Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

6 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रयास शुरू

सारण : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में अभी से ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी जिलों के प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस संबंध में विस्तार से दिशानिर्देश दिया है। पत्र में बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं।

राज्य में हर वर्ष कुछ जिलों में बाढ़ आती है, जो महामारी का रूप ले सकती है। इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक कि पूर्व में ही प्रभावकारी कदम उठाये जाए ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाली कई जल-जनित बिमारियों की रोकथाम की जा सके। साथ ही बाढ़ के कारण संस्थागत प्रसव एवं नियमित टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित होने से बचाया जा सके।

बाढ़ एवं जल जनित रोगों से निपटने में महामारी रोकथाम समिति करेगी सहयोग :

पत्र में बताया गया कि जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महामारी रोकथाम समिति गठित है, जिसमें उप विकास आयुक्त,आरक्षी अध्यक्ष, सिविल सर्जन,आपूर्ति विभाग, जिला आपदा प्रबंधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी शामिल हैं. यह समिति अपने जिले में बाढ़ या जल-जमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के संभावित क्षेत्रों का पूर्व के अनुभव के आधार पर चिन्हित करेगी. साथ ही संभावित रोगों की रोकथाम एवं उपचार के लिए कार्य करेगी एवं इसके लिए प्रचार-प्रसार का भी सहारा लेगी।

बाढ़ पूर्व तैयारियों के अभ्यास के निर्देश :

पत्र के माध्यम से प्रधान सचिव संजय कुमार ने बाढ़ से पहले जरुरी तैयारियों के अभ्यास के निर्देश दिए हैं. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों, गैर सरकारी संगठनों के साथ मोक अभ्यास/ मोक ड्रिल का आयोजन भी नियमित अंतराल पर करने की सलाह दी गयी है. साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेय जल की आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीने के पानी का शुद्धिकरण, छोटे श्रोतों के लिए क्लोरीन टिकिया एवं बड़े श्रोतों के लिए ब्लीचिंग पाउडर, से किये जाने की बात कही गयी है. जल-जमाव के कारण मच्छर जनित रोग जैसे डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसे रोगों के होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए जल-जमाव वाले क्षेत्रों में डीडीटी एवं फोगिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए जिला मलेरिया पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है।

नवजात एवं गर्भवती माताओं की सेवाएं नहीं होगी बाधित :

पत्र में बताया गया कि बाढ़ के कारण नवजात शिशुओं के लिए टीकाकरण एवं गर्भवती माताओं के लिए संस्थागत प्रसव जैसी अन्य सुविधाएँ बाधित न हो। इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करने की जरूरत है. साथ ही गर्भवती माताओं की पूर्व से पहचान की जाए एवं डिलीवरी किट तथा मैटरनिटी हट की व्यवस्था पूर्व में ही कर ली जाए।

इन स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी करने के निर्देश:

• बाढ़ के दौरान डायरिया प्रबंधन
• बाढ़ के कारण सर्पदंश एवं कुत्ते या सियार के काटना इत्यादि के उपचार की सुविधाएँ
• अस्थायी अस्पताल एवं नौका औषधालय की व्यवस्था
• जिला, प्रखंड स्तर पर स्थायी एवं चलंत चिकित्सा दलों का गठन
• बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व से पर्याप्त जरुरी दवाओं की उपलब्धता
• चलंत पैथोलोजिकल दल का गठन करना

कुव्यस्था पर भड़के प्रवासी मज़दूर, किया जमकर हंगामा

nawada newsसारण : अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों ने जिले में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर हंगामा किया उन्होंने यह आरोप लगाया कि एक तरफ जहां बेंगलुरु से हम लोग अपने पैसे से टिकट खरीद एक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बर्थ पर एक आदमी आए। वही बिहार में सभी बसों में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोगों को भरकर लाया गया। तथा जिला मुख्यालय में लाने के बाद स्क्रीनिंग कर भूखे प्यासे लोगों को पांच-पांच घंटा तक लाइन में खड़ा कराया गया तथा अन्य कई तरह की परेशानियों का लोगों सामना करना पड़ा।

प्रवासी मजदूरों ने कुव्यवस्था को ले कर जमकर हंगामा किया। हंगामा देख अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह मामले को शांत कराया और अन्य राज्यों से लौटे लोगों को जिला प्रशासन द्वारा बनाएं गए क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया।

असहाय व गरीबों की मदद में उतरे अधिवक्ता

सारण : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन लागू है। जिसका असर सबसे ज़्यादा मज़दूर, बेसहारा व लाचार गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सकंट की घड़ी में सारण जिला के छपरा नगर थाना के सलेमपुर निवासी वरीय अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद एवं उनके वैदेही सदन द्वारा बेसहारो एवं गरीबों को पिछले 14 अप्रैल से नियमित भोजन तैयार कर वितरण किया जा रहा है।

भोजन की तैयारी में हलवाई और परिवार के सदस्यों की मदद से की जा रही है। अधिवक्ता के उनके दामाद अधिवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण हजारो लोगों की भारत में मौत हो गया है परंतु किसी व्यक्ति को भूख से मारने नहीं दिया जाएगा इस कार्यक्रम में उनके सहायक अधिवक्ता अतुल कुमार भी उपस्थित थे।

असहायों के लिए गुरूद्वारे में चलए जा रहें लंगर में विधायक ने किया श्रमदान

सारण : कोरोना महामारी ने लोगों के जीवन को गहरे संकट में डाल दिया है। आर्थिक क्रियाकलाप बंद हो गए है और ऐसे में गरीबों में साथ साथ सुविधा सम्पन्न लोग भी भूखे रहने को विवश हो गए हैं। ऐसे में छपरा के श्री नंदन पथ स्थित गुरूद्वारे में सिक्ख समुदाय के लोगों द्वारा लॉकडाउन प्रारंभ होने के समय से ही सुबह और शाम दो शिफ्ट में गरीब व असहायों को निःशुल्क भोजन की सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।

अमृतसर की तर्ज पर यहाँ भी लंगर प्रतिदिन चलाई जा रही है। इसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन मिल पा रहा है। श्री गुरुसिंह गुरुद्वारा के सचिव सरदार राजू सिंह ने बताया कि ये सेवाएं प्रतिदिन दी जा रही है और जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक सेवाएं गुरूद्वारे के माध्यम से चलती रहेंगी। भोजन आपूर्ति में वो और उनका पूरा परिवार लगा हुआ है।

उन्होंने बताया की भोजन दो सत्र में उपलब्ध कराई जाती है। इसका समय सुबह 12 से 2 बजे दिन तक और शाम 6 बजे से लेकर 9 बजे तक है दोनों समय में आकर लोग प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। आज इस नेक कार्य में छपरा विद्यायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, व्यापार प्रकोष्ठ एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, प्रवीण ओबेरॉय, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह,डॉ राजेश डाबर, प्रीति कौर, गुरुचरण कौर, सतनाम कौर, ग्रंथि परमेश्वर सिंह भी अपनी सेवा प्रदान की।

समाजसेवी खाद्य सामग्री का किया वितरण

सारण : शहर के वार्ड नं 40 के छोटा तेलपा कोरार में मंगलवार को गरीबों के बीच समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। लॉकडाउन के तीसरे चरण की स्थिति को देखते हुए बेसहारा लोगों के बीच आटा, चावल, आलू, प्याज, मास्क व अन्य जरूरी सामान वितरण किया गया। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार सोशल डिस्टेंसी का ध्यान रखते हुए लगभग 100 गरीबों के बीच राशन उपलब्ध कराया गया। इस दौरान समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। सरकार द्वारा तीसरे चरण के लॉकडाउन में गरीब लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी। इसी को देखते हुए मैंने हर वार्ड के गरीबों- असहायों को चिन्हित कर उनके बीच खाद्य का वितरण कराया जाएगा। मौके पर सरफराज रसीद, निदेशक, रसिद्दूजमन वरीय अधिवक्ता, अहद रसीद, मेराज खान व इफ्तेखार अहमद शामिल थे।

चार सूत्री मांगों को ले वाम दलों ने दिया धरना

सारण : वाम दलों के आह्वान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सारण जिला परिषद की ओर से श्यामदेव नगर भगवान बाजार छपरा में चार सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया। इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी या शारिरिक दूरी के नियमों का पूर्णतः पालन किया गया। धरना का नेतृत्व भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह एवंनगर परिषद सचिव एवं पूर्व वार्ड आयुक्त सुरेश वर्मा कर रहे थे। माँगो में सभी प्रवासी मजदूरों को पी.एम केयर फंड से निःशुल्क घर वापस लाये,गुजारा भत्ता के रूप में सभी मजदूरों को उनके खाते में 10 हजार रुपया दे।

लॉकडाउन के क्रम में मृत मजदूरों को 20 लाख रुपया उनके आश्रितों को मुआवजा देने और बिना राशनकार्ड वाले को भी तीन महीने के लिए मुफ्त राशन देने तथा सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता कटौती को वापस करने की मांगे प्रमुख रूप से शामिल थे। प्रारंभ में मार्क्स के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके सपने को साकार करने एवं कोरोना भगाने के लिए पूर्ण लॉक डाउन में रहने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में जिला सचिव रामबाबू सिंह,दिलीप वर्मा,सुरेश वर्मा, सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी, रतन प्रकाश सिंह ,शिवनाथ राय, जवाहरलाल मिश्रा, भदई राम, सकलदेव राय आदि शामिल थे।

अन्य राज्यों से लौटे लोगों को किया गया क्वारंटाइन

सारण : अन्य राज्यों से लौटे लगभग 300 प्रवासियों को जिला प्रशासन ने पटना से निजी वाहन द्वारा लाकर छपरा राजेंद्र स्टेडियम परिसर में सभी का डाटा कलेक्शन करते हुए स्क्रीनिंग की तथा प्रखंड वार बनाए गए कोरोनटाईज सेंटर में 21 दिनों के लिए भेज दी वही इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण तथा एम बी आई विनोद कुमार ने मोर्चा संभाला जहां सभी प्रवासियों को पटना जंक्शन से बस के माध्यम से छपरा राजेंद्र स्टेडियम लाया गया।

बिजली बिल व राजस्व वसूली के लिए शुरू हुआ डोर-टू-डोर कैंपेन

सारण : बिजली विभाग ने बिजली के बिल व राजस्व की वसूली को लेकर डोर टू डोर का कैंपेनिंग शुरू किया है। जिसके तहत एक वाहन में कंप्यूटर ऑपरेटर अपने सिस्टम के साथ औसतन बिजली का किराया वसूली प्रारंभ की जिसमें शहर के काशी बाजार नवीगंज शक्तिनगर साढा ढाला राजेंद्र कॉलेज तेलपा नंदलाल टोला दलदली बाजार भगवान बाजार जैसे मोहल्ले को शामिल किया गया वही इस प्रोग्राम के तहत विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की वसूली की योजना बना रही है ताकि लोगों का बिजली का किराया भार न बने और आसानी से किस्त जमा हो जाए यह सभी आयोजन लाकडाउन के कारण लोगों का घर से नहीं निकलने को लेकर आयोजित की गई।

लोजपा ने उपलब्ध कराया जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री

सारण : लोक जनशक्ति पार्टी के जिला इकाई अध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता के द्वारा शहर के सुनार पट्टी स्थित गरीब मजदूरों व जरूरतमंदों के बीच लॉक डाउन से प्रभावित समस्या को देखते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जिसमें चावल दाल आटा आलू नमक तेल मसाला सैनिटाइजर तथा मास्क भी बाटा गया ताकि लोग अपने घरों में रहे सैनिटाइज करते रहें और करोना से अपना जीवन बचाएं जहां इस अवसर पर शिक्षक चंद्र प्रकाश गुप्ता रमेश कुमार गुप्ता लक्ष्मण शाह शंभू श्रीवास्तव चंदन कुमार राजेश कुमार राजीव कुमार सागर कुमार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की सेवा की।

रशन कार्ड व आधार कार्ड की हो रही ऑनलाइन एंट्री

सारण : जिले के गरखा प्रखंड में राशन कार्ड और आधार कार्ड को बिहार आपदा सहयोग पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री किया जा रहा है। इसको लेकर प्रखंड के और पंचायत के सभी कार्यपालक सहायकों को प्रतिनियुक्त किया गया हैं। लॉकडाउन में सामान्य प्रशासन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार सभी कर्मियों को मास्क , सैनिटाइज और भोजन आदि का प्रबंध प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराना है। साथ ही काम राशन कार्ड से संबंधित काम करने वाले लोगों को मानदेय के अलावा प्रतिदिन 350 रुपये अतिरिक्त भुगतान भी करना है, परंतु इस आशय प्रखंड प्रशासन द्वारा अभी तक आदेश निर्गत नहीं हुआ है। जिससे कर्मियों में नाराजगी देखी जा रही है। बता दें कि लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यालय में 33% कर्मियों की उपस्थिति निश्चित है। परंतु इस नियम का लाभ केवल स्थाई कर्मियों द्वारा ही उठाया जा रहा हैं। नियोजित कर्मियों से प्रतिदिन काम लिया जा रहा है।

कार्यपालक सहायक कर्मेन्द्र प्रसाद,आफताब आलम,शकील अंसारी, रंजन पंडित, मोहम्मद मुस्ताक आलम, आदित्य कुमार महतो,नवीन कुमार गिरी,अश्विन,चन्दन,सुधीर,राकेश, पुतुल कुमारी समेत अन्य ने बताया कि राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कर देने के बाद सरकार द्वारा लॉकडाउन में मिल रही 1 हजार रुपये सभी लाभुकों को बैंक अकाउंट के माध्यम से मिलने लगेगी इसको लेकर हमलोग सुबह से लेकर देर शाम तक प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं परंतु मास्क सैनिटाइजर समेत अन्य किसी प्रकार की भी सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया की शिक्षक संजय कुमार राम को कार्यपालक सहायक कर्मचारी को एक पैकेट मास्क तीन सैनिटाइजर दिया गया था.जब शिक्षक संजय कुमार राम से पूछने पर बताये की कार्यपालक सहायक के बीच वितरण किया गया हैं लेकिन कई दिनों से खत्म हो गई है।