Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

6 मई : बक्सर की मुख्य ख़बरें

कोरोना संक्रमित मरीजो का स्वस्थ होने का प्रतिशत बढ़ा

बक्सर : नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क पहनने जैसी आदतों को बरकरार रखे तथा सरकार के गाइडलाइन का पालन करते रहे। कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में ये चीजे जरुरी है। उक्त बाते केन्द्रीय स्वस्थ मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने दूरभाष पर कही।

उन्होंने कहा की देश में कोरोना पोजेटिव मरीजो के स्वस्थ होने का प्रतिशत बढ़ा है। जिसका रिकवरी दर 27. 41 फीसदी हो गया है। बक्सर सहित बिहार में तेजी के साथ कोरोना पोजेटिव व्यक्ति ठीक हो रहे है। सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें, केन्द्रीय स्वस्थ राज्य मंत्री चौबे ने ठीक हुए व्यक्तियों को बधाई दी, उन्होंने जनता से अपील की कि से डरने की आवश्यकता नहीं, बल्कि जागरूक और सचेत रहने की ज़रूरत है।

जिले में छह और मरीज हुए ठीक, अब तक कुल 18 हुए स्वस्थ

बक्सर : मंगलवार को कुल छह पुराने मरीज स्वस्थ्य घोषित किए गए हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी ने दी है। उनके अनुसार अब तक कुल 18 लोग ठीक हो चुके हैं। आज जो लोग स्वास्थ्य हुए। उन्हें जिले के अइसोलेशन सेंटर से डिस्जार्च किया गया। डीएम अमन समीर की सूचना के अनुसार अभी 38 मरीज ऐसे हैं। जिनका उपचार चल रहा है। वैसे सोमवार तक सिर्फ ग्यारह की सूचना मीडिया को थी। लेकिन, इस बीच एक मरीज और स्वास्थ्य हुआ था। जिसकी सूचना आम लोगों तक नहीं पहुंची होगी। आज के संदेश में डीएम ने कुल 18 लोगों के स्वस्थ्य होने की बात कही है।

प्रवासी मजदूरों को जांच के बाद किया जा रहा क्वॉरेंटाइन

  • अब तक कुल 124 लोगों को अलग-अलग सेन्टरो पर रखा गया

बक्सर : राजपुर, केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद अलग-अलग राज्यों से प्रवासी मजदूरों की आने की संख्या काफी तेजी बढ़ रहा है। पिछले कई दिनों से यह आगमन जारी है । लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद अब जिले के सीमा में झुंड के झुंड प्रवासी मजदूर प्रतिदिन प्रवेश कर रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन पहले से ही अपनी तैयारी पूरी कर रखी है । जिला के सीमा में प्रवेश के बाद बकायदा मेडिकल टीम गठित है ,जो इन मजदूरों का मेडिकल जांच के बाद उन्हें संबंधित प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाया जा रहा है।

राजपुर प्रखंड में कुल पांच प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर सौ मजदूरों को रखने का इंतजाम किया गया है।राजपुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेन्टर पर मंगलवार तक 57 एवं तियरा सेन्टर 36 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। ये सभी लोग सड़क मार्ग से पैदल या साइकिल से जिले पहुँचे है। जानकारी देते हुए बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत अस्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेन्टर पर मंगलवार तक रसेन में 13,धनसोंई 5 , दुल्फा पंचायत के इटढ़ीया मे 13 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।

अब तक कुल 124 लोगों को अलग-अलग सेन्टर पर रखा गया है । जिसमे श्रमिक स्पेसल ट्रेन 12 लोग राजपुर पहुँचे बाकि सभी लोग पैदल चलकर या साइकिल से यहाँ पहुँचे।क्वॉरेंटाइन सेंटरों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाता है। बाहर से आए लोगों का पहले रजिस्ट्रेशन किया जाता है। आपदा प्रबंधन की तरफ से उनको एक किट प्रदान किया जा रहा है। जिसमें लूंगी ,गंजी, गमछा, अंडरवियर ,दो साबुन, ब्रश -पेेस्ट के अलावे ऐनक कंघी होता है। इसके बाद अलग से सभी को मास्क दिया गया है।चूंकि यह सेंटर स्कूली भवन में बनाया गया है। जिससे शौचालय और पेयजल की समस्या का समाधान आसानी पूर्वक कर दिया गया है।क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों को सुबह का नाश्ता ,दोपहर का भोजन और फिर रात्रि का भोजन नियमित रूप से कराया जा रहा है। इस सेंटर में रह रहे लोगों की निगरानी के लिए सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया है। ताकि बेवजह ये लोग इधर उधर ना धूम सके।

खाते से साइबर अपराधीयों ने उड़ाए 68 हजार रुपए

बक्सर : राजपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारी के खाते से 68400 हज़ार रुपए गायब होने का मामला सामने आया। बताया जाता है कि राजपुर पीएचसी में कार्यरत एकाउन्टेंट हरेन्द्र राम विभागीय कार्य कर रहे थे। तभी दोपहर एक बजे मोबाईल रीचार्ज के लिए फोन आया। फोन को ग्यारह रिचार्ज करने की बात कहा गया। रीचार्ज के लिए इनके मोबाईल पर एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने को कहा गया। जैसे लिन्क क्लिक करते ही इनके खाते से तीन किस्तों में उक्त राशि गायब हो गया।

जब इन्होंने अपना खाता देखा तो पैसा गायब था। इस बात की जानकारी के लिए ये इलाहाबाद बैंक के मुख्य शाखा में पहुंचकर प्रबंधक रवि कुमार को पुरी वाकया बयां किया गया । इनके द्वारा इसकी लिखित शिकायत क्षेत्रीय कार्यालय को भी किया गया ।साथ ही राजपुर थाने में भी इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। इस घटना से स्वास्थ्य महकमे में पूरा हड़कंप मचा हुआ है।

सब्जी विक्रेता की अपराधियों ने की दिन दहाड़े हत्या

बक्सर : शहर से सटे बडकी नाहर के पास एक सब्जी बेचने वाले की अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर छानबीन में जुट गयी है। घटना बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। अपराधियों ने भाख्वा लख के पास गोलीमार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, घटना के संबंध में मिली ददन प्रसाद उम्र लगभग 50 वर्ष सिकरौल थाना क्षेत्र के गाड़िया गाव का रहने वाला है। ददन शहर में घूम घूमकर ठेला पर सब्जी बेचता था। घटना के कारणों की अभी खुलासा नही हुआ है।

जिले में घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले

बक्सर : जिला प्रसाशन ने कोरोना के बढती चेन पर ब्रेक लगा दी है। जिलाधिकारी अमन समीर ने सभाकक्ष में पत्रकारों से यह बात कही मिडिया के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने कहा की जिले में 18, व्यक्तियों का स्वैब जाच रिपोर्ट निगेटिव आया है। लेकिन उनकी दूसरी रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की स्वस्थ होने की रिपोर्ट सार्वजानिक होगी।

जिले में एक सिपाही छुट्टी पर अपने गाव आया गया था जब वह ड्यूटी पर लौटा तब वहा जाच में संक्रमित पाया गया। इस पर डीएम ने बताया कि उसके परिवार और सम्पर्क में आये कुल 6, लोगो की जांच रिपोर्ट भेजी गयी है। जाच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावे 20 और लोगो की जांच सैम्पल भेजा गया है, जिनका एक रिपोर्ट निगेटिव आया है, कही कोई चुक न रहे इसलिए पुनः जाच के लिए भेजा गया है, इन 26 जाच रिपोर्ट पर प्रसाशन की निगाहे टिकी है, इनमे से संक्रमण का रिपोर्ट निगेटिव मिलता है।

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

बक्सर : डुमराव अनुमंडल सिकरौल पुलिस ने बीते दिनों चोरी के बाइक के साथ एक युवक विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह दिनारा थाना मिल्की गांव का रहने वाला बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया की बाराढ़ि गाव से बिजय प्रसाद यादव की बाइक घर 24,अप्रैल को चोरी होगयी थी, जिसकी स्थानीय ठाणे में प्राथमिकी दर्ज करा दी, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बाइक की तलाश में जुट गयी थी, कोरोना महामारी को लेकर सिकरौल पुलिस गोपपुर गाव के पास चेकपोस्ट पर विशाल कुमार को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया, सिकरौल पुलिस को यह दूसरी बार सफलता मिली है, की बाइक और मोबाईल के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया था।

फासी के फंदे पर लटका मिला कामगार का शव

बक्सर : डुमराव पुलिस ने बुधवार की सुबह नगर के टेड़ी बाजार से एक 35, वर्षीय युवक का शव बरामद किया है, बताया जाता है, की उक्त युवक मंगलवार की रात में खाना खाकर सोने चला गया, सुबह में देर तक दरवाजा नही खुला, तब आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुचकर देखा की युवक फासी के फंदे पर झूलता मिला, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया, स्थानीय लोगो के अनुसार बल्लीकुमार 35, वर्ष डुमराव टेढ़ी बाजार में किराये के मकान में रहता था, नगर में गोलगप्पे बनाकर बेचता था, स्थानीय लोगो ने बताया की बल्ली कुमार नगर के शिवजी कुम्हार के घर में किराये पर काफी दिनों से रह रहा था, कुछ दिनों से वह आर्थिक तंगी से परेसान था, पुलिस मामले की जाच में जुट गयी है,की यह घटना आत्महत्या है, या हत्या की गयी है।

लॉकडाउन के उलंघन के मामले में तीन दुकानदारों पर प्राथमिकी

बक्सर : लॉकडाउन का उलंघन करने वाले तीन दुकानदारों पर प्रसाशन ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। सदर सीओ सतेन्द्र कुमार ने मंगलवार की देर शाम नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीओ के अनुसार सोमवार को लॉकडाउन का जायजा लेने नगर में निकले थे, इस दौरान रामरेखा घाट चूड़ी मार्केट में श्रृंगार, परचून की दुकाने खुली पाई गई। वही नाइ बाजार में एक ट्रेलर की दुकान खुला हुआ मिला। इस दौरान शहर में बेवजह बाइक लेकर घुमने वाले लोगो की चेकिंग कर प्रसाशन 21, हजार 500, रूपये का जुरमाना वसूला गया, लाक डाउन के निर्देशों का पालन नही करने वाले दुकान खोलेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी करवाई किया जायेगा।

शेषनाथ पांडेय