सड़क हादसे में बाल-बाल बचे अधिवक्ता नरेंद्र देव
चंपारण : मोतिहारी, सिविल कोर्ट के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता नरेन्द्र देव उत्तरप्रदेश के लखनऊ के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गये हैं। हालांकि इस सड़क हादसे में अधिवक्ता श्री देव बाल-बाल बच गये हैं। सुप्रसिद्ध अधिवक्ता श्री देव के साथ हुए सड़क हादसे की खबर मिलते ही उनके प्रशंसक बेचैन हो गये। सभी एक दूसरे से मोबाइल के जरीय संपर्क कर सुप्रसिद्ध अधिवक्ता श्री देव का कुशलक्षेम पुछने के लिए परेशान रहे। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता नरेन्द्र देव मंगलवार को पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी से अपने नीजी कार पर सवार होकर राजस्थान के कोटा में पढ़ रही अपनी पुत्री से मिलने जा रहे थे।
नीलगायों की झूंड टकराई अधिवक्ता की कार
इसी बीच मंगलवार की देर रात्रि लखनऊ के समीप हाइवे पर एकाएक उनकी कार के सामने नीलगायों का झूंड आ गया। इस दौरान कार की नीलगायों से जोरदार टक्कर हो गई। इसे महज संयोग ही कहा जाएगा कि सड़क हादसे में सिर्फ कार को ही नुकसान पहुंचा और चालक सहित अधिवक्ता श्री देव बाल-बाल बच गये। हिंदुस्तान मीडिया से दूरभाष पर हुई बातचीत में सुप्रसिद्ध अधिवक्ता नरेन्द्र देव ने बताया कि इस सड़क हादसे में वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। आज वे लखनऊ से वापस मोतिहारी लौट रहे हैं।
कोरोना मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर सहित तीन हुए क्वारंटाइन
चंपारण : मोतिहारी, जिले के पकड़ीदयाल व चिरैया प्रखंड के चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का प्रथम उपचार करने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी व उनके निजी वाहन चालक को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनकी कोरोना की जांच होगी। जबकि उनकी काउंसिलिंग करने वाले स्वास्थ्य प्रबंधक , लैब तकनीशियन सहित छह कर्मियों को भी क्वारंटाइन करने व जांच कराने की सलाह दी गयी है। सहित दो पारा मेडिकल स्टॉफ व डॉक्टर के पर्सनल ड्राइवर को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गयी है बताते हैं कि 28 अप्रैल को इमरजेंसी में डॉक्टर ने इन चारों मरीजों का उपचार किया था। पारा मेडिकल स्टॉफ ने मरीजों को देखने में सहयोग किया था। वहीं सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ने अपने चेंबर में इन चारों की काउंसिलिंग की थी। इन चारों के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर ये सभी सदर अस्पताल के आउट डोर में डॉक्टर से दिखाए।
डॉक्टर सुरेश सिंह ने इनका कांटेक्ट हिस्ट्री जानने के बाद इन्हें कोरोना जांच कराने व क्वारंटाइन की सलाह दी थी। जानकारी डॉ सुरेश सिंह ने दी। विदित हो कि इससे पहले बंजरिया प्रखंड में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर को होटल स्थित कोरोना सेंटर पर क्वारंटाइन किया गया था। उनका जांच के लिए सैंपल भी भेजा गया था। हालांकि जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डॉक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया। बताते हैं कि इन चारों के अलावे सदर अस्पताल के चार लैब टेक्नीशियन भी अपना चेकअप करने आउटडोर गए। इन चारों ने डॉक्टर से कहा कि वे लोग भी कोरोना मरीज की जांच में सहयोगी रहे है। कई का जांच के लिये सैम्पल लिये हैं। बताते हैं कि सबों की भी कोरोना जांच लिये डॉक्टर ने सलाह दिया है। साथ ही क्वारंटाइन होने को कहा है।
छठी के भोज में शामिल हुए लोगों की हुई पहचान
चिरैया प्रखण्ड के एक गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव के घर आयोजित छठियार के भोज में शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान कर ली गयी है। जिसे निकटवर्ती क्वारन्टाइन सेन्टर पर क्वारन्टाइन किया जा रहा है। सिकरहना एसडीएम ज्ञान प्रकाश ने बताया कि 30 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव के घर छठियार का भोज आयोजित किया गया है। जिसमें हलवाई समेत 35 लोग शामिल हुए थे। इनमें कई पंचायत के पूर्व व वर्तमान प्रतिनिधि भी शामिल थे। बताते हैं कि भोज के दिन ही तीनों कोरोना पॉजिटिव ब्लड सैम्पल देकर अपने घर पहुंचे थे तथा आगत अतिथियों का जमकर स्वागत किया था। भोज में शामिल होने वालों में ढाका थानान्तर्गत हरदिया गांव के दो युवक भी है। पुलिस उन दोनों को भी चिन्हित कर रही है। वहीं परिवार के सभी सदस्यों को क्वारन्टाइन कर दिया गया है।
केविवि में ‘विषम समय में सकारात्मक कैसे रहें’ विषय पर वेबिनार का आयोजन
चंपारण : मोतिहारी, महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग द्वारा सोमवार को ‘विषम समय में सकारात्मक कैसे रहें’ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। एचपीसीएल, मित्तल एनर्जी लिमिटॉ नोएडा के डिप्टी मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने अपने व्याख्यान में कहा कि वर्तमान समय में हम सभी लोग असामान्य परिस्थिति से गुजर रहे हैं। इस परिस्थिति में लोगों में तनाव होना स्वाभाविक है। सभी के तनाव का स्तर अलग-अलग है। तनाव से निपटने के लिए ये समझना ज़रुरी है कि तनाव होता क्या है, कितने प्रकार का होता है, तनाव चर्चा का बड़ा मुद्दा क्यों है और स्ट्रेस मैनेजमेंट क्यों महत्वपूर्ण हो जाता है? आगे बताया कि तनाव का बड़ा कारण कार्य की मांग, हर वक्त अपना चलाते रहना, अत्याधुनिक गजट का बढ़ता उपयोग है। भारत में बड़ी आबादी तनाव को हल्के में लेती है और इससे निपटने के लिए प्रोफेशनल के पास नहीं जाती।
प्रतियोगिता के इस युग में लोगों में जॉब सिक्योरिटी, मनी प्राब्लम, रिलेशन प्राब्लम या पर्सनल हेल्थ जैसे मुद्दों को लेकर तनाव रहता है। इसके प्रभाव में आकर लोग अपने परिवार के सदस्य से या दोस्त तक से लड़ जाते हैं। अगर इससे सही से न निपटा जाए तो यह बहुत सारी बीमारियों की जड़ हो सकती हैं। इससे कई स्तरों पर निपटना होता है। अगर आप कामकाजी हैं, आपके पास काम ज्यादा है तो टाइम मैनेजमेंट करना होगा। टाइम मैनेजमेंट केवल प्रोफेशनल्स के लिए नहीं बल्कि विद्यार्थी के लिए भी जरुरी है। आपको काम को कई कैटेगरी में बांटना होगा जैसे- अर्जेंट बट नॉट इम्पार्टेंट, इम्पार्टेंट बट नॉट अर्जेंट, नॉट अर्जेंट नॉट इम्पार्टेंट आदि। आपको अपना गोल तय करके आगे बढ़ना होगा। अपनी सोच को पॉजिटिव सोच रखना जरुरी है। तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन बहुत जरुरी है। इसके साथ ही कुछ हल्के व्यायाम, हेल्दी डाइट और फ्रेंड्स व कलीग के साथ जुड़ाव काफी मददगार साबित हो सकता है। लॉकडाउन जैसी कठिन परिस्थिति में रचनात्मक ढंग से अपने स्किल को बनाना चाहिए।
लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान, लखनऊ की प्रो. तृप्ति बर्थवाल ने अपने व्याख्यान में कहा कि लॉकडाउन ही नहीं इंसान को हर परिस्थिति में पॉजिटिव एट्टिट्यूड रखना चाहिए। पॉजिटिव एट्टिट्यूड के बारे में बहुत सारी किताबें, विडियो, गीत-गजल मौजूद हैं। इसके बारे में नया कहना बहुत मुश्किल है। पॉजिटिव एट्टिट्यड सुनने में बड़ा अच्छा लगता है लेकिन लोग इस पर कायम क्यों नहीं रह पाते हैं।
खुश रहना और पॉजिटिव रहना जरूरी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि, अमरकंट के प्रो. अमरेंद्र पी सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि खुश रहना और पॉजिटिव रहना क्यों जरुरी है और कैसे हम हर परिस्थित में खुश और पॉजिटिव रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर नकारात्मक ही बयां करते हैं कि मेरे साथ ये हो गया, दुनिया में सब खराब है। जबकि हकीकत ये है कि दुनिया में ऊंच-नीच होती रहती है। आप एक्सेप्टेंस बढ़ाएंगे तो ही आप खुश रह पाएंगे।
केवल भविष्य की चिंता में मत रहिए : डाँ. संगीता
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग, लखनऊ विवि की डॉ. संगीता साहू ने अपने व्याख्यान की शुरुआत समय के महत्व को बताते हुए इस परिस्थिति में हम क्या अच्छा कर सकते हैं इस बारे में फोकस की आवश्यकता पर जोर दिया । केवल बीते हुए कल को याद करके समय नष्ट मत कीजिये, केवल भविष्य की चिंता में मत रहिए बल्कि जो समय अभी चल रहा है, उसका पॉजिटिव ढंग से उपयोग करके आगे बढ़िये। कोई भी व्यक्ति अपनी सोच, धारणाओं के नजरिये से समय को देखता है। टाइम ओरिएंटेश में हमें दो तरह के अंतर देखने को मिलते हैं। टाइम मैनेजमेंट बहुत जरुरी है। चित्र के ज़रिये उन्होंने समझाया कि दो तरीके से टाइम मैनेजमेंट किया जाता है।
रचनात्मक सोंच को बताया सहायक
आभार आरा लाइफ स्किल्स, नोएडा की को-फाउंडर व निदेशक नुपुर रस्तोगी ने अपने व्याख्यान में बहुत ही रोचक ढंग से बताया कि अगर कोई स्थित टफ है तो आप उसे कैसे हैंडेल करेंगे। उन्होंने सकारात्मकता में वृद्धि के लिए संगीत और रचनात्मक सोच को सहायक बताया।
पोजेटिव सोंच से समस्याओं का होगा निदान
विवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने प्रबंधन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस वेबिनार पर प्रसन्नता जताते हुए वर्तमान परिस्थिति में इस विषय पर चर्चा को अत्यंत ही महत्वपूर्ण बताया। आगे कहा कि पॉजिटिव सोच के साथ कठिन से कठिन परिस्थिति में सफलता पाई जा सकती है। वेबिनार की अध्यक्ष और प्रबंधन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवनेश कुमार ने इस वेबिनार में सभी व्याख्याताओं की उनके उपयोगी व्याख्यानों के लिए प्रशंसा की और और आगे भी इस तरह के वेबिनार आयोजित करने के लिए कहा। वेबिनार के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार साहू ने भी वेबिनार के आयोजन पर प्रसन्नता जताई। वेबिनार की संयोजक डॉ. सपना सुगंधा ने वेबिनार का संचालन किया और कार्यक्रम को सफल बताया। प्रबंधन विज्ञान विभाग के शोधार्थी सिद्धार्थ घोष ने सभी व्याख्याताओं, शिक्षकों व उपस्थित विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रवासी श्रमिको को निश्चित अवधि तक क्वारंटाइन सेंटर में रहना अनिवार्य : डीएम
चंपारण : मोतिहारी, जिलाधिकारी एसके अशोक ने सदर प्रखंड स्थित मधुबनी घाट के भ्रमण क्रम में संतोषी जीविका महिला उत्पादक समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि संतोषी जीविका समूह में तीस महिलाएं कार्यरत हैं जिनके द्वारा परियोजना इज्जत के अन्तर्गत सस्ते दर पर सैनिटरी नैपकिन/पैड उपलब्ध कराया जा रहा है।जन औषधि केंद्रो से प्राप्त सैनिटरी नैपकिन/पैड प्रति पैकेट मात्र चार रुपए के दर से उपलब्ध है। संतोषी जीविका समूह की महिलाओं/जीविका दीदियों द्वारा उक्त कार्य के अतिरिक्त सब्जी का भी विक्रय किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने संतोषी जीविका समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मौके पर डीपीएम,जीविका/प्रशिक्षु उप समाहर्ता दीपशिखा, डीपीआरओ आलोक कुमार, बीडीओ सदर आदि उपस्थित थे। बाद में डीएम ने सदर प्रखंड में स्थित प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर (रवीन्द्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेद महाविद्यालय) का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
बताया कि नवीन वायरस जनित संक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए,निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में जिला से संबंधित प्रवासी श्रमिको को निश्चित अवधि तक क्वारंटाइन सेंटर में रहना अनिवार्य होगा। जहां सभी मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। यदि प्रवासी श्रमिक उक्त आदेश के पालन में लापरवाही बरतेंगे तो ऐसी स्थिति में उनके एवम् संबंधित ग्राम पंचायत जन प्रतिनिधि के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
संकट की घड़ी में राजनीति नहीं करे विपक्षी दल : अखिलेश सिंह
चंपारण : मोतिहारी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए बिहारी मजदूरों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार और बिहार सरकार के कार्यों की सराहना की है । साथ ही विपक्षी दलों को इस संकट की घड़ी में राजनीति न करने की सलाह दी है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मजदूरों के लिए संकटमोचक साबित हुए हैं । वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार द्वारा करीब 28 लाख प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण किया गया है जिन्हें 1000 रुपया दिया गया है।
उन्हें बिहार आने के बाद हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा । उन्हें जाँच की प्रक्रियाओं से गुजरना होगा उसके बाद घर जाते वक्त सरकार की ओर से उन्हें 500 रुपया दिया जाएगा। 2.17 करोड़ निर्माण श्रमिकों को 3497 करोड़ की वित्तीय सहायता दी जा रही है ।100 से कम कामगार वाले इंडस्ट्री को प्रतिमाह 15000/-रुपये से कम वेतन पाने वालों के जीपीएफ खातों में अगले 3 माह तक मासिक वेतन का 24% भुगतान किया जा रहा है । मनरेगा में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सभी कार्ड धारियों को 3 महीने तक परिवार के प्रदेश प्रत्येक सदस्य को 5 किलो के हिसाब से अनाज दिया जा रहा है। 1000 रुपया सभी कार्ड धारियों को दिया जा रहा है। इतना ही नहीं जिनके पास कार्ड नहीं है उन्हें भी राशन देने की और पैसे देने की व्यवस्था की जा रही है।
उज्जवला गैस कनेक्शन वाली महिलाओं को तीन गैस का पैसा खाते में दिया जा रहा है जिसे वह अगले मार्च तक उठा पाएंगे। किसानों के खाते में 2000 रुपया जा रहा है इसके अलावा प्रधानमंत्री के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने क्षमता बराबर पीड़ित मानवता की सेवा में लगे हैं । सूखा राशन से लेकर तैयार भोजन पैकेट तक जरूरतमंदों के बीच वितरित करने का काम किए हैं परंतु एक राजनैतिक दल होने के बावजूद एक महत्वपूर्ण राजनैतिक हैसियत रखने के बावजूद सिर्फ नरेंद्र मोदी जी की आलोचना केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना भर अपनी जिम्मेदारी समझने वाले लोग जनता का कभी कल्याण नहीं कर सकते इन्हें इस घड़ी में राजनीति छोड़कर जनता की सेवा पीड़ित मानवता के दर्द पर मरहम लगाने के लिए कुछ करना चाहिए दरअसल इस काम में स्वयं को बिछड़ता देख इस तरह का अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।
हंदवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
चंपारण : संग्रामपर, प्रखण्ड के सिकन्दरपुर मलंग बाबा स्थान परिसर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए समाजिक कार्यकर्ता राजेश राय द्वारा हंदवाड़ा में शहीद हुए सेना के जवानों को मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी। मौके कुणाल सिंह,मुनि सिंह,बृजेश श्रीवास्तव,ध्रुव नारायण पांडेय शामिल थे।
उमेश गिरि
बिहार एवं राज्य के पर्यटन स्थलों के महत्व को करें प्रचारित : मंत्री
चंपारण : मोतिहारी , विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने विभागीय प्रधान सचिव,अपर सचिव एवं सभी निदेशकों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर जन-जागरूकता हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोक कलाकारों से अपने स्थान पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, 10 से 15 मिनट का वीडियो बना कर विभागीय ईमेल आईडी – [email protected] पर 15 मई तक अपलोड करने का आह्वान किया गया। साथ ही इस विषय पर चर्चा की गयी कि सभी संग्रहालय लॉक डाउन के दौरान बंद रहने के कारण लोग उनका अवलोकन नहीं …
टहलने जा रहे दो लोगो को मारी गोली, तीन को पीट कर किया घायल
चंपारण : मोतिहारी, बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा टाल में टहलने जा रहे युवको से विवाद के बाद बदमाशो ने गोली मार कर व लाठी डंडे से हमला कर 5 लोगो को घायल कर दिया है।घायलों में जय चंद्र ठाकुर व पपु ठाकुर को गोली लगी है। वही अजय कुमार , रोशन कुमार , उत्कर्ष कुमार मारपीट में घायल बताये गए है। घटना की सूचना मिलते हैं सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल लोगों से पूछताछ की है और स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
बताया गया है कि उत्कर्ष कुमार व कुछ अन्य लड़के टहलने जा रहे थे , इस बीच टाल के इलाके में अपराधियों ने युवको के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर गोली चला दी।इस दौरान फायरिंग में एक गोली जय चंद्र ठाकुर के पेट में लगी है , वही दूसरी गोली पपु ठाकुर के पैर में लगी। जयचंद्र को सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वही अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
राजन दत्त द्विवेदी