हत्या के दस वर्ष बाद भी नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के सांढ पंचायत स्थित पच्मबा गोसाई बिगहा में दस वर्ष पूर्व 50 वर्षीय ब्रह्मदेव भारती की हत्या खेत पटवन के विवाद के बाद पिट-पीट कर दिया गया था। जिसके बाद सिरदला थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ था।
शुक्रवार को पीड़ित विधवा महिला मेनका देवी ने सिरदला थाना में आकर बताया कि बुधवार को हत्या आरोपी धुरवदेव भारती, सकलदेव भारती, लालदेव भारती ने गांव पहुंचकर मेनका देवी, पुत्र सोनू कुमार को पुनः हत्या करने की धमकी दी है। जिसके बाद भयभीत होकर स्वजनों ने पुनः हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
दरगाह की भूमि पर बोरिंग कराने से अल्पसंख्यकों में रोष
नवादा : जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवा पूर्वी पंचायत वार्ड नम्बर 08 के उप मुखिया धर्मेन्द्र कुमार द्वारा दरगाह की भूमि पर नल जल का बोरिंग कराने से अल्पसंख्यकों में रोष देखा जा रहा है। इस बावत मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ उक्त स्थल से बोरिंग हटाकर अन्यत्र कराने का अनुरोध किया है।
मो शाजिद, मो आविद, मो मिस्टर,मो इम्तेयाज, मो कलीम आदि का आरोप है कि दरगाह काफी पुराना है जहां प्रतिवर्ष उर्स का आयोजन होता आ रहा है। उर्स में दूर-दूर से लोगों का आना होता है जिससे जमीन काफी कम पड़ जाती है। नल-जल का बोरिंग कराने से जगह का और अभाव हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों का आवागमन बढने से दरगाह की पवित्रता नष्ट होगी। ऐसे में कभी भी साम्प्रदायिक तनाव कायम हो सकता है।
संबंधितों का आरोप है कि आम तौर पर बोरिंग 400 फीट होना चाहिए लेकिन मात्र 100 फीट बोरिंग करा कर्तव्य की इतिश्री कर ली गयी है। इससे बोरिंग कारगर हो भी सकेगा इसमें संदेह है।
इस बावत रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि आवेदन की प्रतिलिपि प्राप्त हुआ है। बीडीओ से जांच कर प्रतिवेदन की मांग की है। प्रतिवेदन के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बाइक की डिक्की तोड़ चोरी की कोशिश कर रहा नाबालिग गिरफ्तार
नवादा : रजौली संगत मोड़ चांदनी चौक के पास गुरुवार की शाम बाइक की डिक्की में रखे एक लाख 5 हजार रुपए उड़ाने की कोशिश कर रहे 11 वर्षीय नाबालिग को आस-पास के लोगों ने पकड़ लिया।
नाबालिग को पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि बाइक की डिक्की से रुपए उड़ाने की कोशिश करने वाले उक्त नाबालिग की हरकतों पर पहले तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ। लेकिन हल्ला-हंगामा होने के बाद आसपास के लोगों ने जब नाबालिग को बुलाकर पूछा तो नाबालिग रुपए चोरी करने की घटना से साफ इंकार कर दिया।
पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उक्त नाबालिक द्वारा रुपये उड़ाने का प्रयास कैमरे में साफ नजर आ गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुनः उक्त नाबालिग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए नाबालिग ने अपना नाम राजा बाबू प्रधान बताया है। वह उड़ीसा राज्य के दसमनिया गांव निवासी विष्णु प्रधान का बेटा है।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त नाबालिग सिरदला थाना क्षेत्र के भट्ठबिगहा गांव निवासी परशुराम चौधरी का बेटा राजा कुमार की बाइक की डिक्की से रुपए चोरी करने की कोशिश कर रहा था।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि रुपए उड़ाने का प्रयास किए जाने के मामले में आवेदन दिया गया है। पकड़े गए नाबालिग को गया स्थित रिमांड होम भेजा जाएगा।
विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के डीह रजौली निवासी बालमुकुंद पांडेय के पुत्र बीकू पांडेय की मौत बिजली के करंट से हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बिकू पांडेय घरों में बिजली वायरिंग का काम किया करता था।
मृतक रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मारण पंचायत अंतर्गत भंडरा गांव में नवनिर्मित भवन में वायरिंग का कार्य कर रहा था।इसी बीच बिजली प्रवाहित तार के स्पर्श में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया। झुलसे हुए युवक को सहयोगी मुन्ना पंडित के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि युवक की मौत अनुमंडल अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही हो चुकी थी। थानाध्यक्ष सह स्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि अभी तक घटना के संबंध में किसी के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है।
अज्ञात चोरों ने की नारदीगंज से ट्रैक्टर की चोरी
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में बीते रात दलेलपुर निवासी राजु यादव के ट्रैक्टर स्वराज बी आर 21GA/7003 अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर लेकर राजु यादव के घर के पास से ले भागा ।
अहले सुबह परिजन सो कर जागे तब देखा घर के पास ही लगा ट्रैक्टर गायब है। पीड़ित राजु यादव की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई अवाक रह गए। मेहनत कर 2017 मॉडल ट्रैकटर उन्होंने खरीदा था। जिससे परिवार का भरन पोषण कर रहे थे।
ट्रैक्टर गायब होने की घटना सुन पास पड़ोस के लोग पहुंचने पर दलेलपुर गांव के दर्जनों लोगों ने नारदीगंज पुलिस की पेट्रोलिंग पर अंगुली उठाई है।
पीड़ित राजू यादव ने अहले सुबह नारदीगंज पुलिस को चोरी की शिकायत की है। थाना ध्यक्ष मोहन कुमार ने मामले की जांच आरंभ की है।
पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
नवादा : जिले के रजौली प्रखंड अंधरवारी पंचायत के सलेमपुर गांव का एक पुराना ऐतिहासिक पोखर है। जिसका खाता संख्या 408 प्लॉट संख्या 1708 रकबा 3 एकड़ है जिससे किसानों को 500 एकड़ जमीन का पटवन होता है। जो दबंग ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया।
पोखर का वर्तमान में लघु सिंचाई विभाग से खुदाई हो रहा है परंतु ठेकेदार द्वारा बिना अतिक्रमण हटाए खुदाई कर रहे रहा है ।और पोखर के अंदर की मीट्टी दे कर नया भिंड बनाया जा रहा है।
ठेकेदार द्वारा एक अतिक्रमण कारी को ही मुंशी बना दिया है। जो अपने मतलब के कार्य करवा रहे हैं अपने घर के पास खूब चौड़ा भिंड बना रहा है। जो भविष्य में पुनः पोखर के भींड को अतिक्रमण कर सके जिससे ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है। उग्र सैकड़ों ग्रामीणों ने अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु अंचलाधिकारी एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
उत्पाद पुलिस ने शराब के ठिकानों पर की छापामारी
नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शराब के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने चक्रडीह व राजा बिगहा गांव स्थित अनुसूचित जाति टोला में छापेमारी की गई। इसके साथ ही 2 कार्टन विदेशी शराब व 6 कार्टन केन बीयर बरामद किया गया। अंधेरा का फायदा उठाकर धंधेबाज भागने में सफल रहा। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी चक्रडीह व राजा बिगहा गांव के अनुसूचित जाति टोला में शराब की बिक्री हो रही है।
सूचना मिलने के बाद सबसे पहले चक्रडीह गांव में विजय यादव के गौशाला में छापेमारी की गई। साथ ही इंप्रेरियर ब्लू ब्रांड का 2 कार्टन में 17.640 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इसके बाद राजा बिगहा गांव स्थित अनुसूचित जाति टोला में छापेमारी की गई। इसके साथ ही खलिहान में पुआल के बीच छिपाकर रखा गया किग फिसर ब्रांड का 6 कार्टन में 72 लीटर केन बीयर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है। धंधेबाजों की जानकारी मिलते ही उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। छापेमारी टीम में एएसआइ बिनोद कुमार प्रसाद, सुरेश कुमार सिंह, उत्पाद जवान सुनील कुमार, बिनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत सैप व होमगार्ड शामिल थे।
बीयर के साथ कारोबारी गिरफ्तार
नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीर बीघा से भारी मात्रा में बीयर के साथ एक कारोबारी दीपक कुमार को गिरफ़्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
बता दें इसके पूर्व भी उक्त गांव में शराब कारोबार का पर्दाफाश होने के साथ भारी मात्रा में शराब बरामदगी होने के बावजूद कारोबारी अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं । ऐसे में शराब बंदी जिले में सफल नहीं हो पा रहा है।
आधुनिक युग में गुजरे जमाने की होली मनाने की परंपरा हुई विलुप्त
नवादा : आज के आधुनिक युग में गुजरे जमाने की होली मनाने की पुरानी परंपरा विलुप्त होती दिख रही है। दो दशक पूर्व फागुन माह प्रवेश करते ही लोग होली त्योहार की तैयारी में जुट जाते थे। लोगों में त्योहार को लेकर काफी उत्साह रहता था। लेकिन आज के दौर में गुजरे जमाने की होली मनाने की परंपरा लगभग समाप्त हो चुकी है।
बुजुर्गों ने बताया कि आज से करीब दो दशक पूर्व फागुन माह प्रवेश करते ही होली की तैयारी शुरू हो जाती थी। लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह दिखता था। पुरानी संस्कृति के अनुसार शाम ढलते ही होली गीत गाने वालों की टोली जुटती थी। देर रात तक गीत गाने का दौर चलता रहता था। देवी-देवताओं पर आधारित होली गीत गाए जाते थे। होली की गीतों से पूरा गांव गुंजायमान रहता था। इसमें बुजुर्ग, युवा व बच्चे एक साथ बैठते थे।
यहां तक कि एक परिवार के लोग साथ में होली गीत गाते थे। इस दौरान महिलाएं भी गीत सुनने के लिए पहुंचती थीं। अभी भी ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर परंपरागत गीत की धुन सुनाई पड़ती है। आज के दौर में ज्यादातर ध्वनि विस्तारक यंत्र से होली गीत सुनाई पड़ती है। गीत के बोल में अश्लीलता झलकती है। यहां तक की अभी की होली गीत अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुना नहीं जा सकता है। खासकर महिलाओं को अभी की होली गीतों से शर्मसार होना पड़ रहा है। इससे होली की पुरानी परंपरा समाप्त होने के कगार पर है।
एक माह पूर्व से होलिका दहन की होती थी तैयारी
बुजुर्गों ने बताया कि होलिका दहन के बाद हिदू रीति-रिवाज के अनुसार नये साल का आगाज होता था। गुजरे जमाने में गांव के एक स्थान पर होलिका दहन किया जाता था। इसके लिए करीब एक माह पूर्व से तैयारी की जाती थी। शाम होते ही ढोल-बाजे के साथ युवाओं की टोली निकलती थी। और लोगों के घर पहुंचकर होली गीत गाते थे। इसके साथ ही गोइठा, लकड़ी का संग्रह किया जाता था। होलिका दहन के दिन बुजुर्ग, युवा, बच्चे व महिलाओं की भीड़ जुटती थी। और देवी-देवताओं का सुमिरन कर ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ होलिका दहन किया जाता था। सुबह होने के बाद लोग होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर राख की टिक लगाते थे। इसके साथ ही होली खेलने का दौर शुरू होता था। लेकिन आज एक ही गांव में दर्जनों जगह होलिका दहन किया जाता है।
आपसी भाईचारे के साथ मनाई जाती थी होली
बुजुर्गों ने बताया कि दो दशक पूर्व होली के अवसर पर बाहर रहने वाले लोग अपने घर पहुंच जाते थे। और अपने परिवार के साथ मिलकर होली पर्व मनाते थे। इसके साथ ही पुआ, पूड़ी, खीर समेत विभिन्न व्यंजन बनाया जाता था। पूरे परिवार एक जगह बैठकर खाते थे। साथ ही लोग एक दूसरे के घर पहुंचते थे। बुजुर्गों के पैर पर अबीर लगाकर आशीर्वाद लेते थे। एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पर्व की बधाई भी देते थे। उस वक्त लोगों के बीच आपसी भाईचारा दिखता था। आज के दौर में होली पर्व पर लोग आपसी दुश्मनी का बदला लेने में जुटे हैं। जिसके कारण सभ्य लोग घर से बाहर भी निकलना नहीं चाहते हैं। और लोगों के बीच आपसी भाईचारा समाप्त होता दिख रहा है।
सुरक्षा के बीच मनाई जाती है होली
बुजुर्गों ने बताया कि दो दशक पूर्व होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाई जाती थी। लोग एक-दूसरे के घर पहुंचकर अबीर-गुलाल लगाकर पर्व की बधाई देते थे। और आपस में कोई मारपीट व झगड़ा नहीं होता था। इसके लिए कोई बैठक तक नहीं होती थी।
आज के दौर में होली पर्व पर पंद्रह दिनों से पूर्व से शांति समिति की बैठक होती है। और प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आदेश जारी किया जाता है। इसके साथ ही पर्व के दिन गली-मोहल्लों में पुलिस जवान को तैनात किया जाता है।
कहते हैं बुजुर्ग
होली ने केवल रंगों का त्योहार है। बल्कि सामाजिक सद्भावना का पर्व है। पहले की होली काफी मनमोहक होती थी। फागुन महीना शुरू होते ही होली गीतों के माध्यम से देवी-देवताओं का सुमिरन किया जाता था। लेकिन अब होली ने अश्लीलता का रूप ले लिया है। पुरानी परंपरा व उन दिनों की बात ही समाप्त हो गई है। इसके साथ ही आपसी भाईचारा भी समाप्त हो चुका है, राजेंद प्रसाद,पुरानी कचहरी रोड नवादा।
– बदलते परिवेश में पुरानी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है। आज फूहड़ गीत लोगों के सामने परोसे जा रहे हैं। इससे मारपीट की घटनाएं बढ़ गई है। सभ्य परिवार के लोग होली खेलने से परहेज करने लगे हैं। अब होली पर्व का महत्व ही समाप्त हो चुका है। आज के दौर में पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया जाता है, भोला सिंह राही, न्यू एरिया नवादा।
दो दशक पूर्व फागुन माह प्रवेश करते ही होली की पारंपरिक गीतों का दौर शुरू हो जाता था। शाम ढलते ही बुजुर्ग, युवा व बच्चों की टोली जुट जाती थी। और लोग ढोल, नगाड़ा, झाल के साथ होली की पारंपरिक गीत गाते थे। यह सिलसिला एक महीने तक चलता रहता था। जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल होते थे। लेकिन आज अश्लील गीतों का दौर शुरू हो गया है। और पारंपरिक गीत समाप्त हो चुका है। पहले की अपेक्षा अब लोग अपने परिवार में सिमट चुके हैं, किशोरी सिंह, न्यू एरिया नवादा।
करीब दो दशक पूर्व फागुन माह में मोहल्लों में पारंपरिक होली गीत की शोर होने लगती थी। जो अपनी संस्कृति का अहसास कराता था। लेकिन आज ध्वनि विस्तारक यंत्र पर होली गीत बजाये जाते हैं। इन गीतों की धुन में अश्लीलता भरा रहता है। खासकर समाज की महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है। पहले होली पर्व पर लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई देते थे। और बुजुर्गों का पैर छुकर आशीर्वाद लेते थे, प्रो.बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह, रामनगर नवादा।
90 बोतल बीयर के साथ वाहन जब्त
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात नेमदारगंज बाजार से 90 बोतल बियर लदे पिकअप वाहन को जब्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गश्त गश्ती के क्रम में गोविन्दपुर की ओर से आ रही पिकअप वाहन नम्बर बी आर 02 ई 4542 पर नजर पङते ही पुलिस वाहन देख चालक अपनी वाहन को बाजार की गली में लेकर चल दिया । जबतक पुलिस पहुंच पाती चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा ।
जांच के क्रम में कार्टन में रखे 90, बोतल बियर बरामद होते ही वाहन को जब्त कर लिया गया। वाहन नम्बर की सत्यता व नाम पता के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है। फिलहाल अज्ञात वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।