Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें
नवादा बिहार अपडेट

6 मई : गया की मुख्य ख़बरें

शहीद जवान को एबीवीपी ने दी श्रद्धांजलि

नवादा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों से सभी शहीद सैनिकों को श्रधांजलि दी। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जिला सोशल व मीडिया प्रभारी अनिरुद्ध सेन ने कहा कि आज पुरा विश्व कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है जिससे पाकिस्तान भी उससे अछूता नही है। पाकिस्तान शुरू से ही भारत को बर्बाद करने का सपना देखते रहता है। भारतीय सेना पाकिस्तान को अपने मसूबे में कामयाब नहीं होने देंगे ।

गया में सड़क निर्माण में लगे कंपनी के मशीन को नक्सलियों ने फूंका

कश्मीर बॉर्डर पर लगातार रविवार से आतंकी भेजने का असफल प्रयास पाकिस्तान कर रहा था ,इसी की जवाबी करवाई में भारतीय सेना ने तबातोड़ फयरिंग की जिसमे कई आतंकवादी मारे गए और हमारे छह जवान शहीद हो गए। इन शहीद हुए सैनिकों के प्रति गहरी सवेदना प्रकट करते हुए श्रधांजलि अर्पित करती है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए गया के लाल को दी गई श्रद्धांजलि

इस विकट परिस्थिति में अभाविप गया परिवार उनके परिवार के साथ हमेसा खड़ा रहेगा।ये श्रधांजलि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज सिंह एवं शशि सिंह के द्वारा सिंगरा स्थान निवास में श्रधांजलि दी गयी,इसके अलावे मंतोष सुमन ,अमन मिश्रा ,नवलेश मिश्रा,विदुषी कश्यप, रजनीकांत, आशीष झा,सत्यम कुशवाहा,राजीव प्रकाश,राजीव झा,सुबोध पाठक,शशि सिंह,दिपु कुमार,उज्वल कुमार,पवन सिंह,ने भी अपने घर पर श्रधांजलि अर्पित की।

पंकज कुमार सिन्हा