्सव का आयोजन किया गया। नारी गौसदन में गाय पूजन के बाद गौसदन कमिटी के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बरूण बिहारी उर्फ राम कुमार यादव, एवं मंच संचालन जिला परिषद् सूर्य नारायण यादव ने किया।

इस महोत्सव में झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, जदयू नेता सुनील गुप्ता उर्फ मुन्ना साह, सरपंच महेश प्रसाद यादव, राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी धनेश प्रसाद यादव, प्रसाद यादव, गुलाब कान्त यादव, दिनेश गुप्ता,  एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट प्रदीप कुमार मंडल भी शामिल हुए।

कुश्ती दंगल का उद्धाटन राम कुमार यादव, मुन्ना साह महेश प्रसाद यादव, सुर्य नारायण यादव आदि ने संयुक्त रूप से उद्धाटन किया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पटना, नेपाल काठमांडू महिला, पुरूष एव ग्रामीणो क्षेत्र के भी पहलवान ने भाग लिया। नेपाल के पहलवान देवा थापा और पंजाब के पहलवान शमशेर अली को हाथ मिलाते सुनील गुप्ता उर्फ मुन्ना साह देवा थापा नेपाल ने पंजाब पहलवान को पराजित कर दिया। बिजेता पहलवान को इनाम स्वरूप एक हजार रूपए और हारे हुए पहलवान पाच सौ रुपए देकर सम्मानित किया।

रूबी कुमारी (बिहार) और सिद्धी कुमारी (दिल्ली) के बीच कुश्ती का फाइनल मुकाबला नहीं हो सका। कुश्ती दंगल देखने के लिए नेपाली और भारतीय से लगभग पचास हजारो दर्शक इस मुकाबले को देखने आए। इस मौके पर घुरण यादव, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, डॉक्टर अभिजीत कुमार, शम्भूदयाल अग्रवाल, बिजय कुमार गुप्ता आदि अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here