6 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

ई-किसान भवन का हुआ उद्घाटन

सारण : छपरा जिला के अमनौर प्रखंड में स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने ई-किसान भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं के लिए अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। सभी कार्यों का निपटारा इस भवन से किया जाएगा। वही इस अवसर पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी जय प्रकाश सेन, कृषि समन्वयक प्रमोद कुमार सिंह, पप्पू यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजद पंकज सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, अखिलेश सिंह सहित स्थानीय किसान इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

चाय दुकान में लगी आग देवर, भाभी झुलसे

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार के समीप चाय दुकान में अचानक आग लगने से देवर और भाभी झुलस गए। वहीं घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण सिंह के सहयोग से देवर को मांझी पीएसी तथा भाभी को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

swatva

दिल्ली-छपरा जनसाधारण अब चलेगी 3 फेरे

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस मंडल ने होली को लेकर दिल्ली छपरा जनसाधारण सप्ताहिक विशेष 3  फेरे चलेगी। इसकी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या  05102 दिल्ली से 18 और 25 मार्च तथा 1 अप्रैल को खुलेगी जो दिल्ली से दिन में 20:00 बजे प्रस्थान करेगी। बरेली, लखनऊ, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया के रास्ते छपरा पहुंचेगी तथा वही फिर छपरा से 17,24 और 31 मार्च को शाम 40:00 बजे प्रस्थान करेगी। जो बलिया, मऊ, शाहगंज, लखनऊ होते हुए दिन में 120:30 पर दिल्ली पहुंचेगी।

चाकू मार किया घायल

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के खाकी मटिया बाजार के पास आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक हुरहरा गांव निवासी है। इस घटना की प्राथमिकी जनक देव सिंह ने दर्ज कराई है। बाजार से घर लौटने के क्रम में रास्ते पर मोटरसाइकिल लगा कर अर्जुन सिंह, केशव सिंह और कृष्णा सिंह शराब पी रहे थे जब पीड़ित सामने से गुजरा तो किसी बात को ले उनमें बहस हो गई जिसमें चाकू चली। घायल का इलाज छपरा सदर अस्पताल में  कराया गया।

चोरो ने उड़ाई नगदी व ज़ेवर

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र के खुदाई बाग निवासी इसरार अहमद सिद्दीकी के घर चोरों ने नगद समेत लाखों का गहना व कीमती सामानों का सफाया कर दिया। गृह स्वामी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां गया था। इसी बीच चोरों को यह भनक मिल गई कि घर में कोई नहीं है और उनके लिए हाथ साफ करना आसान हो गया। वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

डीजीपी व प्रधान सचिव ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया दौरा

सारण : बिहार सरकार के सामान्य शाखा एवं निबंधन तथा उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव तथा डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आज छपरा पहुंचे। यहां उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के वरीष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधान सचिव ने प्रमंडल स्तर पर विभागीय समीक्षा भी की। इसमें छपरा, सिवान और गोपालगंज के वरिय अधिकारियों ने उनके साथ बैठक में भाग लिया। इस दौरान प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने तीनों जिले के अधिकारियों को विभागीय कामकाज की प्रगति को लेकर आवश्यक निर्देश दिये। प्रधान सचिव ने कहा कि प्रा​थमिकता के आधार पर सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को तय समयसीमा में हर हाल में पूरा करें। कोताही बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

छात्रसंघ ने वीवी के खिलफ दिया धरना

सारण : छपरा विश्विद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार, वित्तीय अनिमियता एवं  छात्रसंघ नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डलवाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शहर के नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। धरना को सम्बोधित करते हुए विभाग संयोजक रवि पांडेय ने कहा कि वीवी में बैठे भ्रष्टाचारियों की जाँच करवा कर उन पर अविलम्ब कारवाई किया जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद् इन सफेदपोशो को बेनकाब करने का काम करेगी। वही वीवी छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि कुलपति और प्रति कुलपति को छात्रसंघ नेताओं से मिलने का समय नही है। लेकिन राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चाय की चुस्की लेने का समय है। धरना समाप्ति के बाद अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम कुलाधिपति महोदय को मांगपत्र सौंपा जिसमे विश्वविद्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता, और छात्र एव छात्रनेताओं के प्रति वीवी प्रशासन के तानाशाही रवैया करने वाले पदाधिकारियों की जांच करा कर उनपर अविलम्ब कारवाई करने और छात्र नेताओं पर किये गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने किया।

मौके पर सीनेट सदस्य अखिलेश मांझी वीवी संयोजक आकाश कुमार, नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका सिंह, SFD प्रमुख सनी सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अपराजिता सिंह, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, नगर सहमंत्री प्रकाश राज, सुबोध शर्मा, जिला SFD प्रमुख सन्नी सिंह, कार्यालय सह मंत्री कुमार सौरभ, दिवाकर सिंह, राजा बाबू, गुलशन कुमार, प्रकाश बादल, प्रीत कुमार सिंह, रविशंकर चौबे, विष्णु शरण तिवारी, पलक प्रतीक, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

13 मार्च से प्रारंभ होगी अंत्योदय एक्सप्रेस

सारण : छपरा बनारस मंडल से छपरा होकर दरभंगा को जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा बनारसी इंटरसिटी ट्रेन 13 मार्च से प्रारंभ होगी। इसकी जानकारी बनारस मंडल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी उन्होंने बताया कि दरभंगा से 80:55 से खुलकर 10:00 बजे मुजफ्फरपुर हाजीपुर छपरा होते हुए सुबह 60:45 पर बनारस पहुंचेगी तथा उसी दिन 90:12  बजे खुलकर दरभंगा 80:35 पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का विधिवत उद्घाटन राज्य रेल मंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा झंडी दिखाकर किया जाएगा।

विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता

सारण : छपरा क्षेत्र का विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जहॉ भी सड़क निर्माण अभी बाकी है उन सभी का चरणबद्ध तरीके से शीघ्र ही निर्माण किया जायेगा। सभी जर्जर सड़कों पर मेरी नजर है और बहुतों का निर्माण शुरू भी हो चुका है। उक्त बाते छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा।  स्थानीय लोगों ने विभिन्न समस्याओं को विधायक के सामने रखा। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि जो भी समस्याओं को स्थानीय लोगो ने बताया है उसका निवारण यथाशीघ्र कर दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता अनुरंजन कुमार, केदार सिंह, अनिल दास, देव कुमार, लालू सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को मारा धक्का

सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को धक्का मर दिया। बोलेरो चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा वहीं घायल देवरिया गांव निवासियों उमाशंकर शाह का पुत्र राहुल कुमार गुप्ता बताया जाता है। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जाहा ईलाज चल रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here