Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

6 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

पुलिस के सामने शराब तस्करों ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मधुबनी : हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुर्राही गांव में पुलिस की मौजूदगी में शराब तस्कर व ग्रामीणों में हिंसक झड़प हो गई। इससे पूर्व विशौल गांव में पुलिस की मौजूदगी में हिंसक झड़प की घटना हुई थी।

मामला क्षेत्र के हुर्राही गांव का है। जहां शराब तस्करों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडे से दौड़ा दौड़ाकर पीटा। इसमें आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। घायलों की पहचान हुर्राही के ही ब्रह्मदेव सिंह, मुकेश कुमार मंडल, राजीव कुमार मंडल, नवीन कुमार मंडल, प्रदीप सिंह, कुंदन कुमार के रुप में हुई है। घटना को लेकर गांव में तनाव है। पुलिस हुर्राही चौक पर कैम्प कर रही है। बताया जाता है कि हुर्राही गांव में लगातार कई माह से शराब तस्करी की शिकायत पुलिस से की जा रही थी।

स्थानीय अरुण यादव, राजकुमार मंडल व प्रदीप सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि आज हुर्राही चौक से तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे थे। इसका पीछा करके ग्रामीणों ने कान्हरपट्टी के पास खरंजा वाले रास्ते मे तस्करों को पकड़ लिया।

मगर, शराब तस्कर बड़ी संख्या में थे। तस्करों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया और भाग गए। इस मौके से एक बोरी शराब भी ग्रामीणों ने जब्त कर पुलिस के हवाले कर दी। उसके बाद जब ग्रामीण और पुलिस शराब लेकर हुर्राही चौक पर पहुंचे तो वहां पहले से दर्जनों की संख्या में मौजूद तस्करों ने पुलिस की मौजूदगी में ही ग्रामीणों पर लाठी और बांस से हमला कर दिया। इसमें आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, थाना के एसआइ धनंजय सिंह ने बीच बचाव कर तत्काल हंगामा शांत करा दिया।

वहीं स्थानीय लोगों ने तनाव बढ़ते देख एसडीपीओ और एसपी को सूचना दी, उसके बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।

उन्होंने बताया कि हुर्राही चौक पर एक गुमटी का विवाद चल रहा है। इसको लेकर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस घटना की जांचकर दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला लोक शिकायत निवारण में सुनवाई के बाद राशि हुई वापस

मधुबनी : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधुबनी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी के द्वारा परिवादी के शिकायत का निवारण करते हुए उनके खाते में राशि जमा हो चुकी है।

परिवादी अरुण कुमार झा, वार्ड नं 08, गंगासागर चौक, मधुबनी रहिका के द्वारा आवेदन के माध्यम से एटीएम. का क्लोन बनाकर खाते से मो. 30,000 रु0 की अवैध निकासी किये जाने को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण में परिवाद दायर किया गया।

तत्पश्चात जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सुनवाई करते हुए बैंक को अवैध राशि के निकासी को लेकर कारवाई करने का निदेश दिया गया। बैंक के द्वारा उक्त परिवादी के खाते में राशि को जमा करा दी गयी।

भूमि हस्तांतरण मामले में डीएम ने निदेशक को लिखा पत्र

मधुबनी : जयनगर-वर्दीवास रेल परियोजना के लिए जयनगर मौजा अंतर्गत 0.2920 एकड़ जमीन हस्तांतरित की जानी है, मगर इसके लिए एनओसी नहीं मिलने से उक्त जमीन जयनगर-वर्दीवास रेल परियोजना को हस्तांतरित नहीं हो पा रही है। मधुबनी जिला पदाधिकारी डॉ० निलेश रामचंद्र देवरे ने कृषि उत्पादन बाजार समिति, बिहार के निदेशक को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि उक्त जमीन का अनापत्ति प्रमाणपत्र शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।

गौरतलब है कि अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर ने अगस्त 2018 में ही डीएम को भेजी गई रिपोर्ट में जयनगर-वर्दीवास रेल परियोजना में अलाइमेंट के अंतर्गत पड़ने वाली बिहार सरकार की भूमि का हस्तांतरण संबंधी प्रस्ताव दिया था।

इसमें उल्लेख किया गया था कि मधुबनी जिले के जयनगर अंचल अंतर्गत मौजा-उसराही देवधा का रकवा-1.019 एकड़ एवं मौजा-जयनगर का रकवा-0.5164 एकड़ भूमि का प्रस्ताव में मौजा-जयनगर के खेसरा संख्या-454, रकवा-0.2920 एकड़ भूमि कृषि उत्पादन बाजार समिति, जयनगर के बाउंड्री के अंदर है।

इस कारण रेल परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई थी। लेकिन, अब तक एनओसी उपलब्ध नहीं कराया गया है।

श्रम अधिकार दिवस पर उप-विकास आयुक्त ने श्रमिको को कहा कराए निबंधन

मधुबनी : उप-विकास आयुक्त, अजय कुमार सिंह के द्वारा शुक्रवार को नगर भवन, मधुबनी में श्रम संसाधन विभाग, श्रम अधीक्षक, कार्यक्रम के तत्वावधान में श्रम अधिकार दिवस-2020 कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त, नीरज नयन, श्रम अधीक्षक, मधुबनी, जगन्नाथ पासवान, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, जयनगर, विष्णुधर शर्मा, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, राजनगर, सरफराज अहमद खान, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, मधेपुर, अशोक कुमार, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, खुटौना, प्रदीप सिंह, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, झंझारपुर, दुर्गेश कुमार झा, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, मधवापुर, प्रकाश कुमार, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, बेनीपट्टी, मनोज कुमार दास, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, बासोपट्टी, श्री श्याम कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं काफी संख्या में पंजीकृत श्रमिकगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, अजय कुमार सिंह के द्वारा श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत विभिन्न अधिनियमों एवं योजनाओं की जानकारी उपस्थित श्रमिकों एवं अन्य लोगों को दी गयी। जिसमें बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं सामाजिक सुरक्षा योजना-2011, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2018 एवं संशोधित नियमावली-2011, बिहार भवन एवं अन्य सन्न्र्मिाण कर्मकार कल्याण योजना, दुकान एवं प्रतिष्ठानों का ऑनलाईन निबंधन प्रक्रिया, बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम-1986 संशोधित 2016 तथा बंधुआ मजदूर पुनर्वास केन्द्रीय योजना 2015 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

बिहार राज्य में निर्माण कार्य में भवन निर्माण कार्य एवं सड़क निर्माण कार्य में संलग्न अकुशल कोटि के कामगार, राजमिस्त्री, राजमिस्त्री का हेल्पर, बढ़ई, लोहार, पेंटर, भवन में बिजली एवं संलग्न कार्य करने वाले इलेक्ट्रिशियन, भवन एवं फर्श/फ्लोर टाईल्स का कार्य करने वाले मिस्त्री तथा उसके सहायक, सेंट्रिंग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले, गेट ग्रिल एवं वेल्डिंग का कार्य करने वाले, कंक्रीट मिश्रण करनेवाले, महिला कामगार जो सीमेंट, गारा मिक्स ढ़ोने का कार्य करती है, रोलर चालक, सड़क पुल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर, रेलवे, टेलीफोन, हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे अकुशल अस्थायी कामगार, मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को निर्माण श्रमिक बोर्ड से आच्छादित किया गया है।

उप-विकास आयुक्त, मधुबनी के द्वारा सभी उपस्थित श्रमिकों से अपने-अपने क्षेत्र के अन्य श्रमिकों का अधिकाधिक संख्या में निबंधन जिला स्तर पर श्रम अधीक्षक एवं प्रखंड स्तर पर श्रम प्रवर्तन  पदाधिकारी से कराने का निदेश दिया गया। ताकि सभी श्रमिकगण अधिक-से-अधिक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें।

भारतीय मित्र पार्टी ने आरएसएस पर बोला हमला

मधुबनी : केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रहे भरतोय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने इस बार आरएसएस पर बोला जोरदार हमला, कहा इस देश मे क्या एक संगठन देश से बड़ा हो गया है?

उन्हीने कहा कि पिछले प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा था कि आरएसएस एक जाति विशेष की संगठन है। इसके बाद कुछ लोग सोशल मीडिया कब माध्यम से प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि देश मे हिन्दुओं को बांटने की बात कर रहा है भारतिय मित्र पार्टी। पर ऐसा कुछ भी नही है। उल्टा हमें कुछ धमकियां ओर अपशब्द एवं अभ्र्द बात भी सुनने और देखने को मिली। उन्हीने कहा कि भारतीय मित्र पार्टी देश मे एकता और अखंडता की बात करती है, ओर हमारा मानना है कि ये देश हम सभी का है।

उन्होंने देश की जनता और आरएसएस से सवाल पूछा कि देश का महामहिम राष्ट्रपति जी आरएसएस के बड़े नेता के पाव छूकर आशीर्वाद लेते हैं, क्या ये देश का अपमान नही है? ये कहाँ तक जायज है की जो व्यक्ति इस देश का सबसे ऊपर पद पर है, ओर वो इस तरह का कार्य कर पूरे देश को आरएसएस के चरणों मे झुका दिया है। उन्होंने कहा की क्या इस देश के महामहिम राष्ट्रपति दलित समाज से आते हैं तो उनको फॉरवर्ड समाज के आरएसएस के पदेन सदस्य के पॉव छूना पड़ा। क्या अगर कोई फॉरवर्ड कास्ट का ब्राह्मण होता तो वो भी पॉव छूता क्या?

तो क्या वो सिर्फ दलित समाज का है इसलिए उसको ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा? ये मेरा सवाल उनलोगों से है, जो मुझपर सवाल खड़ा किये थे और आरएसएस के लोगों से है। इस मौके पर रामजतन महतो, बीना देवी महतो एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद थे।

ट्रक से भारी मात्र में शराब बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

मधुबनी : उत्पाद विभाग को एकबार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई। गुप्त सूचना के अधर पर पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्र में विदेशी शराब जब्त किया गया है। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया साथ ही ड्राइवर को भी अरेस्ट कर लिया गया। यह शराब डायरेक्ट हरियाणा से फुलपरास जा रही थी , जिसमें 500 कार्टून शराब थी । वही उत्पाद अधीक्षक ने अपनी पीठ थपथपाते हुए काफी गौरवांवित महसूस करते हुऐ मीडिया को बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ऐसे ऐसे करवाई करने के लिये पीछे नही हटती है।

विधायक के विकास के दावे हुए फेल

मधुबनी : बिस्फी के स्थानीय विधायक डॉ फैयाज अहमद के द्वारा सड़कों का जाल बिछाए जाने की बात हमेशा बताई जाती है, और दावा किया जाती है कि बिस्फी में सबसे अधिक सड़क स्वीकृत कर सड़कों का जाल बिछाया गया। लेकिन स्थानीय विधायक डॉक्टर फैयाज अहमद यह दावा कर रहीं हैं लेकिन कहीं ना कहीं अहमद का दावा फेल दिख रही है। क्षेत्र के कई गांवो में जगह सड़क जर्जर होने से आम लोगों को काफी कठिनाइया छेलना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना हैं कि विधायक जी के द्वारा केवल बोर्ट बैंक बनाया जाता हैं और उसी आधार पर कार्य भी कर रहें हैं। विधायक को न तो किसी जनताओं के परेशानी के मुद्दों से कोई मतलब हैं और न तो भर्स्टचारी, मनमानी से उनको केवल बोर्ट और कुर्शी से मतलब हैं। चुनाव नजदीक होते ही विधायक जी क्षेत्र में दिखने लगते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद अपने बिजनेश में लग जाते हैं। मीडिया के द्वारा बिकास के मुद्दों पर सवाल किया जाता हैं तो विधायक जी केवल शिक्षा सड़क और बिजली पर ही बात करते हैं लेकिन शिक्षा की हाल भी बद से बत्तर ही देखा जा रहा हैं और  बिजली की बिकास पर तो विधायक का कोई भूमिका और रौल ही नहीं बताई जाती हैं।

बिस्फी विधानसभा में कई सैंकड़ो सड़क हैं जहाँ से लोग खतरों से झेल रहे हैं। कई सड़कों का स्वीकृत हो चुकी हैं लेकिन सिर्फ शिल्यानाश पर कार्य चल रहीं हैं। पीएचसी और उच्च विद्यालय की हालत बत्तर हैं जिस पर कोई नजर नहीं। स्थानीय पदाधिकारी द्वारा अपनी मनमानी से अपने कार्य को अंजाम देते हैं उस पर कोई ध्यान नहीं हैं। प्रखण्ड मुख्यालय में जल जमाव से लोगो को परेशानी। कोकरवा चौक से जाने कोकरवा गांव में जाने वाली सड़क की हालत बत्तर. नूरचक नवटोली से जुड़ने वाली सड़क एवं नवटोली से भगौती जुड़ने वाली सड़क तथा नूरचक से सकराढ़ी जाने वाली सड़क. सिमरी से ककरौला को जाने वाली सड़क. बसबरिया से सतघड़ा जाने वाली सड़क. बलहा मैन सड़क से बलहा माठ टोल पर जाने वाली सड़क जहां बाढ़ के समय में लोगों को घर छोड़ कर सड़क किनारे गुजर वसर करना पड़ता हैं। विकास की बात तो धरातल पर नहीं बल्कि केवल सिर्फ हवा हवाई पर ही चल रही हैं। इस तरह के कार्यो से विधायक के प्रति नौजवानों में काफी आक्रोश हैं।

इंडो-नेपाल बोर्डर पर कोरोना वायरस को ले अलर्ट

मधुबनी : कोरोना वायरस ने भारत में पसरते पेर के बाद से इंडो-नेपाल बॉडर पर स्थित जयनगर में अस्पताल प्रबंधन अलर्ट पर है। इसके अतिरिक्त इंडोनेपाल बॉडर पर दोनो देश के सशस्त्र जवान भी अलर्ट पर है। जवान रूटिन चेकिंग के साथ अपने-अपने इलाके में अस्पतालों में कोरोना वायरस के संदिग्धों की भी टोह ले रहे है।हालांकि जयनगर में कोरोना वायरस का प्रकोप की फिलवक्त कोई रोगी नही मिली है। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डीएस डा.कुमार रोनित ने बताया कि कोरोना वायरस के रोगी की शिकायत नही मिली है। उन्होंने बताया कि उक्त वायरस के सम्भावित स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन अलर्ट है। इधर प्राईवेट नर्सिग होम के डा. आरपीसिंह व डा मुकेश महासेठ ने बताया कि कोरोना वायरस का एक भी रोगी नही आयी है। बता दें कि इंंडोनेपाल के खुले सीमा रास्ते भी कारोना वायरस के रोगियों के आने की सम्भावित स्थित के बावत एसएसबी भी नजर रख रही है। चिकित्सको के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित वायरस बताया जाता है। इसके लिए लोगो में जागरूकता की आवश्यकता है। ताकि चीन से आने वाले सीमावर्ती नेपाल के लोग वायरस से संदिग्ध रोगी में चिकित्सा के लिए बॉडर रास्ते दरभंगा,पटना आ सकते है।

सैकड़ों टन सरकारी खाद्यान्न लापरवाही से हो रहा बर्बाद : भाकपा

मधुबनी : जिला के अंतर्गत जयनगर में मालगाड़ी से गरीबों को व छात्रों को एमडीएम में मिलने वाला खाद्यान्न माल गोदाम पर उतारा जाता है, और संवेदक के द्वारा उक्त खाद्यान्न को विभिन्न प्रकारों के माल वाहनों से निकट के एफसीआई जयनगर के गोदाम में पहुचाया जाता है।

लेकिन 03 व 05 मार्च को ही माल गाड़ी आए खाद्यान्न 05 मार्च 2020 को रात्रि में वर्षा होने के कारण संवेदक के द्वारा पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्था नही रहने के कारण एवं रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण सरकार के द्वारा गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न सैकड़ों टन वर्षा की पानी से बर्वाद हो गया है।

इस संबंध में जानकारी देने के लिए एफसीआई प्रबंधक जयनगर से 06 मार्च को अपने मोबाईल नंबर  से 9801427247 से 9955997096 पर 09:23पूर्वाह्न को संपर्क कर उक्त खाद्यान्न बर्वाद होने के संबंध में जानकारी देने पर एफसीआई प्रबंधक ने कहे की खाद्यान्न बर्वाद हो गया तो हम क्या करे? यह कह कर मोबाईल बंद कर दिए।

ज्ञात हो की रेल प्रशासन व एफसीआई प्रबंधक के मिलिभगत से सरकारी व गरीबों एवं छात्रों को मिलने वाला खाद्यान्न के साथ उक्त प्रकार के बर्वादी बराबर होते आया है, और मालगाडी की अधिक समय तक उपयोग करने व स्थानीय संबंधित रेल प्रशासन के सहयोग से हजारों रुपया का रेलवे राजस्व का नुकसान पहचाते है। उक्त प्रकार के बराबर व खराब खाद्यान्न गरीबों व छात्रों को पुनः उक्त खाद्यान्न आपूर्ति किया जाता है, जिसके कारण विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोग के शिकार होते है।

इस बाबत भाकपा माले के जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने रेलवे पदाधिकारी महोदय, मधुबनी व मंडल रेल प्रबंधक महोदय, ईसीआर समस्तीपुर से आवेदन के माध्यम से किया गया शिकायत। स्थानीय रेल प्रशासन एफसीआई प्रबंधक और संबंधित संवेदक पर भूषण सिंह ने किया कार्यवाही की मांग।

सुमित राउत